32 वा सूरजकुंड इंटरनैशनल क्राफ्ट मेला – 32nd Surajkund International Crafts Mela

32nd Surajkund International Crafts Mela:

 

32nd Surajkund International Crafts Mela:

हरियाणा में 32वें सूरजकुंड इंटरनैशनल क्राफ्ट मेले का आयोजन कब किया गया – 2- 18 फरवरी  2018

32nd Surajkund International Crafts Mela 2018 Highlights & Details

Edition of Surajkund Mela in 2018 32nd
Surajkund Mela Held at Surajkund, Faridabad, Haryana
Frequency of Mela in a year Once in a year
Type of Mela International Craft Mela
32nd Surajkund Mela Dates 2- 18 फरवरी 2018
Theme State Uttar Pardesh
Partner Country Kyrgyzstan
Surajkund Mela Organised by Surajkund Mela Authority & Haryana Tourism in collaboration with Union Ministries of Tourism, Textiles, Culture and External Affairs

 

 

32nd Surajkund International Craft Mela 2018 in Haryana – theme & Important dates

सूरजकुंड मेले की कुछ खास बातें – Important Facts of  Surajkund Mela 2018

  • थीम स्टेट – यूपी
  • पार्टनर देश – किर्गिज़स्तान ( Kyrgyzstan )
  • 38 साल से लटके रोडवेज परिवहन के एमओयू पर हस्ताक्षर
  • हरियाणा के सीएम ने साल में 2 बार सूरजकुंड मेले के आयोजन की कही बात
  • हरयाणवी रसोई में पर्यटकों को पहली बार हरियाणवी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।

 

अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम को अलग-अलग पृष्ठभूमि पर रंगोली बनाने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता में डायनेस्टी इंटरनैशनल विद्यालय के छात्रों ने बदलता हरियाणा, बढ़ता हरियाणा विषय पर सुंदर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं को दर्शाया गया जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, उज्जवला योजना का वर्णन था।

 

सूरजकुंड मेले की टिकट व एंट्री फी

सूरजकुंड मेले में सामान्य रूप से आने वाले लोगों के लिए टिकट के रेट 120 रुपये व वीकेंड पर 180 रुपये प्रति व्यक्ति हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसमें छूट मिलेगी। दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों की पत्नियों व उनके परिवारों के लिए मेले में एंट्री फ्री होगी। सरकारी स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को वीकेंड पर फ्री एंट्री मिलेगी। मेले में अंदर जाने के लिए उन्हें अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। प्राइवेट स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों को वीकेंड पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, इसके लिए उन्हें अपने कॉलेज के प्रिंसिपल का लेटर लाना होगा। सैनिकों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व अन्य फोर्स में तैनात जवानों के परिवारों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हरियाणा के सरकारी विभागों में काम करने वाले अफसरों व कर्मचारियों को टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान रखा गया है।

 

सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में अपने हाथों का हुनर दिखाने आने वाले कलाकारों को मिलेगी पूरे देश में पहचान

अब इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में अपने हाथों का हुनर दिखाने आने वाले कलाकारों को पूरे देश में पहचान मिलेगी। हरियाणा टूरिजम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी नैशनल व स्टेट अवॉर्डी क्राफ्ट्स मैन का एक बुकलेट बनाने का फैसला लिया है। जिसमें उनके हुनर के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, उनकी फोटो और उनके स्टेट के बारे में भी लिखा होगा। इस पूरी बुकलेट को तैयार कर इसे हरियाणा टूरिजम रिलीज करेगी ताकि लोग मेले में आने वाले क्राफ्ट्समैन के बारे में पूरी जानकारी ले सकें।

 

सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का शुभारंभ

अरावली की वादियों के बीच हर साल लगने वाले इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर फीता काटकर किया। दोनों ने एक साथ मेले में वीआईपी गेट के नाम से मशहूर धंतेश्वरी गेट से प्रवेश किया। इस दौरान जब सीएम योगी उत्तर प्रदेश के अपना घर में गए तो वहां कुआं देखकर बोले कि यूपी की पहचान कुएं से नहीं है। उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है, इसलिए कुएं को हटाया जाए।

 

सूरजकुंड मेले के उद्घाटन के मौके शुक्रवार को हरियाणा सीएम मनोहरलाल ने, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ किस एमओयू पर साइन किया – रोडवेज परिवहन का एमओयू

  • इसके तहत दोनों राज्यों के बीच बस सेवा शुरू होगी। यूपी के 256 मार्गों पर हरियाणा सरकार 423 बसें व यूपी परिवहन की 522 बसें हरियाणा के 256 मार्गों पर चलेंगी।
  • हरियाणा और यूपी की सीमा पोंटा साहिब से लेकर दक्षिण हरियाणा के होडल-कोसी तक लगती है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा परिवहन की बसें यूपी के 256 मार्ग पर 66420 किलोमीटर में चलेंगी। इसी तरह यूपी की बसें हरियाणा राज्य में 50034 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।

 

सीएम ने किया हरियाणा रसोई का उद्घाटन

  • उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूरजकूंड में हरियाणा रसोई का उद्घाटन किया।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लस्सी का लुत्फ उठाया और हरियाणा रसोई का निरीक्षण किया। हरियाणा रसोई में बाजरे और मेथी की रोटी, टिकडे, बाजरे की खिचड़ी, दलिया, कचरी की चटनी, शक्कर रोटी, खांड रोटी, शक्कर वाली खीर का लोग आनंद ले पाएंगे। यही नहीं, चना, सरसों, बथुए के साग, पीली दाल, चूरमा, ग्वार की फली की सब्जी, पापड़ की सब्जी, बड़ी का साग, कढ़ी के संग हरियाणवी खट्टी रबड़ी और लस्सी का लुत्फ उठाने का मौका भी पर्यटकों को मिलेगा।

Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana GK Updates

Haryana GK in Hindi

Haryana Current Affairs

Haryana GK in English

HSSC Mock Test & Question Paper

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

All About Haryana State – हरियाणा एक नजर में