किस राज्य ने इस वर्ष मजदूर दिवस अपने निर्धारित दिन ना मनाने की बजाय विशकर्मा दिवस के दिन मनाने का निर्णय लिया है – हरियाणा
लोक गायक व साहित्यकार महाशय केदारमल जिनका हाल ही में निधन हुआ, उनका सम्बन्ध किस राज्य से है – हरियाणा
अभी हाल ही में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कैप्टन चांदरूप का निधन हुआ, उनका सम्बन्ध किस राज्य से है – हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा राज्य को कब तक आवारा पशु मुक्त राज्य बनाने का दावा किया है – 15 अगस्त, 2017 तक
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 15 जून 2017 से प्रत्येक घर को स्मार्ट आईडी प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जायेगा
- यह आईडी लोगों के घर-घर जाकर एकत्रित की गयी जानकारी के आधार पर बनाई जाएगी. जानकारी एकत्रित इकट्ठा करने का काम 15 जून से आरंभ होगा तथा 15 अगस्त तक यह कार्य समाप्त कर लिया जायेगा.
- इसमें प्रत्येक घर का पता, फोटो, स्थान, घर के मालिक का ब्यौरा, घर में बिजली, पानी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ब्यौरा, बैंक अकाउंट नंबर, आइएफएससी कोड नंबर, आधार नंबर के साथ-साथ मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी, शैक्षणिक योग्यता, धर्म-जाति सहित कई प्रकार की जानकारियां ली जाएंगी.
- इस जानकारी में जमीनों का ब्यौरा, पेंशन, स्कॉलरशिप, मनरेगा, लोन, एलपीजी कनेक्शन आदि की जानकारी भी सरकार के पास है.
- सर्वेक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि जिन लोगों के बैंक अकाउंट नहीं खुले हैं, उनके अकाउंट खोले जाएंगे और जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके आधार भी बनाए जाएंगे.
हरियाणा का वो पहला गाँव जो देश का पहला वाईफाई गांव बन गया है व इसका सारा श्रेय किस को जाता है – जुगलान गांव व (सांसद दुष्यंत चौटाला को)
देश का पहला वैकल्पिक विश्वविद्यालय हरियाणा में स्थापित होने जा रहा है, इसका नाम क्या है – “विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय”
हरियाणा प्रदेश का पहला हाइटेक गाय मसाज पार्लर फार्म प्रोजेक्ट कहा पर स्थापित किया जायेगा – हिसार में
हरियाणा सरकार ने सटीक मीटर रीडिंग हेतु व ऊर्जा की ढंग से गणना करने हैंड हैल्ड उपकरण के प्रयोग की घोषणा की
- हरियाणा डिस्कॉम के सभी सर्कलों के लिए पांच कंपनियों को यह काम करने के आदेश जारी किए गए हैं.
- विद्युत अधिकारियों के अनुसार एटी एण्ड सी लॉसिस (हानि) को कम करने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाये जा रहे हैं.
- योजना के तहत शहरी फीडर सैनीटाईज और म्हारा गांव जगमग गांव योजनाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही हैं.
- इन योजनाओं के अंतर्गत निगम द्वारा बिजली की खपत की सटीक जांच हेतु खराब, जले हुए, टूटे शीशे वाले तथा पुराने मीटरों को बदला जा रहा है.
हरियाणा राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए क्या निर्णय लिया है – हर 60 किलोमीटर के बाद राजमार्गों पर ट्रामा सेंटर खोलने का
हरियाणा प्रदेश के 14 हजार तालाबों को किसके सहयोग से संवारने जायेगा – न्यू वाटर अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से
हरियाणा में नए सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलोजी खोले जा रहे हैं, इनकी संख्या कितनी है – दो
ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने हेतु दक्षिण हरियाणा के जिलों में हवाई जहाज से रोहिड़ा में नीम, पीपल व बरगद के वृक्षों का बीजारोपण किया जाएगा.
- इसमें 60 लाख सफेदे, 13.50 लाख औषधीय पौधे और 20 लाख फलदार पौधे शामिल हैं.
- अकेले गुरुग्राम में 10 लाख पौधे लगाने का प्रस्ताव है.
- भिवानी, महेंद्रगढ़, सतनाली, लोहारू में हवाई जहाज से रोहिड़ा का बीजारोपण किया जाएगा.
- हरियाणा राज्य सरकार ने नीम, पीपल व बरगद के वृक्षों के रोपण को प्राथमिकता देने का निर्णय किया है.
- स्वर्ण जयंती वर्ष में वन महोत्सव के तहत प्रदेश की ढाई करोड़ जनसंख्या के बराबर ही पौधरोपण किए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.
हरियाणा के किस खिलाडी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में हुई विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के डिकेथलन ईवेंट में रजत पदक जीता – मोहित ने
हरियाणा राज्य में होने वाले ‘खेल महाकुंभ’ का आरम्भ कब से होने जा रहा है – 31 अक्तूबर से
हरियाणा में खट्टर सरकार महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में क्या कदम उठाने जा रही है – 20 किलोमीटर की परिधि में महिला महाविद्यालय स्थापित कराएँ जायेंगे ।
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 27 मई 2017 मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) हेतु पेंशन योजना शुरू की है.
- इस योजना की घोषणा पंचकूला में आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयंती जर्नलिस्ट्स मीट में मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों प्रोत्साहन देने हेतु शुरू की गई है.
- वेब न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधियों के लिए एक नीति (बीमा) बनाई जाएगी और सुझाव लेने के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा.
- यह योजना हरियाणा में पहली बार शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को लाभ दिया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकारों का चयन का उनके कार्य अनुभवों पर किया जायेगा. वे पत्रकार जो 5 या 20 सालो से कार्य कर रहे उसे इस योजना का पात्र बना जाएगा.
- मीडियाकर्मियों लिए नई पेंशन योजना के तहत 20 साल की सेवा पूरी करने वाले मीडियाकर्मियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये, सांझा आधार पर 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये का जीवन बीमा तथा 5 लाख रुपये तक की एक ‘नई कैशलेस मेडिक्लेम योजना’ आदि सेवाएँ दी जाएंगी.
- इस पेंशन योजना के तहत, मीडिया में 5 साल पूरे कर चुके मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक नई श्रेणी बनाई जाएगी.
अभी हाल ही में विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को चीन की तरफ से फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है – अनिता कुंडू
भारत के किस राज्य ने जिला स्तर पर ‘सूखा निगरानी केंद्र’ बनाए का फैसला लिया है – हरियाणा
हरियाणा सरकार ने पंचकुला जिले के मोरनी और पिंजौर पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम स्थानों में चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए मोटरसाइकिल एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की है, इस सेवा का नाम क्या है – ‘आरोग्यम्’
देश का पहला राज्य जिसने आनलाइन कस्टडी सर्टिफिकेट्स शुरू किये है – हरियाणा
Read More Haryana Current Affairs |
|||
Haryana Current Affairs (May 2017) |
Haryana Current Affairs (April 2017) |
Haryana Current Affairs (March 2017) |
Haryana Current Affairs (February 2017) |
Very helpfull thanks