Haryana Current Affairs October 2017 – New HSSC gk
new hssc gk pdf download – Haryana Current Affairs October 2017 in Hindi is given below
अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके होंसला जरुर बढ़ाएं, धन्यावद ।
Haryana Current Affairs – New HSSC gk
उच्चतम न्यायालय ने कौन – से प्रदार्थ का हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सरकार को निर्देश दिया कि वे अपने यहां इन उद्योगों का इस्तेमाल बंद कर दे – पेट कोक और फर्नेस आयल का
- सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को 31 October तक ( इस महीने के अंत तक ) उद्योगों में पेट कोक (कोयले से तैयार किया जाने वाला ठोस ईंधन)और भट्ठी के तेल ( फर्नेस आयल ) के इस्तेमाल ना करने के आदेश दिए हैं। प्रदूषण उत्सर्जन मानकों को अंतिम रूप देने में नाकाम रहने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को 2 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो 1 नवंबर से पेट कोकऔर भट्ठी का तेल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने प्रस्तावित समय सीमा से पहले प्रदूषण उत्सर्जन मानकों को अंतिम रूप देने में विफल रहने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को जुर्माना लगाया।
अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारम्भ हरियाणा में किस जिले में होगा । – कुरुक्षेत्र में होगा
- ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017’’ का आयोजन हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 17 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2017 तक कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। इस महोत्सव का उदघाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसबंर को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर करेंगे।
- इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए 23 राज्यों के विभिन्न जिलों से आने वाले 574 प्रतिनिधियों के लिए 18 समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, महोत्सव हेतु एकल अभियान के तहत राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह को भी नियुक्त किया गया है, जो इन समन्वयकों और प्रतिनिधियों के साथ आपसी तालमेल रखेंगे। यह समन्वयक इन राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों से तालमेल बनाएंगे और अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से संबंधित सभी जानकारियां उन्हें उपलब्ध करवाएंगे।
-
‘‘अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017’’ के प्रचार-प्रसार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नामित श्री रमेश कुमार, संस्कृति विभाग एवं श्री गुरुमीत सचदेव, उपाध्यक्ष, नीफा के निर्देशन में गीता-कृष्ण-महाभारत के संदेश को लेकर भारत यात्रा पर निकला सांस्कृतिक दल । इस दौरान उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरुप देने एवं विभिन्न संस्कृतियों के पारस्परिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मारीशस को सहयोगी राष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश को सहभागी राज्य बनाया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वाईएमसीए (YMCA) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम पर रखने कि बात कही – जगदीश चन्द्र बसु के नाम पर
- मुख्यमंत्री ने वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती विज्ञान सम्मेलन के समापन समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए ये घोषणा की . यूनिवर्सिटी के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में 60 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया.
- उधर, पंचकूला से मिली खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आज कहा कि अपनी सरकार के चार साल होने पर वह हर महीने एक नये मंच येट एनदर रिफॉर्म में राज्य के लोगों से संवाद करेंगे। अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की।
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहीम कहा से शुरू की जाएगी – सिरसा से
- बिजली खपत को रोकने के लिए सिरसा में नई मुहीम शुरू हुई है, इस मुहीम के तहत ‘जीरो एनर्जी हाउस’ बनाए जाएंगे . यानी कि कुछ घरों को चुना जाएगा जहां बिजली पूरी तरह सौर ऊर्जा पर आधारित होगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रत्येक खंड में एक घर को जीरो एनर्जी हाउस के अंतर्गत लाया जाएगा।
हरियाणा में अब सड़कों के गड्ढे भरने और पेच वर्क का काम शिकायत मिलने के २४ घंटे में शुरू होगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने कौन सी मोबाइल ऐप लॉन्च की है ? – “हर पथ हरियाणा”
- कोई भी नागरिक इस ऐप के जरिए किसी भी लोकेशन पर खड़ा होकर सड़क की फोटो खींचकर अपलोड कर सकता है। सड़कों के गड्ढे भरने और पेच वर्क का काम शिकायत मिलने के 24 घंटे में शुरू होगा ताकि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जा सके।
- लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों से कहा कि हर पथ हरियाणा पर आने वाली शिकायतों का निपटारा तेजी से करें ताकि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जा सके।
दुधारू पशुओं (गाय-भैंस) के लिए पीजी सिस्टम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है – हरियाणा
- अगर आप शुद्ध दुध पीना चाहते हैं लेकिन आपके पास गाय या भैंस पालने के लिए जगह नहीं हो तो अब आप गाय-भैंस को पेइंग गेस्ट के तौर पर रख सकते हैं। हरियाणा सरकार दुधारू पशुओं के लिए पेइंग गेस्ट यानी पीजी खोलेगा। यहां मवेशी ठीक उसी तरह रखे जाएंगे जैसे आम तौर पर स्टूडेंट या युवा पीजी में रहते हैं। पीजी सिस्टम शहरों के उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनके पास मवेशी रखने की जगह नहीं है, वे वहां पर 50-100 गायों को पालने वाला ग्वाला अब उनकी गायों व भैंसों को पाल सकेगा।। दूसरा फायदा यह होगा कि पीजी के मालिक को मवेशी का दूध भी फ्री में मिलेगा।
- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि शहरों के आसपास 50-100 एकड़ भूमि पर डेरी एरिया विकसित करने की योजना है। इन डेरी एरिया में दुधारू पशुओं के लिए पीजी भी खोले जाएंगे।
हरियाणा में अभी हाल ही में 27-29 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सर्वश्रेष्ठ नस्ल के पशुओं के मेले का आयोजन कहाँ किया जाएगा – झज्जर
- पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस बात की घोषणा की । इस तीन दिवसीय पशु मेले का उदघाटन हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा 28 अक्तूबर को केन्द्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित होंगे।
- इस मेले में लगभग 2500 पशुओं के आने की सम्भावना है तथा तीन दिन तक 5000 व्यक्ति इस मेले में एक साथ रहेंगे, जो पशु विशेषज्ञों के साथ विभिन्न सत्रों में आयोजित चर्चाओं में भाग लेंगे। इसके अलावा, प्रतिदिन लगभग 15,000 पशुपालकों को मेला देखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न प्रकार की दूध प्रतियोगिताओं के लिए 9 करोड़ रुपये के ईनाम हर वर्ष दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश को दुग्ध क्रांति की ओर ले जा रही है और 50 दुधारू पशुओं तक की डेरी खोलने पर सात साल तक जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा रही है।
हिसार में एक्सीलेंसी सेंटर खोलने के लिए व डेयरी क्षेत्र में नई तकनीकि के लिए हरियाणा ने किस देश के साथ करार किया – इजराइल से
- धनखड़ ने बताया कि डेरी प्रबंधन, दुधारू पशुओं की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीक, पशुओं के अनुकूल वातावरण व पौष्टिक चारा इत्यादि इन चार बिंदुओं पर फोक्स कर हम डेरी क्षेत्र को सेवा में परिवर्तित कर सकते हैं।
- इसके अलावा श्री धनखड़ ने कहा कि 5 देसी गायों की डेरी पर 50 प्रतिशत की सबसिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री धनखड़ ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार पिराई सीजन से पहले गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर देगी।
हरियाणा में निर्मित रोडवेज की पहली एसी बस किसके द्वारा बनाई गयी है – हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचआरईसी) द्वारा
नोट :- सरकारी उपक्रम हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचआरईसी) गुरुग्राम में स्थित है ।
- अभी तक वोल्वो एसी बसें बाहर से मंगवाई जाती हैं और गुरुग्राम से चंडीगढ़ रूट पर ये बसें चल रही हैं। प्रदेश में निर्मित रोडवेज की पहली एसी बस का जयपुर रूट पर ट्रायल हो चुका है। अगले सप्ताह से इसे जयपुर या आगरा रूट पर नियमित रूप से चलाया जाएगा। यह जानकारी रोडवेज के वर्क्स मैनेजर संजीव कुमार ने दी ।
- यह एसी बसें थ्री बाई टू यानी एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटों वाली हैं। अभी तक हरियाणा रोडवेज की एयर कंडीशंड वोल्वो और मर्सिडीज बेंज बसों में दोनों तरफ सिर्फ दो-दो सीटें ही लगी हुई हैं। इसी वजह से इन बसों में 39 की जगह 60 सीटें हैं । वोल्वो और मर्सिडीज बेंज की टू बाई टू बसों में 39 सीटें होती हैं। इस बस को तैयार करने में करीब 35 लाख रुपये की लागत आई है। बताया कि नई एसी बस के लिए जल्द रूट फाइनल कर दिया जाएगा और आगामी सप्ताह से बस का संचालन शुरू हो जाएगा।
हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहा पर बनेगा – गुरुग्राम में ( सैक्टर-52 )
- उत्तरी भारत का सबसे बड़ा तितली रक्षागृह लगभग 15 एकड़ भूमि पर वन विभाग, ‘उत्थान’ नामक स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से विकसित कर रहा है। नए विकसित किए जा रहे तितली पार्क क्षेत्र में सर्वे टीम द्वारा तितली की लगभग 15 देसी प्रजातियों की पहचान की गई है जिनका संरक्षण किया जाएगा। यह पार्क लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
- इस रक्षागृह का शिलान्यास वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया । तितली रक्षागृह में सूचना एंव प्रदर्शन केन्द्र, लार्वा /प्यूपा क्षेत्र, अनुकूल पौधों का समूह क्षेत्र, अनुकूल समूह प्रजाति पौधशाला, अन्तर्गृह प्रजनन हेतू ग्रीन हाउस, कार्यालय एंव अभिलेख कक्ष, पुश्प पार्क, नक्षत्र उद्यान, पौधशाला क्षेत्र, जुगनु संरक्षण क्षेत्र, जलपान गृह आदि विकसित किये जाएंगे। इस पार्क में जुगनू अनुभाग की स्थापना भी की जा रही है।
29वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की और से किन खिलाड़ी ने पदक जीते –
- करनाल के मुक्केबाज गौरीश पूजानी ने 52 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
- पानीपत के सिवाह गांव के अक्षत कादियान ने (34 से 36 kg वर्ग में) स्वर्ण और उनके बड़े भाई अनिकेत ने (54 से 57 किग्रावर्ग में) कांस्य पदक जीता।
- सोनीपत के अजय ने स्वर्ण पदक जीता
- झज्जर के गांव सिलानी के गौरव चाहार ने में स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला है।
- नरवाना के ढाकल गांव के सुमित कुण्डू ने में स्वर्ण पदक प्राप्त कर किया गांव का नाम रोशन किया
- हैदराबाद में 27 से 30 सितंबर तक चली प्रतियोगिता में देशभर से हर प्रदेश के लगभग 400 खिलाड़ी शामिल हुए।
हाल ही में हरियाणा में केन्द्रीय गृह एवं शहरी विकास मंत्रालय ने कितने शहरो को खुले में शौच से मुक्त होने पर मुहर लगा दी – 78 शहरों को
- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य के 78 शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं तथा इन्हें केंद्रीय गृह एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा जारी खुले में शौच मुक्त शहरों की सूची में शामिल कर लिया गया है।
List of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि
हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Read More new hssc gk – HSSC Latest GK
|
|||
Haryana GK in Hindi |
Haryana GK in English |
Haryana Current Affairs |
HSSC Mock Test & Question Paper |
अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारम्भ हरियाणा में किस जिले में होगा । – कुरुक्षेत्र में होगा
‘‘अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017’’ का आयोजन हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 17 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2017 तक कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। इस महोत्सव का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 6 दिसबंर को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर करेंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
Ram Nath Kovind plz change
Good work sir
Aapka bhut bhut denyevad sir or bhi bhut ache ache notes bhejna
Bahut badhiya ….pahle haryana current affairs se related materials milne me dikkat hoti thi par aap ne kafi accha kam kiya h …………………thanks for it
NICE SIR JI
CAN YOU PROVIDE PDF ALSO
too much helpful
Give lot of knowledge
Thanks for you
Sir please provide November and December current affairs
Thanks sir
thank you sir great work,,,,