Haryana Current Affairs in Hindi pdf February 2018
haryana current affairs in hindi pdf are given below:-
haryana current affairs in hindi pdf february 2018 – New Haryana Current Affairs
हरियाणा में आम आदमी भी अब मंत्रियों की तरह मुख्यमंत्री से मिलकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा सके, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खास पहल शुरू की है। इस पहल में कोई भी व्यक्ति हरियाणा के किसी भी क्षेत्र में सुधार के लिए अपने सुझाव या राय सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकता है। इस खास पहल को क्या नाम दिया गया है – ‘एक और सुधार‘
- जाने माने कलाकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचारक रॉकी मित्तल को ‘एक और सुधार’ का परियोजना का निदेशक नियुक्त किया गया है।
- मित्तल ने बताया कि आम जनता तक पहुंच बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक और सुधार हेल्पलाइन भी शुरू कर दी है। अभी इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाना है। हेल्पलाइन और ईमेल पर कोई भी व्यक्ति हरियाणा की व्यवस्था में सुधार का सुझाव दे सकता है। सुझाव पसंद आने पर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे हरियाणा में उसे लागू करेंगे। सुझाव ईमेल करना आवश्यक है। ईमेल आईडी ekaursudhar.cm-hry@gov.in है।
हरियाणा का पहला साइबर क्राइम पुलिस थाना कहाँ शुरू हो गया है- गुड़गांव में
- हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल ‘हर समय’ पर गुड़गांव की लिस्ट में साइबर क्राइम पुलिस थाने का नाम जोड़ दिया गया है। अभी तक गुड़गांव पुलिस के बेड़े में 38 थाने थे। साइबर क्राइम पुलिस थाना गुड़गांव का 39वां थाना है। हालांकि अभी तक यहां कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
हरियाणा के किस साइकिलिस्ट ने देश की पहली व सबसे कठिन 1400 किलोमीटर की इंडो-नेपाल ट्रांस बॉर्डर राइड को तय समय में सफलतापूर्वक पूरा किया – हिसार के निशांत मेहता ने 108 घंटों में राइड पूरी की
अपने उपभोक्ताओं को क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन सा है – सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- फरीदाबाद, गुड़गांव एवं पलवल जिलों में शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भी अब अपने उपभोक्ताओं को क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे। यह जानकारी नाबार्ड के चेयरमैन डॉक्टर हर्ष कुमार भनवाला ने दी है।
- बैंक की मोबाइल एटीएम हर जिले में उपभोक्ताओं को चलते-फिरते बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी। भनवाला हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कृषि महाविद्यालय परिसर से गुरुग्राम के लिए पहली मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हरियाणा में 32वें सूरजकुंड इंटरनैशनल क्राफ्ट मेले का आयोजन कब किया गया – 2- 18 फरवरी 2018
सूरजकुंड मेले की कुछ खास बातें –
- थीम स्टेट – यूपी
- 38 साल से लटके रोडवेज परिवहन के एमओयू पर हस्ताक्षर
- हरियाणा के सीएम ने साल में 2 बार सूरजकुंड मेले के आयोजन की कही बात
- हरयाणवी रसोई में पर्यटकों को पहली बार हरियाणवी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
- अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम को अलग-अलग पृष्ठभूमि पर रंगोली बनाने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता में डायनेस्टी इंटरनैशनल विद्यालय के छात्रों ने बदलता हरियाणा, बढ़ता हरियाणा विषय पर सुंदर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं को दर्शाया गया जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, उज्जवला योजना का वर्णन था।
