Haryana Current Affairs August 2017

Haryana Current Affairs August 2017 – HSSC Latest GK

Haryana Current Affairs August 2017 in Hindi – HSSC Latest GK pdf download is given below

अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके होंसला जरुर बढ़ाएं, धन्यावद  ।

Haryana Current Affairs – HSSC latest gk

हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत खुले में शौच से आजादी या खुले में शौचमुक्त  का एक सप्ताह का अभियान कब से कब तक चलाया – 9 अगस्त से 15 अगस्त, 2017 के बीच

  • जिले के ग्रामीण आंचल में स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए- खुले में शौच से आजादी-नाम से सप्ताह के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा

 

हरियाणा का पहला गुलाबी महिला थाना किस जिले में खोला गया है। – पंचकूला में (जिसका उद्घाटन  हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने किया)

  • हरियाणा का पहला गुलाबी महिला थाना पंचकूला के सेक्टर 5 में खुला। महिला थानों की पहचान आसान हो, इसलिए इमारत पर रंगा गुलाबी रंग।

देश का वो पहला कौन -सा राज्य है जिसने विद्यार्थियों के लिए क्विज बैंक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डाला है। – हरियाणा (इसको तैयार करने में यूएनओ के मिंडा ग्रुप का इसमें अहम रोल रहा)

  • स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने वीरवार को पंचकूला में यह क्विज बैंक लांच किया।
  • http://schooleducationharyana.gov.in/QuizClub.html ये हैं वेबसाइट
  • मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु के मार्गदर्शन में बनाए गए हैं  क्विज बैंक ।
  • तीसरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी के लिए है ये क्विज बैंक जिसमें लगभग दस हजार प्रश्नोत्तर हैं ।

 

देश में पहली बार चुनावों में वोटिंग के लिए आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है।ये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किस राज्य में शुरू किया जाएगा – हरियाणा राज्य में

  • पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम में होने वाले निगम चुनावों के लिए वार्ड नंबर 15 को चुना गया है । राज्य चुनाव आयुक्त दलीप सिंह ने यह निर्देश दिए ।
  • इस वार्ड की वोटिंग आधार आधारित होगी। जो भी वोट करेगा पहले उसकी बायोमैट्रिक जांच होगी उसके बाद वह अपना वोट पोल करेगा।

किस राज्य द्वारा जल्दी ही चिकित्सा बीमा योजना आरम्भ की जाएगी। – हरियाणा राज्य द्वारा

  • शल्य चिकित्सा जैसी महंगी सेवाएं गरीब रोगियों को सुलभ करवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जल्दी ही चिकित्सा बीमा योजना आरम्भ की जाएगी। इस योजना के लिए प्रदेश में एक अगस्त से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।
  • भिवानी के गांव प्रेम नगर में पांच सौ करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने यह ऐलान किया। इसी प्रकार महेन्द्रगढ़ में आयुर्वेदिक कॉलेज खोला जाएगा।
  • चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान को विश्व विद्यालय का दर्जा दिया जा चुका है।

हरियाणा में रेलवे लाइनों को फाटक मुक्त बनाया जाएगा ,इसका पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किस जिले से शुरू होगा – हिसार से

  • सभी फाटक पर आरओबी-आरयूबी बनाए जाएंगे। हिसार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सफलता मिलने के बाद इस प्रयोग को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

 

15 अगस्त से हरियाणा राज्य के कोण से 2 जिले  24 घंटे बिजली पाने वाले जिले बन जाएंगे  – अंबाला व गुरुग्राम

  • म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत लाइनलॉस खत्म करने पर पंचकूला के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। 15 अगस्त को अंबाला और गुरुग्राम भी इस योजना का लाभ लेने वाले जिले बनेंगे। इसके बाद सिरसा व यमुनानगर भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
  • इस प्रकार का प्रयोग करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

किस राज्य ने हाल ही में नो डिटेनशन व्यवस्था लागू की है – हरियाणा

स्ट्रे कैटल फ्री के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा क्या घोषनाए की गयी – 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश को लावारिस पशुओं से मुक्त किया जाएगा। पकड़े गए पालतू पशुओं को छोड़ने के लिए इसके मालिक पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए।

  • जिले के सभी पालतू पशुओं की टैगिंग करवाई जाएगी , ताकि जब पशुपालक इन्हें सड़कों पर छोड़ें तो संबंधित मालिक का पता लग सके।

हरियाणा सरकार द्वारा कितने व कौन-कौन से नए खेल अवार्ड दिए जायेंगे व इनकी इनामी राशी कितनी होगी  –

  1. डॉ. राधाकृष्णन अवार्ड ( ईनाम राशी – दो लाख रुपये, स्कूल के पीटीआई व डीपी को दिया जाएगा )
  2. गुरु वशिष्ठ अवार्ड ( ईनाम राशी – दो लाख रुपये का होगा। यह खेल प्रशिक्षक को दिया जाएगा )
  3. महाराणा प्रताप अवार्ड ( ईनाम राशी – दो लाख रुपये, उस पुरुष खिलाड़ी को दिया जाएगा, जिसने लाइफ टाइम खेलों को बढ़ावा दिया हो )
  4. विक्रमादित्य अवार्ड ( ईनाम राशी – दो लाख रुपये का प्रतियोगिताओं के रेफरी, अंपायर को दिया जाएगा )
  5. एकलव्य अवार्ड ( ईनाम राशी – एक लाख रुपये, यह जूनियर स्तर पर बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाएगा )
  6. रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड (  ईनाम राशी – दो लाख रुपये, उस महिला को दिया जाएगा, जिसने लाइफ टाइम खेलों को बढ़ावा दिया हो )
  7. बेस्ट खेल एसोसिएशन अवार्ड ( ईनाम राशी – पांच लाख रुपये, उस एसोसिएशन को दिया जाएगा, जिसने बेहतर काम किया है )
  • यह अवार्ड खेल स्कीम 2015 में शामिल किए गए थे और अब जल्द इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • प्रदेश में पहली बार दिए जाने वाले सात अवार्डों में जूनियर स्तर के खिलाड़ी से लेकर रेफरी, कोच, स्कूल के पीटीआई, डीपी और खेल एसोसिएशन को भी शामिल किया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के खेल निदेशक जगदीप सिंह ने दी।

हरियाणा के कितने इको फ्रेंडली गांवों को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा। – 100 गांवो को

  • जिन गांवों में फसल अवशेष नहीं जलाए जायेंगे ऐसी ग्राम पंचायतों को बोर्ड की ओर से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा। ऐसे गांवों की पहचान करने के लिए बोर्ड की ओर से सभी जिला उपायुक्त को पत्र भेजा गया है।इस योजना के तहत वे ही ग्राम पंचायत आवेदन कर सकती है, जिनमें गेहूं व धान की फसल अधिक बोई जाती है। ग्राम पंचायतों को गांवों में फसल अवशेष न जलाने देने के लिए लिखित में देना होगा। आवेदन प्राप्त होने के बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा गांवों में जाकर जांच की जाएगी। 
  • सरकार ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जरिए इस योजना को लागू किया है। योजना के तहत सालाना 50 लाख रुपये की इनामी राशि 100 ग्राम पंचायतों को दी जाएगी। गांवों में फसलों के अवशेष नहीं जलाने देने वाली ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार रुपये की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी ।
Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

HSSC Latest GKList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply