Haryana Current Affairs in Hindi June 2018

Haryana Current Affairs June 2018 – Latest Haryana Gk in Hindi

Latest Haryana Gk in Hindi for hssc in hindi pdf are given below:-

haryana current affairs in hindi pdf June 2018 – Latest Haryana Gk in Hindi for hssc

Haryana Current Affairs June 2018

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

1 June – 7 June, 2018

देश की परिवहन व्यवस्था में क्रांति लाने के लिए केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं और परिवहन सेवाओं से लैस बस पोर्ट विकसित किया जाएगा – सोनीपत के चौहान जोशी में

  • इसे हरियाणा सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मिलकर निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत स्थापित करेंगे।

 

हरियाणा की किस खिलाड़ी ने जापान में आयोजित एशियन जूडो- कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है – मानेसर की वंदना ने

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है, इसका न्य नाम क्या रखा गया है – कृष्ण नगर 

  • मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक सात गांवों और एक शहर का नाम बदला है। उसने नाम निचे दिए गये है –
  1. गुडग़ांव शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम
  2. जिला सिरसा के गांव संघार सृष्टा का नाम बदलकर बाबा बूमन शाह
  3. जिला यमुनानगर के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदलकर सरस्वती नगर
  4. जिला फतेहाबाद के गांव गंदा का नाम बदलकर अजीत नगर
  5. जिला हिसार के गांव किन्नर का नाम बदलकर गैबी नगर,
  6. जिला महेन्द्रगढ़ के गांव चमघेड़ा का नाम बदलकर देव नगर,
  7. जिला रोहतक के गांव गढ़ी सांपला का नाम बदलकर चौधरी सर छोटू राम नगर और
  8. जिला जीन्द के गांव पिंडारी का नाम बदलकर पांडू पिंडारा किया गया है

 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत कहाँ पर सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है – अम्बाला के गांव मंगलाई में

  • विज ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत, राज्य में जहां सरकारी क्षेत्र में आयुष शिक्षण संस्थान उपलब्ध नहीं हैं, वहां नए आयुष शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए 1050 लाख रुपये (केन्द्र और राज्य अनुपात) की वित्तीय सहायता देने की योजना है। इस योजना के तहत केन्द्र और राज्य द्वारा इस राशि को 60:40 के अनुपात में वहन किया जाता है।

 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरों में मकान मालिकों और किराएदारों के विवादों के समाधान के लिए कौन-सा अधिनियम लागू करने का निर्णय लिया है – हरियाणा शहरी किराएदारी अधिनियम, 2018

  • इस अधिनियम के तहत मकान मालिक और किराएदार के अधिकार और जिम्मेदारियां तय की गई हैं। यही नहीं विवाद होने की स्थिति में किराया अदालत, ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा, जहां सभी समाधान सुलभ होंगे।
  • पालिका क्षेत्र में मकान मालिक और किराएदारों के विवादों के समाधान के लिए वर्ष 1973 में एक्ट बनाया गया था। समय के अनुरूप किराएदार एक्ट में संशोधन नहीं होने के कारण लंबे समय से किराए पर रह रहे किराएदारों और उनके मकान मालिकों के बीच विवाद बढऩे लगे।

 

8 June – 14 June, 2018

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाली किस महिला ने मिसेज यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया, बेस्ट इन नेशनल कॉस्ट्यूम और स्पोर्टस वियर का खिताब जीता – हरियाणा के हांसी के छोटे से गांव गंगनखेड़ी की पूनम जाखड़

  • पूनम का जन्म हांसी से पांच किलोमीटर दूरी पर जींद रोड पर स्थित गंगनखेड़ी गांव में हुआ था। शुरूआती शिक्षा राजकीय कन्या स्कूल से पूरी कर बाद में चंडीगढ़से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। पूनम ने ग्रेजुएशन की डिग्री अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की। इस समय पूनम ऑस्ट्रेलिया के न्यू कास्टल शहर में अपने पति के साथ रहती है। पूनम के पति यूनिवर्सिटी आफ न्यू कास्टल में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उसकी एक दो साल की बेटी है।

 

हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से 10वीं की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के लिए इंजिनियरिंग और डॉक्टरी की दो साल की पढाई निशुल्क मिलेगी। इस योजना को क्या नाम दिया गया है – सुपर-100

  • यह स्कीम आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए है।
  • इस योजना के लिए 14 जून को छात्रों को टेस्ट लिया जाएगा और उन्हे दो साल के लिए निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान जितना भी खर्च आयेगा वो शिक्षा विभाग की तरफ से वहन किया जाएगा। इस टेस्ट के जरिये प्रदेश के 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।

 

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस 2018 (JEE Advanced Result 2018) के परिणाम घोषित किए – चंडीगढ़ के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक प्राप्त कर टॉप किया

 

नायब तहसीलदारों को हरियाणा सरकार का तोहफा, मुहैया करवाई जाएगी गाड़ी

 

रियाणा सरकार ने सरकारी दफ्तरों में महिलाओं के यौन उत्पीडन की शिकायतों के निवारण के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय की आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष कौन होंगे – सहकारिता और सतर्कता विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू

  • इसके सदस्यों में शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव नीरजा शेखर, विधि विभाग के विधि परामर्शी-सह-विधि सचिव कुलदीप जैन, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विजयेन्द्र कुमार, राजनीति एवं सेवाएं विभाग के सचिव अशोक सांगवान, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक व विशेष सचिव हेमा शर्मा, प्रशासन विभाग के उप सचिव मदन लाल शामिल हैं तथा डॉ० विधु मोहन एनजीओ सदस्य के रूप में शामिल हैं।
  • इस समिति के अध्यक्ष और प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल समिति के गठन की तिथि से तीन वर्ष का होगा।
  • मुख्य सचिव के कार्यालय के अधीन ही प्रदेश के सभी आईएएस, आईपीएस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का कामकाज रहता है।
  • कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की धारा 21 के तहत आंतरिक शिकायत समिति प्रत्येक कलैण्डर वर्ष में नियोक्ता को अपनी वार्षिक रिपोर्ट देगी।

 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खिलाडि़यों को ग्रुप डी की नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने के आदेश जारी कर दिए है।

हरियाणा सरकार ने सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष करने का निर्णय लिया है।

 

खेल मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार के दौरान और भाजपा के कार्यकाल के दौरान अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल पदक जीतने वाले 207 खिलाडिय़ों को नौकरी के लिए इसी महीने नियुक्ति पत्र देने की बड़ी घोषणा की।

  • इन 207 आवेदनों के अलावा भी समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाएगा कि 50 साल तक का कोई भी ऐसा व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो इन शर्तों को पूरा करता हो।
  • खेल विभाग द्वारा इसके लिए बाकायदा एक चार्ट बना कर खेल विभाग की वेब साइट पर डाल दिया जाएगा जिससे खिलाड़ी को उसके पदक के अनुसार मिलने वाली नौकरी का पता चल सके।

 

फरीदाबाद से भाजपा नेता और 3 बार के पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा की निधन हो गया है।

 

भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीन सबसे ऊंची चोटियों में शुमार कंचनजंगा पर तिरंगा फहराने वाले पहले हरियाणवी कौन बन गए हैं – झज्जर के दुबलधन माजरा गांव के पर्वतारोही गौरव कादियान

  • गौरव ने प्रथम प्रयास में ही कंगचनजंगा की कठिन चढ़ाई को फतह किया। उन्होंने कंगचनजंगा पर तिरंगा फहराकर उसी दिन बेस कैंप में लौटकर एक रिकार्ड बनाया।
  • ओएनजीसी की पंद्रह सदस्यीय टीम को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मैद्र प्रधान ने 12 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। दल के पांच साथियों सहित 20 मई को सुबह सवा आठ बजे कंगचनजंगा चोटी पर तिरंगा फहराने में सफल रहे, जबकि दल के अन्य साथी भी अगले दिन चोटी फतह करने में सफल रहे।

 

हरियाणा की सात यूनिवर्सिटी केयू, एमडीयू रोहतक, महिला विवि खानपुर कलां सोनीपत, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, आईजी विश्वविद्यालय मीरपुर, सीडीएलयू सिरसा और सीआरएसयू जींद में कॉमन प्रवेश परीक्षा के तहत होने वाले दाखिलों के लिए छात्र 15 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

  • छात्र 15 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा 21 से शुरू होंगी और 26 जून तक चलेंगी। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में काउंसलिंग 10 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेंगी।कॉमन प्रवेश परीक्षा के तहत दाखिले ले सकते है।

 

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हरियाणा के किस खिलाडी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है – करनाल के कस्बा तरावडी के 26 वर्षीय युवक नवदीप का

  • नवदीप को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाद नवदीप इससे पहले दिल्ली की तरफ से रणजी खेल चूका है।

 

हरियाणा सरकार ने राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए कौन-सी योजना अधिसूचित की है जिसके तहत, ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी खंडों में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बिजली कनेक्शन जारी करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए दो रुपये प्रति यूनिट की पावर टैरिफ सब्सिडी प्रदान की जाएगी – ‘पावर टैरिफ सब्सिडी योजना’

 

हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे कासनी चरखी दादरी जिले से ताल्लुक रखते हैं व अपनी लेखनी के लिए भी मशहूर हैं।

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की कम्पार्टमेंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस परीक्षाएं जुलाई-2018 एक ही दिन 14 जुलाई (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।

  • परीक्षा का तिथि-पत्र बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  • जिन परीक्षार्थियों द्वारा मार्च-2018 की परीक्षा में एक विषय में कम्पार्टमेंट अर्जित किया है तथा परीक्षा मार्च-2018 में जिन परीक्षार्थियों ने कम्पार्टमेंट की परीक्षा दी थी तथा दोनों अवसरों में परीक्षा देने का लाभ उठा चुके हैं, परन्तु उनका परीक्षा परिणाम Not Qualified/Participated घोषित हुआ है। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने जुलाई-2017 एवं मार्च-2018 की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं किया उनको एक बार फिर जुलाई-2018 में होने वाली कम्पार्टमेंट की परीक्षा में प्रविष्ठ होने के लिए एक विशेष अवसर (मर्सी चांस) प्रदान किया जा रहा है।
  • इसके अतिरिक्त जिन परीक्षार्थियों द्वारा वार्षिक प्रणाली के अन्तर्गत मार्च-2018 में परीक्षा उत्तीर्ण की गई है वे केवल (आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय में) एक ही विषय की परीक्षा दे सकेंगे।

 

भारत सरकार ने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी कर किसे चंडीगढ़ पुलिस का डीजीपी नियुक्त किया है – आईपीएस अधिकारी संजय बैनीवाल को

  • बैनीवाल मौजूदा समय में स्पेशल पुलिस कमिश्नर हैं और स्पेशल यूनिट वुमेन और एयरपोर्ट का जिम्मा संभाल रहे हैं।
  • अब चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी तेजिंदर लूथरा दिल्ली के डीजीपी के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे।

 

हरियाणा सरकार ने एक पुरस्कार योजना चलाने का निर्णय लिया है जिसके लिए 2017-18 के लिए प्रदेश निर्यातकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना के तहत 9 अलग-अलग उद्योग श्रेणियों में तीन-तीन लाख रुपये के कुल 18 उत्कृष्ट निर्यातक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का क्या नाम है – राज्य निर्यात पुरस्कार योजना

  • इसके अतिरिक्त, एक उत्कृष्ट महिला निर्यातक को तीन लाख रुपये और सूक्ष्म एवं लघु स्तर और बड़े एवं मध्यम उद्योगों के लिए 19 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
  • निर्यात इकाइयां विभाग की वैबसाइट www.haryanaindustries.gov.in पर 15 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इन उद्योगों की श्रेणी में इंजीनियरिंग ऑटो एवं ऑटो कम्पोनेंटस, कृषि आधारित खाद्य एवं बागवानी, ग्लास, रबड़ एवं सिरामिक्स, वैज्ञानिक यंत्र एवं घरेलू उपकरण, टैक्सटाइल, होज़री, सिले सिलाए वस्त्र, चमड़ा, फुटवेयर; हथकरघा एवं हस्तशिल्प; इलैक्ट्रानिक्स, आईटी, आईटीईएस; फॉरमास्यूटिकल, ड्रग्स, बायो-टेक; अन्य और उत्कृष्ट महिला निर्यातक उद्यमी शामिल हैं।

 

20 जून से लेकर 15 जुलाई तक हरियाणा में किसानों को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा, जिसका मकसद पराली न जलाना है। पराली न जलाने को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी – किसान कल्याण अभियान

  • हरियाणा में सभी जिलों में कृषि विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

 

देश का दूसरा तिरुपति बालाजी मंदिर हरियाणा में कहां बनकर तैयार हो गया है – धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में 

  • आंध्रप्रदेश की तर्ज पर तिरुमला तिरुपति देवास्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट की तरफ से तिरुपति बालाजी मंदिर स्थापना कर दी गई है। इस मंदिर में भगवान विष्णु की मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 28 जून से 1 जुलाई तक चलेगा। इस पूजा अर्चना के लिए आंध्रप्रदेश से 60 विद्वान लोग पहुंचेंगे।
  • इस प्रोजैक्ट पर 34 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा और जिसमें से 12 करोड़ रुपये का दान एन सेतिया फांउडेशन लंदन द्वारा किया गया है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से 5.52 एकड़ जमीन ट्रस्ट को मंदिर बनाने के लिए दी गई। इस मंदिर के निर्माण के लिए तमिलनाडू से 1500 टन विशेष पत्थर मंगवाया गया था।

15 June – 21 June, 2018

रूस में 11 से 19 जून तक सम्पन्न हुई पांचवीं विश्व बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के किन खिलाडिओं ने पदक जीते – अमित कृष्ण ने 70 कि. ग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक व रितिक ने 51 कि. ग्रा. और अजय कुमार ने 65 कि. ग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये।

  • यह पहली बार है कि भारत के किसी खिलाड़ी ने विश्व बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीता है। पदक विजेता खिलाड़ी हरियाणा वाणी एवं श्रवण नि:शक्तजन कल्याण समिति के विद्यार्थी हैं जिसके राज्य में 8 केन्द्र हैं।

 

22 June – 30 June, 2018

 

केंद्र सरकार ने किसे हरियाणवीं संस्कृति का प्रचार करने के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है – वरिष्ठ IAS अधिकारी एंव विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॉ. नीना मलहोत्रा को

  • उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्त के कार्यकाल तक रहेगी। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर एक नई नीति तैयार की है। जिसके तहत अब विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिवों को अलग- अलग प्रदेशों को विदेशों में प्रस्तुत करने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। IAS नीना को 4 देशों में प्रचार करने का जिम्मा दिया गया है।

 

गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद अब हरियाणा का कौन-सा शहर तीसरा मेट्रो सिटी बन जाएगा –  बहादुरगढ़

  • 24 जून को पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिती में नार्थ एवेन्यु से मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
  • 2013 में इस काम की शुरूआत की गई थी, जो कि अब जाकर आरंभ हुआ है।
  • मुंडका से बहादुरगढ़ इस ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं, जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं।

 

21 जुलाई से लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला टीम की घोषणा की है। यह टीम इस साल में खेलेगी। इस टीम का कप्तान किसे बनाया गया है – हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद की रहने वाली रानी रामपाल को

 

आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए 4 जनवरी से 10 मार्च तक देश के 4041 शहरों में थर्ड पार्टी सर्वे के परिणाम में हरियाणा का प्रदर्शन कैसा रहा –

  1. देश में 4000 शहरों में 100 स्वच्छत शहरों की सूची में हरियाणा के 2 शहरों ने स्थान बनाया है। इसमें करनाल 41वें तथा रोहतक 89वें स्थान पर रहा है। गुरूग्राम 105वें स्थान पर, पंचकूला 142वें स्थान पर, हिसार 146वें स्थान पर, सोनीपत 156वें स्थान पर, अंबाला 159वें स्थान पर, थानेदार 199वें स्थान पर, बहादुरगढ 209वें स्थान पर, फरीदाबाद 217वें स्थान पर, भिवानी 240वें स्थान पर, पलवल 246वें स्थान पर, पानीपत 255वें स्थान पर, रेवाडी 256वें स्थान पर, जींद 274वें स्थान पर, सिरसा 294वें स्थान पर, कैथल 304वें स्थान तथा यमुनानगर 313वें स्थान पर जगह बनाई है।
  2. घरौंडा को उत्तर भारत में नवाचार श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
  3. स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने में आंध्र प्रदेश के बाद हरियाणा पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है और ओवरआल हरियाणा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
  4. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता में हरियाणा आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर रहा है।

 

हरियाणा का कौन-सा गाँव देश में पहला ऐसा गांव बन गया है जिस गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से ऐसा प्रस्ताव पारित किया है कि गांव की बेटियों को वहीं ब्याह किया जाएगा जिस घर में शौचालय होगा – सिरसा जिले का गांव गोदिका

  • सरपंच धर्मपाल ने बताया कि ओडीएफ स्कीम के तहत काम करते हुए हर घर में शौचालय बने हुए हैं वहीं कोई भी बाहर खुले में शौच नहीं जाता।
  • गांव के सरपंच ने “टॉयलेट-एक प्रेम कथा” फिल्म को देखकर इसकी सीख ली थी, वहीं सरपंच ने इस फिल्म को पंचायत के अन्य सदस्यों को भी दिखाया था।