- मेले में सामान्य रूप से आने वाले लोगों के लिए टिकट के रेट 120 रुपये व वीकेंड पर 180 रुपये प्रति व्यक्ति हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसमें छूट मिलेगी। दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों की पत्नियों व उनके परिवारों के लिए मेले में एंट्री फ्री होगी। सरकारी स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को वीकेंड पर फ्री एंट्री मिलेगी। मेले में अंदर जाने के लिए उन्हें अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। प्राइवेट स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों को वीकेंड पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, इसके लिए उन्हें अपने कॉलेज के प्रिंसिपल का लेटर लाना होगा। सैनिकों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व अन्य फोर्स में तैनात जवानों के परिवारों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हरियाणा के सरकारी विभागों में काम करने वाले अफसरों व कर्मचारियों को टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान रखा गया है।
- अब इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में अपने हाथों का हुनर दिखाने आने वाले कलाकारों को पूरे देश में पहचान मिलेगी। हरियाणा टूरिजम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी नैशनल व स्टेट अवॉर्डी क्राफ्ट्स मैन का एक बुकलेट बनाने का फैसला लिया है। जिसमें उनके हुनर के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, उनकी फोटो और उनके स्टेट के बारे में भी लिखा होगा। इस पूरी बुकलेट को तैयार कर इसे हरियाणा टूरिजम रिलीज करेगी ताकि लोग मेले में आने वाले क्राफ्ट्समैन के बारे में पूरी जानकारी ले सकें।
- अरावली की वादियों के बीच हर साल लगने वाले इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर फीता काटकर किया। दोनों ने एक साथ मेले में वीआईपी गेट के नाम से मशहूर धंतेश्वरी गेट से प्रवेश किया। इस दौरान जब सीएम योगी उत्तर प्रदेश के अपना घर में गए तो वहां कुआं देखकर बोले कि यूपी की पहचान कुएं से नहीं है। उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है, इसलिए कुएं को हटाया जाए।
सूरजकुंड मेले के उद्घाटन के मौके शुक्रवार को हरियाणा सीएम मनोहरलाल ने, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ किस एमओयू पर साइन किया – रोडवेज परिवहन का एमओयू
- इसके तहत दोनों राज्यों के बीच बस सेवा शुरू होगी। यूपी के 256 मार्गों पर हरियाणा सरकार 423 बसें व यूपी परिवहन की 522 बसें हरियाणा के 256 मार्गों पर चलेंगी।
- हरियाणा और यूपी की सीमा पोंटा साहिब से लेकर दक्षिण हरियाणा के होडल-कोसी तक लगती है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा परिवहन की बसें यूपी के 256 मार्ग पर 66420 किलोमीटर में चलेंगी। इसी तरह यूपी की बसें हरियाणा राज्य में 50034 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।
सीएम ने किया हरियाणा रसोई का उद्घाटन
- उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूरजकूंड में हरियाणा रसोई का उद्घाटन किया।
- इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लस्सी का लुत्फ उठाया और हरियाणा रसोई का निरीक्षण किया। हरियाणा रसोई में बाजरे और मेथी की रोटी, टिकडे, बाजरे की खिचड़ी, दलिया, कचरी की चटनी, शक्कर रोटी, खांड रोटी, शक्कर वाली खीर का लोग आनंद ले पाएंगे। यही नहीं, चना, सरसों, बथुए के साग, पीली दाल, चूरमा, ग्वार की फली की सब्जी, पापड़ की सब्जी, बड़ी का साग, कढ़ी के संग हरियाणवी खट्टी रबड़ी और लस्सी का लुत्फ उठाने का मौका भी पर्यटकों को मिलेगा।
खेलो इंडिया गेम्स: हरियाणा बना खेलो इंडिया का चैंपियन
- अंतिम दिन अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा आज यहां महाराष्ट्र को पछाड़कर पहले खेलो इंडिया स्कूल का टीम चैंपियन बना। दिन की शुरुआत से पहले हरियाणा के पास महाराष्ट्र से एक स्वर्ण पदक कम था, लेकिन टीम गुरुवार को 15 स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही, जिसमें से 10 मुक्केबाजों ने जीते। हरियाणा ने इसके अलावा जूडो में 2 और तीरंदाजी, फुटबॉल और हॉकी में एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
