Haryana Current Affairs September 2017

Haryana Current Affairs September 2017 – Latest HSSC gk

Haryana Current Affairs September 2017 in Hindi – Latest HSSC gk pdf download is given below

अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके होंसला जरुर बढ़ाएं, धन्यावद  ।

Haryana Current Affairs – Latest HSSC gk

 

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने हरियाणा सरकार को कितने करोड़ रुपये का सहायता ऋण प्रदान किया – 119 करोड़ रुपये का

  • यह ऋण हरियाणा के पांच जिलों में सात पुलों का निर्माण और एक ग्रामीण सड़क परियोजना में सुधार के लिए मंजूर किया गया है. रेवाड़ी जिले में सभी जिलों में 167 सरकारी पशु चिकित्सा अस्पतालों और डिस्पेंसरी और एक पेयजल आपूर्ति परियोजना के निर्माण के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है. नाबार्ड ने जिला रेवाड़ी में एक ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के संर्वधन के लिए भी 37.71 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है.
  • नाबार्ड ने हरियाणा के सभी 22 जिलों में 52 राजकीय पशु चिकित्सा अस्पतालों तथा 115 राजकीय पशु औषधालयों के निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत की है. ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 4401 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है.
  • इस परियोजना से 46 गांवों को सीधे तौर पर लाभ होगा और 18 विपणन केंद्रों तक किसानों की पहुंच हो सकेगी व जिले के 14 गांवों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

 

उत्तर भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सेंटर कहा पर बनेगा – पानीपत (हरियाणा) में 21 एकड़ में बनेगा सेंटर

  • इसे 2020 तक पूरा करने का टारगेट है। 2000 से अधिक प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के रहने का इंतजाम वाला यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं वाला होगा।
  • पहले इसके लिए दिल्ली बॉर्डर से सटे हरियाणा के झिझोंली में डिजाइन फाइनल किया गया था । लेकिन अब यह योजना बदल दी गई है।

1 अक्तूबर 2017 को चौधरी रतिराम की याद में तीसरा विशाल पुरुष व महिला भारत केसरी दंगल का आयोजन कहा पर संपन्न हुआ – पटवापुर गांव । ( यह दंगल ओलंपिक के नियमों से लड़ा जाएगा )

  • पुरुष वर्ग में पहला ईनाम दो लाख रुपये, दूसरा ईनाम एक लाख 21 हजार, तीसरा ईनाम 71 हजार और चौथा ईनाम 51 हजार रुपये होगा।
  • महिला वर्ग में पहला ईनाम 51 हजार रुपये होगा। इसी तरह दूसरा ईनाम 31000 और तीसरे ईनाम के तौर पर 21 हजार रुपये रहेंगे।
  • इसके अलावा हारने वाले पहलवानों को भी पुरुष वर्ग में 3100 व महिला वर्ग को 2100 रुपये दिये जायेंगे। हारने वाले पहलवान को प्रत्येक दूसरे राऊंड में ट्रैक सूट की किट दी जायेगी।

 

वह देश का पहला कौन-सा राज्य होगा , जो सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेगा – हरियाणा

  • योजना के पहले चरण में चार सब्जियों आलू, प्याज, टमाटर और गोभी को लिया गया है। सरकार आलू 5 रुपये किलो, प्याज साढ़े 6 रुपये किलो, टमाटर 4.75 रुपये किलो और गोभी 4.50 रुपये किलो के हिसाब में खरीद करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा ‘इंडिया टुडे कनक्लेव’ में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा समोवशी विकास एवं पर्यटन विकास श्रेणी में ‘स्टेट आफ स्टेट्स अवार्ड’ प्राप्त करने के बाद की ।
  • मनोहर लाल ने एलान किया कि हरियाणा में तालाब अथोरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके तहत 14,000 ऐसे प्राकृतिक टैंक बनाए जाएंगे, जो जल संरक्षण के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे। इस योजना में जल पुरुष के नाम से विख्यात और मैग्सेसे अवार्ड विजेता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह की भी मदद ली जा रही है।

 

हरियाणा में कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र कहा पर स्थापित किया जाएगा – सोनीपत में

  • दिल्ली के बाद अब हरियाणा भी कचरे से बिजली बनाने जा रहा है। यह संयत्र हरियाणा सरकार व जेबीएम समूह के मध्य एक समझौता से स्थापित होगा । परियोजना में जेबीएम समूह कुल 176.87 करोड़ रूपये निवेश करेगा।  हरियाणा में कचरे के निस्तारण की दिशा में कलस्टर आधारित स्थापित किए जाने वाले 14 कचरा निस्तारण संयंत्रों में वेस्ट टू एनर्जी आधारित 04 सयंत्र व वेस्ट टू कंपोस्ट आधारित 10 सयंत्र शामिल हैं।कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 18.5 एकड भूमि उपलब्ध कराई गई है।
  • कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र प्रतिदिन 500 टन कचरा का निस्तारण व 05 मैगावाट विद्युत उत्पादन भी करेगा। जेबीएम एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोनीपत कलस्टर में स्थापित किए जा रहे इस कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र में सोनीपत ,गन्नौर , समालखा व पानीपत क्षेत्रों के कचरे का समुचित रूप से निस्तारण किया जाएगा। इस कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र परियोजना के लिए जेबीएम समूह द्वारा यूरोप की 30 वर्षों के अनुभव वाली कंपनी इकोलॉग लिमिटेड की सेवाएँ ली जाएंगी। 

 

देश का पहला राज्य कौन – सा होगा जो साइबर सुरक्षा पॉलिसी लांच करेगा – हरियाणा

 

फल्गु उत्सव 2017 किस राज्य में हाल ही में मनाया गया – हरियाणा राज्य में 

  • हरियाणा स्वर्ण जयंती के मौके पर हरियाणा कला परिषद की ओर से फल्गु तीर्थ पर चल रहे फल्गु उत्सव 2017 फरलकेफल्गु तीर्थ पर श्राद्ध पक्ष के दौरान नौ सितंबर से 15 सितंबर तक फल्गु मंदिर सुधार सभा के सहयोग से फल्गु उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

हरियाणा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में पहला स्मार्ट मार्ग कहा पर बनेगा – फरीदाबाद (लम्बाई – 1.67 किलोमीटर )

  • यह स्मार्ट मार्ग बड़खल चौक से बाईपास तक बनेगा। दिल्ली एनसीआर का यह पहला स्मार्ट रोड होगा । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस परियोजना को मंजूरी दी ।
  • ये होंगी सुविधाएं –छह लेन, दोनों तरफ फुटपाथ, वें¨डग जोन (खानपान व बैठने के स्थल) , साइकिल ट्रैक,आपातकाल के लिए सुरक्षा बटन, सिग्नल फ्री मोड़ 

 

किस राज्य ने ‘राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड’ की तर्ज पर ‘राज्य वन्यजीव बोर्ड’ की स्थाई कमेटी बनाने का निर्णय लिया है ताकि बोर्ड के सभी प्रस्ताव समय पर अनुमोदित हो सकें – हरियाणा

  • राज्य स्तरीय बोर्ड से अनुमोदित प्रस्तावों को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थाई कमेटी में भेजा जाता है। जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय वन मंत्री द्वारा की जाती है। जबकि पहले ये प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड में भेजा जाता था, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं।

 

One Response

  1. Arun kumar

Leave a Reply