 

देश में सभी राज्यों की पुलिस पर किए गए सर्वो में काम के मुताबिक देश में सबसे फास्टेस्ट पासपोर्ट की वेरिफिकेशन और फायर गेम्स में किस राज्य की पुलिस पहले नंबर पर आई है – हरियाणा पुलिस 

  • इस बात के लिए प्रदेश पुलिस का सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और खेलों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह DGP संधु को सम्मानित करेंगे। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए 26 जून को DGP संधु का सम्मानित किया जाएगा तो खेलों के लिए 2 जुलाई को पुलिस खिलाड़ी सम्मानित होंगे
  • कानूनन पुलिस को 30 दिन में पासपोर्ट की वेरिफिकेशन करके भेजनी होती है। लेकिन हरियाणा की पुलिस महज 7 से भी कम दिनों में वेरिफिकेशन कर के भेज देती है।
  • पिछले साल 7 से 16 अगस्त को हुए विश्व फायर पुलिस गेम्स में इंडियन पुलिस को दल में 106 जवान और अफसर शामिल थे। जिसमें इस दल में 321 पदक जीते थे जिसमें हरियाणा पुलिस के शामिल जवानों ने 15 पदक जीते थे।

 

इंडोनेशिया में मिसेज इंडिया इंडोनेशिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप कौन रही – करनाल शहर की अमिता शर्मा

  • यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भारतीय मूल की शादीशुदा महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी। इसका आयोजन ग्लेम ग्लैक्सी संस्था ने किया। अमिता लगभग 15 साल पहले इंडोनेशिया में जाकर बस गई थी।

 

जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप चैंपियनशिप में 10 मीटर वूमन एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हरियाणा की किस खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है –  मनु भाकर ने

  • इस प्रतियोगिता में मनु भाकर ने 242.5 अंक जुटाए, जबकि चीन की खिलाड़ी ने 236.9 अंक ही जुटा पाई। इस जीत के बाद मनु भाकर ने अपने ही बनाए हुए रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। इससे पहले जूनियर में मनु भाकर ने 237.5 का रिकॉर्ड बनाया था।
  • मनु ने शूटर अनमोल जैन के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्सड एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। अब इस प्रतियोगिता में मनु भाकर के पदकों की संख्या दो हो गई है।
  • मनु भाकर के बारे में – मनु झज्जर के गौरिया गांव की रहने वाली हैं। मनू का जन्म 18 फरवरी 2002 में हुआ था। मनू ने चौथी कक्षा में बाक्सिंग से अपने कैरियर की शुरूआत की । उसके बाद मनू की रूचि स्केटिंग में बनी, इसके बाद मनू ने मुक्केबाजी में भी हाथ आजमाए । मनू ने 23 अप्रेल 2016 से शुटिंग की प्रेक्टिीस शुरू की। जिसके बाद मनू ने सफलता की ऊँचाइयों को छुआ।

 

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने चंडीगढ़ में एक प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जिसके अधीन हरियाणा महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सीधा वार्तालाप करने की सुविधा होगी।इस प्रोजेक्ट का क्या नाम रखा गया है – ‘महिला शक्ति प्रोजेक्ट’

  • हरियाणा महिला कांग्रेस देश की पहली पार्टी इकाई है जिसने यह कार्यक्रम शुरू किया है।
  • इसका लक्ष्यवाक्य है ‘महिला शक्ति का हाथ-राहुल जी के साथ’।

 

इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन (आईबीएफएफ) के आयोजित चैंपियनशिप में बॉडी बिल्डिंग मिस्टर वर्ल्ड का खिताब हरियाणा के किस खिलाडी ने अपने नाम किया – सोनीपत के गांव राठधना के जगजीत सिरोहा ने 

  • हरियाणा को पहली बार बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर वर्ल्ड का खिताब मिला है। चैंपिशयनशिप में करीब 56 देशों के 450 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
  • देश में इस तरह की यह पहली जेल होगी जिसने इस तरह जेल से ऑडर करके आम लोगों के घर खाना भेजने का काम शुरू किया हो, यह कहाँ शुरू किया गया है – चंडीगढ़ की बुड़ैल मॉडल जेल में
  • बुड़ैल जेल की वैबसाइट पर जाकर अपने पसंद का खाना मंगवा सकतें हैं।
  • इसके लिए एक स्पेशल मेन्यू भी तैयार किया गया है और ऑडर आपके घर जेल स्टाफ द्वारा पहुंचाया जाएगा, जिसके बिल की भुगतान खाना मिलने के बाद कर सकेंगे। खाने में स्पेशल थाली सहित कई मिठाईयां भी शामिल रहेंगी।
  • इसकी शुरूआत चंडीगढ़ के IG जेल के डॉ. ओपी मिश्र ने की है।

 

देश के गृह मंत्री राजनाथ 21 जुलाई को हरियाणा किस स्थान से पूरे देश में पुलिस कैडेट कोर की शुरूआत करेंगे – गुरूग्राम

  • इस कोर में योजना के तहत 8वीं से 10 तक के बच्चों को शामिल कर के उनमें राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देना है। इसी ते तहत हरियाणा में हर जिले के पांच स्कूलों में 50-50 बच्चों का चयन किया गया है। जो एनसीसी की तर्ज पर ही पीसीसी यानी की पुलिस कैडेट कोर की शुरुआत करेंगे। वहीं हर स्कूल में दो पुलिस ट्रेनर भेजे जाएंगे जो परेड और फिजिकल फिटनेस की जानकारी देंगे PCC में दो सर्टीफिकेट कोर्स होंगे A और B
  • हरियाणा सरकार ने ये फैसला किया भी किया है कि पुलिस कैडेट कोर से आने वाले छात्रों को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

 

हरियाणा से किस कांग्रेस राज्यसभा सांसद को राजस्थान में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन नियुक्त किया गया है – सांसद कुमारी सैलजा को 

 

हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य सहकारी आवास प्रसंघ लिमिटेड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया है – जींद के डॉ० ओम प्रकाश पहल को

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स (CMGGA) प्रोग्राम के दूसरे बैच (2017-18) का30 जून को कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 15 जुलाई से नए सुशासन सहयोगी होंगे हर जिले में तैनात, दो साल से चल रहे प्रयोग को मुख्यमंत्री ने बताया कामयाब 

  • गुरुग्राम में राजकीय स्वर्ण जयंती लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) विश्राम गृह के कांफ्रेंस रूम में आयोजित विदाई कार्यक्रम में सभी सीएमजीजीए ने अपने-अपने अनुभव सांझा किए। हरियाणा में CMGGA के दूसरे बैच का कार्यकाल  पूरा हो गया है, परंतु नया बैच आने तक ये अंत्योदय सरल केन्द्रों तथा सक्षम युवा (शैक्षणिक)पर काम करते रहेंगे। वर्ष 2018-19 में काम करने के लिए सीएमजीजीए के नए बैच का चयन कर लिया गया है। प्रोग्राम की नॉलेज पार्टनर अशोका यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर नए बैच का प्रशिक्षण जारी है और आगामी 15 जुलाई से नए सीएमजीजीए सभी जिलों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
  • मनोहर लाल ने हरियाणा के सीएमजीजीए प्रोग्राम को अपने आप में एक यूनिक मॉडल बताते हुए कहा कि देश के अन्य प्रदेश भी आज इस कार्यक्रम का अध्ययन कर रहे हैं। हरियाणा में 25 दिसंबर, 2014 को सुशासन दिवस मनाया गया था। राज्य की जनता की सेवा करने तथा उनकी पीड़ा को दूर करने के लिए नए-नए प्रयोग किए गए। इन्हीं प्रयोग में जिलास्तर पर सीएमजीजीए नियुक्त किए गए।

 

Motivation – करनाल के गौरव ठाकुर ने चंडीगढ़ में आयोजित ओपन साइकिल चैंपियनशिप में एक हाथ सेशिमला की 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित हाटू पीक पर चढ़ने में दूसरा स्थान हासिल किया। उनके इस जज्बे को हरियाणा सामान्य ज्ञान की टीम सलाम करती है ।

 

Shame – भारत से करीब  5 केस संयुक्त राष्ट्र संघ(जेनेवा) पहुंचे है। जिनमें अकेले 2 तो हरियाणा से ही है। एक केस करनाल के गांव का है जहां 2016 में एक बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी, वहीं दूसरा मामला कैथल का है जहां ऐसा ही एक मामला 2017 में हुआ था जिसमें गैंगरेप हुआ था। भारत की तरफ से इन मामलों की पैरवी ऑल इंडिया अधिकार मंच की जनरल सैक्रेटरी आशा कोतवाल कर रही है।

 

3 Comments

  1. Deepak
  2. Jyoti
  3. RAHUL

Leave a Reply