- हरियाणा ने 38 स्वर्ण, 26 रजत और 38 कांस्य पदक जीते। महाराष्ट्र के नाम 36 स्वर्ण, 32 रजत और 42 कांस्य पदक रहे। महाराष्ट्र ने हालांकि प्रतियोगिता में सर्वाधिक 110 पदक जीते जो हरियाणा के 102 पदक से अधिक हैं। इन दोनों के अलावा कोई राज्य पदकों का शतक नहीं लगा पाया। दिल्ली ने 25 स्वर्ण, 29 रजत और 40 कांस्य सहित कुल 94 पदक जीते।
- लड़कियों के 40 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की प्रिया ने और लड़कों के 50 किग्रा भार वर्ग में हरीश ने सोना जीता।
- हरियाणा की पूजा ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण में व्यक्तिगत ऐथलेटिक्स स्पर्धाओं में अपना दूसरा गोल्ड जीता। पूजा ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड हासिल किया। इससे पहले वह शॉट पुट में सोना जीत चुकी हैं।
- लड़कियों की हाई जंप में हरियाणा की रुबिना यादव ने 1.76 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया।
- खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण में लड़कियों की हॉकी प्रतियोगिता में यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल हॉकी स्टेडियम में हरियाणा ने झारखंड को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरियाणा के किस जिले को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने की बात कही – गुड़गांव को
- इस संबंध में एक अपेक्स बॉडी बनाई जाएगी। सीएम को दिए आश्वासन में पुरी ने कहा कि इसमें केंद्रीय तकनीकी सहायता की जरूरत है और इसका वित्तीय भार राज्य सरकार उठाएगी।
- मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में शहरों की क्रेडिट रेटिंग करवाने के अतिरिक्त गांवों की क्रेडिट रेटिंग भी हो रही है। सूबे की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि शहरी आवास योजना के लिए प्रदेश के सभी 80 शहरों में सर्वेक्षण करवाया गया। 20 कस्बों में 93 मलिन बस्तियों का चयन किया गया है। प्रधान सचिव शहरी स्थानीय निकाय आनंद मोहन शरण ने बताया कि प्रदेश के 28 शहरों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार की जा चुकी है।
- 38 शहरों की डीपीआर जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। 80 शहरों में एलईडी लाइट बदलने का काम चल रहा है। इस समय गुड़गांव में स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों से बदलने का काम चालू हो चुका है।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के चेयरमैन डॉ. हर्ष कुमार भनवाला ने बताया कि हरियाणा के 250 गांवों में किसान पराली न जलाए इसको लेकर विशेष योजना शुरू की गई है इस योजना पर कितनी लागत आएगी – 655 करोड़
- प्रथम चरण में 100 गांवों में यह प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसके तहत 22 करोड़ रुपये की राशि भी दी गई है।
सेक्टर-63 ऊंचा गांव स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल में नैशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप
- 16 से 18 किलो भार वर्ग में लड़कियों में हरियाणा की शीतल और श्रुति ने स्वर्ण पदक जीते।
- 26 से 29 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की रिया ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
- 24 से 26 किलो भार वर्ग में हरियाणा की टीना ने स्वर्ण पदक जीता। इसी आयु वर्ग में लड़कों के मुकाबले में हरियाणा के शुभम ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरपथ ऐप पर आईं सड़क के गड्ढों की शिकायतों को 72 घंटे के अंदर सॉल्व नहीं किया गया तो जिम्मेदार एजेंसी पर जुर्माना लगेगा। साथ ही वह राशि शिकायतकर्ता को मिलेगी।
- प्रदेश में सड़कों का निर्माण व मरम्मत का कार्य मुख्यत: 5 एजेंसियों लोक निर्माण विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, मार्केटिंग बोर्ड, हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) की ओर से किया जाता है । जब भी सड़क टूटने की बात आती है तो एजेंसियों के अधिकार क्षेत्र को लेकर अड़चन आ जाती है। हरियाणा सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश को 3 जोन में विभाजित कर सभी 5 एजेंसियों से सामूहिक टेंडर करवाया है। गड्ढा भरने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग मैनेज करेगा।
