Haryana Current Affairs in Hindi February 2017

Haryana Current Affairs February 2017 – Current Haryana gk

Haryana Current Affairs February 2017 in Hindi – Current Haryana gk pdf download is given below

अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके होंसला जरुर बढ़ाएं, धन्यावद  ।

Haryana Current Affairs – Current Haryana gk

हरियाणा सरकार ने किस जिले में लिंग अनुपात निगरानी डैशबोर्ड की स्थापना की – पानीपत में (केंद्र सरकार के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत यह स्थापना की गई)

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा के कौन से जिलों में नए पासपोर्ट कार्यालय बनाने की घोषणा की  –फरीदाबाद, हिसार करनाल 

हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य एवं औद्योगिक शिक्षा मंत्री विपुल गोयल ने किस स्थान पर प्रदेश की सबसे बड़ी व अत्याधुनिक आईटीआई बनाने की घोषणा की – तिगांव में

हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा विमोचित पुस्तक ‘दिल बदल हरियाणा राजनीति की स्वर्ण जयंती ’ किसने लिखी है – दीपकमल सहारण

हरियाणा के कितने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार से नवाज़ा गया – 42 (19 फ़रवरी 2017 को)

हरियाणा में भीम पुरस्कार से नवाजे गए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप क्या दिया गया – भीम स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र, ब्लेजर, टाई, स्कार्फ तथा पांच लाख रुपये की राशि (यह पुरस्कार साल 2013-14, 2014-15, 2015-16 तथा वर्ष 2016-17 के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेरिट के आधार पर खिलाडियों को दिया गया।)

फरीदाबाद के मॉडर्न बीपी स्कूल के छात्रों ने दिल्ली में हुई नेशनल लेवल साइंस प्रदर्शनी 2016-2017 में प्रदेश में पहला और राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा स्थान हासिल किया है। – पांचवां स्थान (सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में आईआईटी दिल्ली की ज्यूरी ने प्रदर्शित मॉडलों का बारीकी से अवलोकन करने के बाद ‘ट्रांसपोर्ट एवंकम्युनिकेशन थीम ‘ पर आधारित इस मॉडल को 5वें स्थान के लिए चुना )

‘हरियाणा सृजन उत्सव’ कब व् कहाँ आयोजित किया गया – 25 से 26 फरवरी 2017 को कुरुक्षेत्र में (उत्सव में हरियाणा के साहित्य, संस्कृति, लोक-कलाओं, ललित कलाओं, फिल्म और रंगमंच पर चर्चा की जाएगी।)

31वां सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2017 कब आयोजित किया गया – 1 से 15 फ़रवरी तक

हरियाणा सरकार ने अनअधिकृत स्थानों पर शराब की खपत पर प्रतिबंध कब लगाया – 14 फरवरी 2017 (हरियाणा सरकार ने पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 के तहत अनअधिकृत स्थानों पर किसी भी व्यक्ति को शराब पीने की अनुमति नहीं दिए जाने की घोषणा की है. इसमें स्थान के दायरे में व्यक्ति के घर को नहीं लाया गया है. घोषणा आबकारी और कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा की गई )

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा लगभग कितने तीर्थ स्थानों को विकसित किया जाएगा – 350 तीर्थ स्थानों

देश में ऐसा कौन-सा पहला राज्य है  जिसके सभी 125 खंडों में वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफएलसी) होंगे। – हरियाणा (इस समय प्रदेश के 114 खंडों में 125 एफएलसी हैं और शेष खंडों में एफएलसी 31 मार्च 2017 तक चालू कर दिया जाएंगे।)

प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) का दूसरे संस्करण का खिताब किसने अपने नाम किया – पंजाब रॉयल्स ने

प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण में पंजाब रॉयल्स ने किसको हरा कर खिताब अपने नाम किया – हरियाणा को (हरियाणा लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक गया )

हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में विभिन्न खेलों के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से क्या स्थापित करने का निर्णय लिया गया है – स्वर्ण जयंती इंडोर स्टेडियम (यह घोषणा हरियाणा के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनिल विज ने की)

हरियाणा प्रदेश के हर जिले में उस क्षेत्र के एक लोकप्रिय खेल के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से क्या स्थापित करने का निर्णय लिया गया है – स्वर्ण जयंती सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (यह घोषणा हरियाणा के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनिल विज ने की)

हरियाणा इंटरनैशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कब  व  कहाँ किया जायेगा – 13 से 16 अप्रैल 2017 को कुरुक्षेत्र में

हरियाणा में 3 दिवसीय एग्री लीडरशिप समिट-2017 का आयोजन कब  व  कहाँ  कहा किया जाएगा – 17 से 19 मार्च को फरीदाबाद में

खादी के पुरोधा नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति का क्या नाम है जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ – महेश दत्त शर्मा

महेश दत्त शर्मा ने पानीपत को जिला बनवाने के लिए किसकी स्थापना की थी – पानीपत नागरिक मंच

हरियाणा सरकार ने  पूरे प्रदेश में ई-स्टाम्पिंग को कब से अनिवार्य कर दिया जायेगा – 1 मार्च 2017 से (इससे पहले प्रदेश के 4 जिलों गुडग़ांव, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में ई-स्टाम्पिंग को अनिवार्य किया गया था।)

For More Current Haryana gk and Haryana Current Affairs

Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Haryana Current gkList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

6 Comments

  1. Annu
  2. Ravi yadav
  3. Kalpana yadav
  4. Monika
  5. SAHIL
  6. Yogesh

Leave a Reply