Haryana Current Affairs in Hindi January 2018 – Haryana Gk in Hindi PDF
Haryana Gk in Hindi PDF is given below:-
Haryana Gk in Hindi PDF for HSSC HTET and HPSC Dowload
बनारस के फूलपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिव्यांग क्रिकेट गोल्ड कप पर किस टीम ने कब्जा जमाया – हरियाणा की टीम ने
- हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 10 विकेट से हराकर ट्रोफी पर कब्जा जमाया।
- फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट असोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से गोल्ड कप का आयोजन कराया गया था। 26 जनवरी से शुरू हुए गोल्ड कप में 6 टीमों ने भाग लिया था। हरियाणा व उत्तरप्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची थी।
- फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम 18 ओवर में 83 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 6 ओवर में 84 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन करने पर हरियाणा टीम में शामिल फरीदाबाद के खिलाड़ी यशपाल शर्मा को मैन ऑफ द सिरीज जबकि कप्तान दीपक भड़ाना को मैन ऑफ द मैच का इनाम मिला।
श्रम व रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 फरवरी को किस योजना के तहत प्रदेश में एक साथ पांच कैंटीनों का उद्घाटन करेंगे। इन कैंटीनों में गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा – अंत्योदय आहार भोजन योजना के तहत
- इन 5 कैंटीनों में से दो कैंटीन गुरुग्राम, एक-एक कैंटीन फरीदाबाद, यमुनानगर और हिसार में खोली जाएंगी। गुरुग्राम में यह कैंटीन भूतेश्वर मंदिर के पास तथा भीम नगर के रैन बसेरे में खोली जाएंगी।
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने यूरिया खरीद के लिए आधार कार्ड नहीं होने पर किस पहचान पत्र को मान्यता दी है – मतदाता पहचान पत्र और किसान कार्ड
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में संत रविदास की 641वीं जयंती के राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह के दौरान किन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए कैथलवासियों को नायाब तोहफा दिया – 50 करोड़ रुपये की 16 विकास परियोजनाओं का
- मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए विकास परियोजनाओं में हुडा के 21 सैक्टर में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम जिस पर 12 करोड़ 31 लाख 21 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई है।
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के देवबन में 3 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि से बनाए गए 33 केवी सब स्टेशन, सिरसल में 2 करोड़ 94 लाख से, गांव पबनावा में 2 करोड़ 15 लाख रुपये के, गांव हरनौली में 3 करोड़ 43 लाख के स्थापित किए गए 33 केवी सब स्टेशनों का उद्घाटन किया।
- गांव कैलरम में बनाए गए हर्बल पार्क का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। इस पर 23 लाख 60 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
गुरुग्राम में हरियाणा रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (हरेरा HRERA ) के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालेंगे IAS खंडेलवाल
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने डॉ. राजबीर सिंह सोलंकी को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (जींद) और प्रो. राजकुमार मित्तल को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (भिवानी) का कुलपति नियुक्त किया है। दोनों की नियुक्ति उक्त पद पर तीन साल की अवधि या 68 साल की आयु पूरी होने तक के लिए हुई है।
इसके अलावा हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (पलवल) के कुलपति राज नेहरू को हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
इंडियन मेडिकल असोसिएशन हरियाणा के सक्रेटरी – डॉ. अनिल हंस
Download HSSC Mock Test With Answer Key
Read More haryana gk in hindi pdf – haryana current affairs
|
|
Haryana GK in Hindi |
Haryana Current Affairs |
Haryana GK in English |
HSSC Mock Test & Question Paper |
List of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि
हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
there is no option of download pdf ….is there any?
Donload option hi nhi hai