- एक जनसभा में अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सुबह से रात 11 बजे तक उन्हें कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही गुड़गांव के एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से वट्सऐप ग्रुप में जोड़ने को कहा। एसडीएम ने कहा कि शहर की कोई भी आरडब्ल्यूए ग्रुप में जोड़ सकता है या समस्या के लिए मेसेज कर सकता है। इसके बाद समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को सूचित कर दिया जाएगा।
- 9810187353- राव नरबीर सिंह, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर, हरियाणा, 972932277- भारत भूषण गोगिया, एसडीएम, गुड़गांव
इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस असोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किस को मिस्टर हरियाणा चुना गया – गांव मितरौल निवासी दीपक चौहान को
- असोसिएशन ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। दीपक 10 मार्च को नेशनल लेवल पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भी अपनी बॉडी फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता गुड़गांव में आयोजित की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है – 53 हजार
- हरियाणा में 53 हजार मकान राज्य के 38 शहरों में बनाए जाएंगे। इन मकानों के निर्माण पर सवा चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से 799 करोड़ रुपये केंद्र सरकार सहायता के रूप में प्रदान करेगी।
- मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए कुल मिलाकर एक लाख 86 हजार 777 सस्ते मकानों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इन मकानों के निर्माण पर कुल 11 हजार 169 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से केंद्र सरकार सहायता के रूप में 2797 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।
देश में ‘ई़ज ऑफ डुइिंग‘ बिजनेस के मामले में हरियाणा टॉप 3 में पहुंच गया
- यह जानकारी मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई ‘ईज़ ऑफ डुइिंग’ बिजनेस के बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2017 की समीक्षा बैठक में दी गई।
- बैठक में बताया गया कि ऑनलाइन पोर्टल इन्वेस्ट हरियाणा चलाया जा रहा है जिसमें अधिक व्यावसायिक सेवाएं मैन्युअल हस्तक्षेप के बिना पूरी तरह से ऑनलाइन चलाई जा रही हैं। इससे आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी और स्वीकृति में तेजी आई है। हरियाणा सरकार ने उद्योग विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 2,350 से अधिक मंजूरियां दे दी हैं। सिंगल रूफ समाधान के तहत राज्य के 14 विभाग एक ही छत के नीचे काम करते हैं ताकि तेजी से स्वीकृति सुनिश्चित की जा सके।
किसानों की इनकम को दो गुना तक ले जाने के लिए चलाई जा रही कवायद के तहत 16 से 18 मार्च तक तीसरा कृषि शिखर सम्मेलन कहाँ होने जा रहा है – रोहतक में
- यह जानकारी कृषि व कल्याण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ ने यहां पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में विशेषज्ञों के साथ-साथ करीब एक लाख किसानों के हिस्सा लेने की संभावना है।
- उन्होंने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को मूर्त रूप देने की पहल की गई है।किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन के साथ-साथ सब्जी उत्पादक किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है। किसानों की आय प्रति एकड़ कम से कम एक लाख रुपये तक हो इसके लिए पैराएग्रीक्लचर कॉनसेप्ट के साथ-साथ जैविक व बागवानी गांव घोषित किए गए हैं।
- उन्होंने बताया कि इससे पहले 23 फरवरी को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में ‘टॉप 100’ नाम से एक गोलमेज बैठक रखी गई है। इसमें 33-33 किसान, कृषि वैज्ञानिक तथा सरकारी अधिकारियों के अलावा वे स्वयं 100वें व्यक्ति होंगे। इस वार्ता में किसान सरकार व कृषि विश्वविद्यालय से क्या चाहते हैं और विश्वविद्यालय किसानों से क्या चाहना है। इस पर मुक्त चिंतन होगा।
