HTET Admit Card 2017 – Haryana TET Call Letter 2017, Download HTET Hall Ticket @htetonline.com

HTET Admit Card 2017 – Haryana TET Call Letter 2017, Download HTET Hall Ticket

HTET Admit Card : HTET के लिए एडमिट कार्ड 15 दिसम्बर से डाउनलोड कर सकते है परीक्षार्थी।आधार कार्ड आईडी प्रूफ के रूप में जरुरी। 1 घंटे पहले entery जरुरी होगी ।

सभी HTET परीक्षार्थी ध्यान दें…
CONFIRMATION PAGE का मतलब है… जो PAGES आपको INTERNET वाले ने HTET FORM भरने के बाद दिये थे.. जिसमें एक CANDIDATE COPY और दूसरा CENTRE COPY था.. तो इस CENTRE COPY को आप निकलवा लें
जिस पर आपको वही फोटो लगानी है जो पहले से इस पर है जो कि ATTESTED नहीं करवानी….. और HTET CANDIDATE CONFIRMATION PAGE की उतनी ही COPY निकलवाए.. जितने HTET EXAM उसने देने हैं… क्योंकि जिस CANDIDATE ने एक से अधिक LEVEL में बैठना है..उसको NEXT DAY CONFIRMATION PAGE फिर से चाहिए ओर CONFIRMATION PAGE तो एक ही है.. CLEAR…
2ND SIMPLE सी बात है सभी को ADMIT CARD रंगीन निकलवाना है और ADMIT CARD पर SAME PHOTO लगाकर ATTESTED करवाना है… आधार कार्ड ले जाना मत भूलें…..

HTET Admit Card 2017 - Haryana TET Call Letter 2017, Download HTET Hall Ticket @htetonline.com

HTET Admit Card 2017 - Haryana TET Call Letter 2017, Download HTET Hall Ticket @htetonline.com

HTET Admit Card 2017 - Haryana TET Call Letter 2017, Download HTET Hall Ticket @htetonline.com

 

HTET Admit Card 2017 - Haryana TET Call Letter 2017, Download HTET Hall Ticket @htetonline.com

HTET December 2017 News Update

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसम्बर-2017 के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में कुछ ऐसे परीक्षार्थी पाए गए हैं जिनका एक आधार नम्बर विवरण अलग-अलग है व अलग-अलग आधार नम्बर विवरण समान है। इसके अतिरिक्त कुछ परीक्षार्थियों द्वारा एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन किए गए हैं। Information Bulletin HTET-2017 में निर्धारित विनियम अनुसार ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन किए गए हैं व अपना विवरण गलत दिया है, उनकी पात्रता/अभ्यर्थिता (Candidature) रद्द की जानी है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ बताया कि पात्रता/अभ्यर्थिता (Candidature) रद्द करने से पूर्व ऐसे परीक्षार्थी को सुनवाई का एक मौका बोर्ड द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in एवं www.htetonline.com पर उपलब्ध ऐसे परीक्षार्थियों की सूची में वर्णित परीक्षार्थी 07 दिसंबर, 2017 से 09 दिसंबर, 2017 तक सुबह 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सभी दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा सैल में गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 09 दिसंबर, 2017 उपरांत किसी परीक्षार्थी को कोई सुनवाई का मौका प्रदान नहीं किया जाएगा व Information Bulletin HTET-2017 में निर्धारित विनियम अनुसार ऐसे परीक्षार्थियों की अभ्यर्थिता (Candidature) रद्द कर दी जाएगी।

HTET DECEMBER 2017 : Fake Candidate List

 

How to Download HTET Admit Card 2017 for level 1,2 & 3 – htetonline.com

HTET Admit Card 2017 Download starts from 15 December 2017 - Download @htetonline.com

 

HTET DECEMBER – 2017 ….एग्जाम देने से पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बातें।

Step No .1
आधार कार्ड original साफ़ सुथरा अवश्य साथ लेकर जाये

Step No .2
दो रंगीन (Colours admit card) प्रवेश पत्र ले जाना है। ये दो तरह के है इस बार , जिसमे एक centre copy तथा दूसरी candidate copy होगी। दोनों पर Colour photo और photo पर date लगी हो। ध्यान रहे हर admit card को attested करवाना है । photo जहाँ भी लगाये हर बार वो ही फ़ोटो हो जो application form पर उसी date में लगाई थी

