Haryana Current Affairs April 2017 – Haryana latest gk
Haryana Current Affairs September 2017 in Hindi – Haryana latest gk pdf download is given below
अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके होंसला जरुर बढ़ाएं, धन्यावद ।
Haryana Current Affairs – Haryana latest gk
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के संस्कृति स्कूलों में चल रहे विज्ञान क्लबों की संख्या 20 से बढ़ाकर कितने स्कूलों में करने का फैसला किया है – 200 ( यह घोषणा हरियाणा के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री अनिल विज ने की )
- प्रदेश सरकार ने इन स्कूलों को दी जा रही सहायता राशि को भी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने के निर्देश जारी किए हैं.
- प्रदेश सरकार ने विभाग द्वारा संचालित कुरूक्षेत्र के कल्पना चावला मैमोरियल तारामंडल में नया प्रोजेक्टर लगाने के भी निर्देश जारी किए. प्रोजेक्टर लगाने में लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक का खर्च आने की संभावना है.
- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले वरिष्ठ छात्रों के विज्ञान ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक विजेता को 5 लाख, रजत पदक विजेता को 3 लाख रुपये, कांस्य पदक विजेता को 2 लाख रुपये तथा प्रतिभागियों को एक लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की.
- कनिष्ठ वर्ग के छात्रों को स्वर्ण पदक जीतने पर 2.5 लाख रुपये, रजत पदक पर 1.5 लाख रुपये, कांस्य पदक जीतने पर एक लाख तथा प्रतिभागियों को 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने हेतु एक दस्ता बनाने का फैसला किया है. इस दस्ता का नाम क्या रखा गया है – ‘ऑपरेशन दुर्गा’ हरियाणा राज्य सरकार ने 13 अप्रैल 2017 को ‘ऑपरेशन दुर्गा’ का शुभारंभ किया. ‘ऑपरेशन दुर्गा’ दस्ता राज्य में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
- ऑपरेशन दुर्गा दस्ता के तहत पूरे राज्य में 24 टीमें काम कर रही हैं. जिनमें 9 महिला सब इंस्पेक्टर, 14 महिला एएसआई, 6 महिला हेड कान्स्टेबल और 13 महिला कान्स्टेबल शामिल हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 24 अप्रैल 2017 को बल्लभगढ़ का नाम बदल कर क्या नाम दिया गया है – बलरामगढ़
बल्लभगढ़ के बारे में:
बल्लभगढ़ हरियाणा राज्य के दक्षिण-पूर्वी भाग के फ़रीदाबाद ज़िले में एक शहर और तहसील का नाम है. दिल्ली से लगभग 30 किमी दूर स्थित यह शहर भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है. बल्लभगढ़ में एक जाट रियासत थी जिसकी स्थापना वर्ष 1739 में बलराम सिंह ने की थी. बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्रामों में एक विशेष स्थान रहा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डॉ. के.पी. सिंह के स्थान पर किसे प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया है – आईपीएस बी एस संधू (वह पहले पुलिस आवास निगम के एमडी व चेयरमैन की पद पर कार्यरत थे. वर्तमान सरकार में चौथी बार डीजीपी की नियुक्ति की गयी है.)
- पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह को डीजीपी (जेल) नियुक्त किया गया है. उन्हें पिछले वर्ष 13 अप्रैल 2016 को जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद डीजीपी पद पर नियुक्त किया था. उन्हें यशपाल सिंघल के स्थान पर डीजीपी नियुक्त गया.सरकार ने सिंघल को दंगों की जांच के सिलसिले में गठित प्रकाश सिंह कमिटी की रिपोर्ट आने से ठीक पहले हटा दिया था और केपी को पुलिस की कमान सौंपी.
- 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पीआर देव नकी नियुक्ति हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के सीएमडी के रूप में बी एस संधू के स्थान पर की गयी है. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं. आईपीएस बी एस संधू 1984 बैच के सीनियर अधिकारी हैं.
अन्य नियुक्तियां-
- गृह रक्षी बल के कमांडेंट जनरल और सिविल डिफेंस (एच) के निदेशक के. सेल्वराज को रेलवे का पुलिस महानिदेशक और ओएसडी रूल्स, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला नियुक्त किया गया.
- ओएसडी रूल्स, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला के पुलिस महानिदेशक डॉ. राजवंत पाल सिंह को को गृह रक्षी बल का कमांडेंट जनरल और सिविल डिफेंस (एच) का निदेशक नियुक्त किया गया.
- एडीजीपी, सीपीटी एंड आर और कम्युनिटी पुलिसिंग भौंडसी, देशराज सिंह को सुनारिया परिसर का एडीजीपी नियुक्त किया गया.
रेलवे, अंबाला के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा राज्य अपराध ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया.
Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana GK Updates
Haryana GK in Hindi
Haryana Current Affairs
Haryana GK in English
HSSC Mock Test & Question Paper
Questions Asked in Recent HSSC Exams – एच. एस. एस. सी. परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
Latest Changes in Structure of Haryana ( हरियाणा का नया प्रशासनिक ढाँचा )
Haryana Cabinet Ministers List – हरियाणा कैबिनेट के मंत्रियों की सूचि
Famous Personalities of Haryana (हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों की सूचि )
List of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि
हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Sir march april ke question answers dalo please