Haryana Current Affairs Janurary 2024 – हरियाणा करंट अफेयर्स जनवरी 2024

Haryana Current Affairs Janurary 2024 – हरियाणा करंट अफेयर्स जनवरी 2024

Here You will read Haryana Current Affair for HSSC in hindi. This is important topic for Haryana State Exam like HSSC, HPSC, HTET and Haryana Police. because Question are asked from Haryana Current Affair for HSSC in recent exams

Haryana Current Affairs January 2024

haryana current affairs in hindi pdf Janurary 2024 – Haryana Current Affair for HSSC

प्रश्न. 1) शव में चीरा लगाए बिना ही पोस्टमार्टम करने वाला हरियाणा का पहला संस्थान कौन सा बन गया है ?
उत्तर : पीजीआईएमएस रोहतक

  • रोहतक के पीजीआई में अब वर्चुअल ऑटोप्सी के माध्यम से पोस्टमार्टम ‌ किया जाएगा। यहां मोर्चरी में बिना चीरा लगाए शवों का पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। इस तकनीक से शवों का पोस्टमार्टम देश में सिर्फ गोवा में किया जा रहा है। ऐसा करने वाला‌ पीजीआईएमएस उत्तर भारत में पहला और देश में तीसरा संस्थान बन गया है।
  • पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज या पीजीआईएमएस रोहतक संस्थान की शुरुआत 1960 में मेडिकल कॉलेज, रोहतक के नाम से हुई थी। पहले तीन वर्षों तक छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला में दाखिला दिया गया , जो एक मेजबान संस्थान के रूप में कार्य करता था। 1963 में छात्रों को रोहतक स्थानांतरित कर दिया गया। 2008 में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद इसे विश्वविद्यालय में शामिल कर लिया गया। यह 350 एकड़ (140 हेक्टेयर) परिसर में फैला हुआ है।  संस्थान ने 2024 में 50.71 के स्कोर के साथ एनआईआरएफ रैंकिंग में 50वां स्थान हासिल किया है ।

 

प्रश्न. 2) हरियाणा के किस बॉक्सर ने एनबीए इंटर कांटिनेंटल टाइटल 2024 जीता ?
उत्तर : मंदीप जांगड़ा

  • 2021 में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करने वाले 30 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने वाशिंगटन के टॉप्पेनिश सिटी में गेरार्डो एसक्विवेल को हराकर अमेरिका स्थित ‘नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एनबीए)’ का ‘इंटरकांन्टिनेंटल सुपर फेदरवेट’ खिताब जीता। 
  • उपलब्धियां – ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीता। उन्हें 2015 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

 

प्रश्न. 3) हरियाणा के किस वैज्ञानिक को मधुमक्खी पालन में शोध के लिए साइन्स एव इंजीन्यरिंग के क्षेत्र में पद्मश्री अवॉर्ड 2024 दिया गया है ?
उत्तर : डॉ. रामचंद्र सिहाग

  • 71 वर्षीय रामचंद्र सिहाग एचएयू हिसार के बेसिक साइंस कॉलेज के डीन रह चुके हैं, उन्हें  साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बेहतक कार्य करने के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा. जिनमें 1979 से 1988 तक उन्होंने विशेष रूप से मधुमक्खी पालन विषय पर अपना अहम योगदान दिया.
  • साल 1980 से 82 तक मधुमक्खियों पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से रफी अहमद किदवई ममोरियल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसी तरह 1993 में मधुमक्खियों के संरक्षण विषय पर कार्य करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि विभाग से समूह पुरस्कार म‍िला है. 
  • साल 2005 में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में परागणकों के संरक्षण के लिए पादप विभाग भारत पर उन्हें स्क्रॉल ऑफ ऑनर प्राप्त हुआ है. उन्होंने एशियन एपीकल्चरल एसोसिएशन चीन में परागण अनुभाग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. 

 

प्रश्न. 4) हरियाणा के किस वैज्ञानिक को प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए साइन्स एव इंजीन्यरिंग के क्षेत्र में पद्मश्री अवॉर्ड 2024 दिया गया है ?
उत्तर : डॉ. हर‍िओम

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया. इस साल  5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री पुरस्कार दिए जाएंगे. इन पुरस्कारों में हरियाणा के 4 लोगों का नाम भी शामिल है

 

प्रश्न. 5) हरियाणा के जींद के रहने वाले 62 वर्षीय किस कलाकार को कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा ?

उत्तर : महावीर सिंह गुड्डु को

  • वो हरियाणवी वेशभूषा में डांस करने के साथ ही चिमटा, बीन, बांसुरी और शंख बजाते हैं. 

 

प्रश्न. 6) हरियाणा के किस सामाजिक कार्यकर्ता को सामाजिक कार्य के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार 2024 देने का ऐलान किया गया है ?

उत्तर : गुरविंदर सिंह को

  • खुद चलने में असमर्थ होने के बाद भी सिरसा के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने 6,000 से अधिक दुर्घटना पीड़ितों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त एंबुलेंस की सेवा दी है. 

 

प्रश्न. 7) 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में किस हरियाणवी को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का खिताब दिया गया ?
उत्तर : तरुण डुडेजा

  • 69वां फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह 27-28 जनवरी 2024 को गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित किया गया था। तरुण डुडेजा को फ़िल्म धक-धक के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला

प्रश्न. 8) केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत देश भर में 33 गोवंश भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला (ईटीटीआईवीएफ) लैब तैयार की गई है, हरियाणा में यह कहाँ बनाई गयी है ?
उत्तर : लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय लुवास हिसार

  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम गर्भाधान व अन्य तकनीकों के माध्यम से गोवंश की नस्ल सुधार करना है। मानवीय आईवीएफ प्रणाली की तरह ही पशुओं के तहत अधिक दूध देने वाली गायों के अंडाणुओं को इनक्यूबेटर में रखा जाता है और इसके बाद सरोगेट मदर के गर्भाशय में भ्रूण प्रत्यारोपित किया जाता है।

प्रश्न. 9) केंद्र सरकार का संगठन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड सेफ्टी (COERS) आईआईटी-मद्रास के साथ मिलकर हरियाणा में सड़क सुरक्षा के लिए कौन सी परियोजना शुरू करेगा ?
उत्तर : संजय

  • संजय हितधारकों के लिए दुर्घटना ब्लैक स्पॉट और उभरते ब्लैक स्पॉट को देखने के लिए एक एकल मंच प्रदान करेगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किस प्रकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता है और उन्हें कहाँ आवश्यकता है। इसके अलावा, किलोमीटर विश्लेषण, गलियारा विश्लेषण, क्लस्टर विश्लेषण और हीटमैप/ट्रेंड पैटर्न के रूप में विज़ुअलाइज़ेशन के साथ बिंदु त्रिज्या विश्लेषण करने के लिए उपकरण प्लेटफ़ॉर्म में शामिल हैं।

 

 

Haryana Gk - Haryana Samanya Gyan, Haryana Current Affairs for HSSC, Haryana Current GK

Download HSSC Mock Test With उत्तर Key

HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana GK in Hindi

Haryana GK in English

HSSC Mock Test & Question Paper

Haryana Current Affairs

Haryana Gk in Hindi downloadList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply