Haryana Current Affairs in Hindi July 2017

Haryana Current Affairs July 2017 – HSSC Current GK

Haryana Current Affairs in Hindi July 2017 – Latest HSSC Current GK is given Below.

अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई हो तो कृपया कमेंट करके होंसला जरुर बढ़ाएं, धन्यावद  ।

Haryana Current Affairs – HSSC Current gk

हरियाणा सरकार द्वारा जुलाई 2017 में किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई – ‘स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना’ 

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की. योजना के तहत राज्य के जो खंड विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा.
  • प्रथम चरण में ऐसे 20 खंडों को शामिल करने की घोषणा की. चयनित 20 खंडों में भिवानी के लोहारू, बहल, सिवानी और खैरू, दादरी का बाढड़ा, कैथल का गुहला, नूंह, पुन्हाना, तावड़ू, नगीना, फिरोजपुर-झिरका, जिला पलवल के हथीन, पंचकूला के मोरनी, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला, रेवाड़ी और बावल, यमुनानगर के सढ़ौरा और छछरौली शामिल हैं.

 

हरियाणा सरकार ने हाल ही में सौर ऊर्जा व सौर स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए किसानो और आम जनता के लिए किस की खरीद पर सब्सिडी देने का फैसला लिया – सरकार ने किसानों को सोलर पंप पर 90 फीसदी तक सब्सिडी देने का ऐलान किया। वहीं आम जनता के लिए 30 फीसदी सब्सिडी का ऐलान किया।

  • हरियाणा सरकार ने इस साल प्रदेश में 2 एचपी, 5 एचपी और 10 एचपी के 3050 सोलर वॉटर पंप लगाने का फैसला लिया है। इसे लगाने पर केंद्र व राज्य सरकार 90 फीसदी पैसा खर्च करेंगी जबकि शेष 10 फीसदी किसान को खर्च करना पड़ेगा। यह जानकारी हरियाणा के नवीन व अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर प्लांटों व सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम के लिए ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ करते हुए दी।

 

मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने 25 को एक और घोषणा करते हुए कहा कि 500 और गांवों को 24 घंटे बिजली मिला करेगी. यह घोषणा किस योजना के अंतर्गत की गई – ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना

 

हाल ही में हरियाणा राज्य के किस मंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने पोलैंड व कजाकिस्तान का दौरा किया और वह किस मत्रालय से सम्बंधित है – कविता जैन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री

 

हरियाणा में जन सेवा सर्वे का कार्य कब व कहाँ से शुरू किया जाएगा। – 30 जुलाई झज्जर में आरंभ होगा

  • इस सर्वे में घर-घर जाकर प्रगणक सोशल इकनोमी सर्वे करेगे ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय से पहुंच सके।।प्रगणक प्रत्येक व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर जानकारी लेंगे। यह जानकारी ऑनलाइन सरकार को डाली जाएगी। प्रगणकों को एक टैब भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। सर्वे में परिवार के मुखिया से लेकर प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी ली जाएगी। प्रत्येक प्रगणक उस घर का फोटो और लोकेशन टैब में फीड करेगा। मौके पर ही सभी सदस्यों के अंगुली के निशान भी लिए जाएंगे। करीब 100 पैरामीटर का फार्म घर-घर जाकर भरा जाएगा।
  • सर्वे के लिए जिले को 1972 खंडों में विभाजित किया गया है। सर्वे में 500 कर्मचारी लगाए जाएंगे। सर्वे के लिए इसके लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूप स्थापित कर दिया गया है। सर्वे पहले चरण में ग्रामीण स्तर पर होगा। मौके पर यदि नागरिक प्रगणक को आधार न होने की स्थिति से अवगत कराएंगे तो प्रगणक उसकी सूचना कंट्रोल रूप में देगा। अगले दिन ही आधार कार्ड बनाने के लिए टीम निर्धारित स्थान पर भेज दी जाएगी। इसी तरह जिनके बैंक खाते नही खुले है बैंक खाता खोलने के लिए कर्मचारी घर के मुखिया से संपर्क कर निर्धारित व्यक्ति का खाता खोलेगा। उन्होंने बताया कि यह सर्वे टैबलेट बायोमीट्रिक डिवाइस और आधार कार्ड पर आधारित होगा।

 

04 अगस्त 2017 को हरियाणा के शिक्षा विभाग ने एक घोषणा में, कक्षाओं में शिक्षकों पर पाबंदी लगाई गयी, यह पाबन्दी क्या है –

शिक्षकों द्वारा पढ़ाई के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई गयी. वे कक्षा में मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकते.