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए फोर्ब्स इंडिया ने 30 अंडर-30 यंग अचीवर्स के लिए भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर व हरियाणा की हॉकी प्लेयर को चुना गया है, उस खिलाडी का क्या नाम है – सविता पूनिया
- सिरसा जिले के गांव जोधकां में 11 जुलाई 1990 को पैदा हुई सविता पूनिया 150 इंटरनेशनल मैचों में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत इस मुकाम तक पहुंच पाई है।
- 18 साल की उम्र में हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व करना शुरू करने वाली सविता पूनिया के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत 2006 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित चार देशों की प्रतियोगिता में कांस्य पदक, 2009 में प्रथम महिला चैलेंज्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 2010 में जर्मनी में आयोजित चार देशों की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में भारतीय महिला हॉकी टीम कामयाब हुई। 2017 में सविता पूनिया स्टार बनकर उभरीं। भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के फाइनल मैच में चिली को हरा वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो सविता फिर से बेस्ट गोलकीपर रहीं और एशिया कप 2017 में भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।
गांव कबूलपुर में यूनाइटेड इंडिया गेम्स ऑफ़ असोसिएशन महाराष्ट्र की तरफ आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने कौन सा स्थान हासिल किया – दूसरा
छठी राष्ट्रीय ब्लाइंड एंड पैरा जूडो चैंपियनशिप में किस टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया और रनरअप की ट्रोफी अपने नाम की – हरियाणा इ टीम ने (गुड़गांव के श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र के बच्चों ने)
- यह प्रतियोगिता लखनऊ में ऑल इंडिया ब्लाइंड एंड पैरा जूडो असोसिएशन की ओर से आयोजित की गई।
- यह प्रतियोगिता 3 वर्गों में करवाई गई, जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर की श्रेणी में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अभी हाल ही में हरियाणा पुलिस ने लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है,यह रिकॉर्ड हरियाणा पुलिस की किस उप्लाब्धि के कारण दर्ज हुआ – सडक़ सुरक्षा विषय पर एक घंटा लंबी राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करके
- इस प्रतियोगिता में 24,47,744 छात्रों ने भाग लेकर इसे सबसे बड़ी स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बना दिया।
- पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर, 2016 को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में आयोजित सडक़ सुरक्षा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 30,03,261 छात्रों ने भाग लिया।
हाई कोर्ट की कंप्यूटर कमिटी के अध्यक्ष जस्टिस राजेश बिंदल के हरियाणा सरकार को निर्देशों के बाद अब सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कौन-सी रिपोर्ट सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन बनाते नजर आएंगे – मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (पीएमआर)
- कई बार हैंड राइटिंग समझ में न आने पर होती थी दिक्कत तैयार किया जा रहा सॉफ्टवेयर | इस प्रकार की रिपोर्ट को डिजिटल रूप में कोर्ट की फाइलों में लगाया जाए। इससे उनके पठन-पाठन में कोई परेशानी नहीं होगी।
फरीदाबाद नागपुर में हुई 11वीं नैशनल पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप में कौन-सी टीम उपविजेता रही – हरियाणा की टीम
- फरीदाबाद नागपुर में हुई 11वीं नैशनल पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने हरियाणा को हराकर खिताब अपने नाम किया।
- प्रतियोगिता दिव्यांग महाराष्ट्र स्टेट क्रिकेट असोसिएशन की ओर से आयोजित की गई। 17 से 19 फरवरी तक हुई इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था
हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पृथला क्षेत्र के गांव शाहपुर कलां में चंद्रशेखर आजाद खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया, यह किस जिले में स्थित है – फरीदाबाद
- लगभग 6 एकड़ जमीन पर 17 लाख रुपये में इस खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है।
जींद के एकलव्य स्टेडियम में हुई एक करोड़ रुपये की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता में किसने जीता – सर्विसेज की टीम ने ( रेलवे की टीम को पराजित कर चैंपियन बनी)
डीएवी शताब्दी कॉलेज, सूर्या व इस्कॉन द्वारा “गीता प्रीमियर लीग द फेस्ट ऑफ लाइफ” तीन दिवसीय फेस्ट कहाँ आयोजित किया गया – फरीदाबाद एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में
- तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि से लगभग 56 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया ।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बहु कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र के चार रीजनल सेंटर खोलने का निर्णय लिया है, यह रीजनल सेंटर कहें खोले जायेंगे –
1. बाल भवन, गुरुग्राम में और अजय सिंगल इसके क्षेत्रीय निदेशक होंगे
2. क्षेत्रीय केन्द्र, कुरुक्षेत्र का ऑफिस इन्द्रधनुष सभागार सेक्टर-5 पंचकूला में होगा और महेश जोशी, मुख्य सलाहकार, हरियाणा कला परिषद इसके क्षेत्रीय निदेशक होंगे।
3. बाल भवन, हिसार और संजय भसीन, अतिरिक्त मुख्य सलाहकार, हरियाणा कला परिषद इसके क्षेत्रीय निदेशक होंगे।
4. एसयूपीवीए रोहतक में और गजेन्द्र फोगाट, एआईपीआरओ इसके क्षेत्रीय निदेशक होंगे।
- सभी क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे जिसका मुख्यालय पंचकूला में है।
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने स्टारेक्स विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास कहाँ किया – गुरुग्राम जिला के गांव बिनौला में
- राज्यपाल ने बताया कि सन 1966 में जब हरियाणा बना उस समय प्रदेश में केवल एक ही यूनिवर्सिटी थी और आज यहां पर 48 यूनिवर्सिटी हैं। स्टारेक्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक दिवाकर ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किस योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत 46 शीर्ष आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को एक-एक खंड आवंटित किया गया है, जिसमें वे 10 चयनित समान क्षेत्रों और अपनी पसंद के एक क्षेत्र में कार्य करेंगे।- परिवर्तन योजना
- इसका उद्देश्य राज्य के 46 विकासात्मक खंडों में जीवन स्तर को सुधारने के लिए टीम हरियाणा की ऊर्जा का उत्प्रेरण और सदुपयोग करना है।
- दस क्षेत्रों में से हर एक के लिए तीन से सात मानदंड हैं, जिसके आधार पर अधिकारियों के प्रदर्शन का वस्तुनिष्ठ आधार पर आकलन किया जाएगा। इनमें 10 किलोमीटर क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त बनाना, एक कस्बा या महाग्राम को आवारा पशुओं से मुक्त करना, सभी स्कूली विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र जारी करना सुनिश्चित करना और जघन्य अपराध में सभी एफआईआर में चार्जशीट दायर करना सुनिश्चित करने जैसे कार्य शामिल हैं।
- इन दस क्षेत्रों में आने वाले 38 मानदंडों के लिए अधिकतम 39 अंक होंगे और अधिकारियों द्वारा स्वयं स्कोरिंग की जाएगी। अधिकतम चार अंक ‘अधिकारी के पसंद का कोई भी क्षेत्र’ के लिए रखे गए हैं जो तीसरे पक्ष द्वारा ऑडिट किया जाएगा। हरियाणाा शासन सुधार प्राधिकरण (एचजीआरए) द्वारा सामाजिक लेखा परीक्षण के आधार पर सात अंक दिए जाएंगे।
हरियाणा से गुजरती वेस्टर्न यमुना कैनाल के पश्चिमी रिवर फ्रंट के विकसित हो जाने से कौन सा हरियाणा का ऐसा पहला शहर बन जाएगा जिसका नाम गिनती के देश के रिवर फ्रंट की सूची में शुमार हो जाएगा – करनाल
- रिवर फ्रंट की सूची में गुजरात का साबरमती रिवर फ्रंट, आंध्रप्रदेश का हुसैन सागर फ्रंट तथा हैदराबाद का हिम्मत नगर कैनाल फ्रंट शामिल हैं।