Step No 3.
confirmation page (ये color नही होगा )ये भी दो तरह के है , जिसमे एक candidate copy ( जो की एक ही होनी चाहिए चाहे लेवल कितने भी देने हो एक ही काम आएगी हर बार सम्भाल कर रखे ये आपको एग्जाम पूरा होने पर वापस मिल जायेगी ) और दूसरी centre copy दोनो पर फ़ोटो लगा कर ले जाए तथा signature और अँगूठे का निशान उनके सामने लगाना होगा। ध्यान रहे अगर किसी candidate ने तीनों level का exam देना है तो उसे 3 centre copy की आवश्यकता होगी मतलब हर लेवल में एक , इसलिए आवश्यकता अनुसार इसकी अतिरिक्त कॉपी करवाके रख ले , इसको attested करवाने की कोई आवश्यकता नही है।

Step No .4
Exam शुरू होने से 2 hours, 10 minit पहले पहुंचना है थोड़ी परेशानी होगी मगर धर्य रखे ये आपकी मेहनत को साकार रूप देने के लिए है। ताकि कोई फर्जी वयक्ति किसी का चाचा , फूफा मामा और फला व्यक्ति original candidate की जगह पर ना बैठ सके । इसलिए पुरे procedure में स्टेप बाई स्टेप हर व्यक्ति की जाँच होगी। इसलिए अनावश्यक सामान जैसे घड़ी , बेल्ट ,चैन, लॉकेट , सिक्के ,चाबी इतियादि ना ले जाये। अगर मोबाइल ले जाये तो अपनी रिस्क पर ले जाए क्योकि वो बाहर जमा करवा लेते है और अगर ऐसी व्यवस्था नही हुई तो आप इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे ये बात स्मरण रहें।

Step No.5
काला/नीला पैन (Black/Blue ball pen ) साथ ले जाने है .. पेंसिल अथवा अनावश्यक सामान न लें जाये, वरना सब बाहर रखना होगा।

Step No.6
हर एग्जाम रूम में दीवार घड़ी लगी हुई मिलेगी इसलिए बेफिक्र होकर धर्य से अपने समय का सही इस्तेमाल करे।

Step No. 7
घर से हल्का फुल्का नाश्ता करके चले या एग्जाम प्रकिया से पहले कुछ खा ले क्योंकि 5 घण्टे का लम्बा procedure है अगर शरीर को energy नही मिली तो लास्ट मोमेन्ट्स में दिमाग काम नही करेगा स्मरण रहे।

शुभकामनाएं।

 

HTET Result

Check HTET Result online

 

HTET Admit Card 2017 for level 1,2 & 3 – htetonline.com

Haryana TET Call Letter 2017 – Download HTET Roll No. 2017

Exam Name Haryana Teacher Eligibility Test
Organising Body BSEH, Bhiwani
Online Registration Date
  • Online application system to start: November 1
  • Last date for online application: November 10
  • Correction in particulars: November 11 and November 12

Extended to 13 November, 2017

Exam Dates
  1. Level 3 (PGT – Lecture): December 23 (3 pm to 5:30 pm)
  2. Level 2 (TGT Teacher – Class 6 to class 8): December 24 (10 am to 12:30 pm)
  3. Level – 1 (Primary Teacher – Classes 1 to 5): December 24
Admit Card Starts From 15 December 2017
Answer Key Will be available soon
HTET 2017 Official Website
http://htetonline.com
HTET 2017 Official Notification Download

 

HTET 2017 Latest News (Updated) :

As you know that HTET 2017 will be held on 23 & 24 December, 2017, Online Application for HTET DEC 2017 have already been filled which starts from first week of November, 2017. (Online Application started from 1 November, 2017).

There may be Live CCTV surveillance system in Examination venues and Board Control Room on turnkey basis for various Examinations conducted by the Board for HTET Exam. HBSE also had issued Tender/Bid Notice for HTET DEC 2017 Online Application, Data Processing, Bio-metric Attendance etc for this purpose.

The exam will be conducted in two days (one Shift in first day and two shifts in second day) and No of centres will be approximately 600.

HTET 2017 Important Dates –
Online Application : w.e.f. 01 November, 2017
Date of Exam : 23 & 24 December, 2017
HTET Exam 23.12.2017 : Two Shifts
HTET Exam 24.12.2017 : One Shift

All HTET aspirants are advised to prepare themselves perfectly and keep their Adhaar Card correct for online application.

Haryana GK - Haryana Samanya Gyan

HTET Previous Year Question Paper with answer key – HTET Question Paper

Click Here to Know More About HTET 2017 Exam Date, Eligibility, Syllabus & Exam Pattern – Haryana TET 2016-17 Apply Online

Read More Haryana gk, Haryana Samanya Gyan & Haryana Current Affairs

Haryana GK in Hindi

Haryana GK in English

Haryana Current Affairs

HSSC Mock Test & Question Paper

Leave a Reply