मुंबई के कालीदास स्टेडियम में आयोजित 23वीं एशियन इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप 3 दिवसीय प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने कितने मैडल जीते – 11 गोल्ड के साथ, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल
- इस प्रतियोगिता में श्रीलंका, इंग्लैंड, कजाकिस्तान, मलयेशिया, नेपाल, भूटान, इरान, मोरोशस, समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन दुबई में 13 मई से होने वाले ओपन इंटरनैशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेंस फंड (यूनिसेफ) की रिपोर्ट में हरियाणा के कितने प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार पाए गए हैं – 33 प्रतिशत बच्चे
स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत की रिपोर्ट के अनुसार 21 में से 17 राज्यों में जन्म के समय सेक्स रेश्यो गिरा, गुजरात में सबसे बड़ी गिरावट के साथ दुसरे स्थान पर कौन सा राज्य रहा – हरियाणा’
- गुजरात में प्रति 1,000 पुरुषों पर 907 महिलाओं का अनुपात अब घटकर 854 हो गया है।
- गुजरात के बाद हरियाणा का स्थान है। यहां 35 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज हुई है।
कला एवं सांस्कृतिक विभाग ने कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हरियाणा के कलाकारों को अब अपनी कला का प्रदर्शन करने पर उचित कीमत मिले, इस दिशा में क्या काम किया है – विभाग पूरे हरियाणा के कलाकारों की लिस्ट तैयार कर रहा है, जिन्हें डायरेक्ट्री में दर्ज किया जाएगा।
- यह कहना है कला व सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल का। उन्होंने बताया कि किस कलाकार को कितना फंड दिया गया, उसके लिए पासबुक भी जारी की जाएगी।
- हरियाणा में कलाकारों के लिए कोई नीति नहीं है, जिससे कलाकारों को सरकार की नीतियों का लाभ नहीं मिल पाता है। अब हरियाणा सरकार ने कला एवं सांस्कृतिक विभाग को अलग कर दिया है। पहले यह विभाग जनसूचना संपर्क विभाग के साथ जुड़ा हुआ था। वैसे हरियाणा में इस वक्त करीब 2-3 हजार कलाकार हैं
- हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने पूरे हरियाणा के कलाकारों की पूरी डिटेल मांगी है। विभाग ने एक मेल आईडी artandculturalaffairshry@gmail.com जारी की है, जिस पर कलाकार अपना नाम, पता, विधा, एजुकेशन, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर भेज सकते हैं।
अफोर्डेबल मेडिसन एंड रिलाएबल फॉर इंप्लांट ट्रीटमेंट यानी अमृत मेडिकल स्टोर के तहत हरियाणा का पहला सस्ता मेडिकल स्टोरकहाँ खुला है – गुड़गांव में महाबीर चौक पर
- अक्टूबर, 2015 में हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा ने नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इस सेंटर की शुरुआत की थी। फिलहाल देश भर में अमृत के तहत 117 स्टोर चल रहे हैं।यहां दवाओं पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा।
हैदराबाद में आयोजित स्पेशल ओलिंपिक नैशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने पदक तालिका में कौन सा स्थान प्राप्त किया व कितने मैडल जीते – चौथा स्थान15 मेडल ( 7 गोल्ड, 1 सिल्वर व 7 ब्रॉन्ज मेडल )
दिल्ली में संपन्न हुई पांचवीं नैशनल ओपन पैदल चाल प्रतियोगिता में 20 किलोमीटर पैदल चाल में हरियाणा के किन दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता – पंचकूला की करमजीत कौर व झज्जर के नीरज ने
एसोचैम ASSOCHAM ने किस इंस्टिट्यूट को नैशनल एजुकेशन एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2018 में बेस्ट नॉलेज क्रिएशन और इनोवेशन यूनिवर्सिटी अवॉर्ड व बेस्ट स्कूल प्रोवाइडिंग वैल्यू-बेस्ड क्वॉलिटी एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है – मानव रचना इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल, नोएडा को
Download HSSC Mock Test With Answer Key
Read More Haryana GK – haryana current affairs in hindi pdf |
|
Haryana GK in Hindi |
Haryana Current Affairs |
Haryana GK in English |
HSSC Mock Test & Question Paper |
Sir pdf kha h