 

हरियाणा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कहा पर खोला जाएगा – पंचकूला में

  •  हरियाणा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी मिल गई है और यह 1 अगस्त से पंचकूला में काम करना शुरू कर देगा (यह जानकारी हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने दी)
  • उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में भी साइबर क्राइम से निपटने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोलने जा रहे हैं और आने वाले समय में प्रदेश की हर रेंज स्तर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोले जाएं।
  • उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के बच्चों के कल्याण के लिए यमुनानगर में अगले साल से पुलिस पब्लिक स्कूल शुरू किया जायेगा । संधू ने बताया कि पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए डायल 100, हरियाणा डायल 100 के नाम से पंचकूला में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है ।

 

हरियाणा सरकार द्वारा गुड़गांव में जल्द ही शुरू होने वाली बिजली की बसें किस देश से प्रेरित है – पोलैंड से

 

हरियाणा में मित्र कक्ष किस राज्य की तर्ज पर बनेगा – पंजाब की तर्ज पर

  • उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस थानों के बाहर अत्यधिक मॉर्डन “मित्र कक्ष” भी बनाए जा रहे हैं। रोहतक और करनाल के पुलिस थानों से इनकी शुरुआत होगी, जिनमें कम्प्यूटर की सुविधा के साथ-साथ शिकायत दर्ज करने व उस पर कार्रवाई करने की सुविधा उपलब्ध होंगी। यदि यह योजना सफल रहती है तो इसे प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाने में स्थापित किया जाएगा।

 

वर्ल्ड फूड इंडिया-2017 कब होगा – 3 से 5 नवंबर के बीच(हरियाणा इस आयोजन में भागीदार राज्य के रूप में हिस्सा लेगा ।)

  •  नई दिल्ली में 3 से 5 नवंबर के बीच होने जा रहे वर्ल्ड फूड इंडिया-2017 में हरियाणा भागीदार राज्य के रूप में हिस्सा लेगा (यह जानकारी कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ ने दी)
  • धनखड़ ने हर राज्य में एग्री बिजनेस स्कूल खोलने की जरुरत जताते हुए कहा कि हम हरियाणा में इसी वर्ष हिसार में एग्री बिजनेस स्कूल खोल रहे हैं।

 

हरियाणा में गेहूं भंडारण किन देशो की तर्ज पर होगा – साउथ अफ्रिका व मारीशस की तर्ज पर होगा

 

हरियाणा की पहली सेब मंडी हरियाणा में कहा पर खुली । – पंचकूला में

  • हरियाणा की पहली सेब मंडी का मंगलवार 18 जुलाई 2017 को पंचकूला में जीरकपुर-शिमला हाइवे पर सेक्टर 21 में खुली इस मंडी का मंगलवार को कृषि व किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सेब मंडी का उद्घाटन करते हुए कहा कि करीब 3500 से 4000 करोड़ रुपए के टर्नओवर वाली इस मंडी से 10 से 20 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके बढ़ने की संभावना बढ़ी है।

 

ERO NET एप्लिकेशन शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना कौन-सा  है – हरियाणा

  •  गुरुग्राम में आयोजित बैठक में ‘ERO NET’ को आज 30 जून 2017 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सैयद नसीम अहमद जैदी (अब अचल कुमार ज्योति ) ने  पूरे देश में लांच किया। ERO NET साफ्टवेयर के जरिए देश के सभी संसदीय चुनाव क्षेत्र और विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के ERO आपस में डाटा शेयर कर सकते है। जिससे फर्जी वोटर कार्ड पर अंकुश लगेगा। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद वास्तव में वोटर की संख्या और डुप्लीकेसी ख़त्म होगी।

 

भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण सम्मानित यशपाल जिनका हाल ही में नोएडा निधन हो गया, वो कौन थे – एक प्रख्यात शिक्षाविद और वैज्ञानिक थे ( जन्म – 26 नवंबर, 1926 को झांग (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक शहर) , परवरिश हरियाणा के कैथल में )

  • प्रोफ़ेसर यशपाल 1986 से 1991 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन भी रहे

 

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का एक क्षेत्रीय केंद्र कहा पर खोला जाएगा – पंजाब के जीरकपुर में (यह जानकारी केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने दी )

 

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में रजत पदक किसने जीता – अमित कुमार सरोहा ने

  • सरोहा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 30.25 मी का रहा जो उन्हें तीसरे प्रयास में मिला। इस प्रक्रिया में हरियाणा के इस पैरा ऐथलीट ने इस स्पर्धा में नया एशियाई रेकॉर्ड भी बना दिया। सबर्यिा के जेल्जको दिमिर्तिजेविच ने 31.99 मीटर के विश्व रेकॉर्ड से अपना खिताब कायम रखा। एक अन्य भारतीय धरमबीर 22.34 मीटर के थ्रो से 10वें स्थान पर रहे।
  • सुंदर सिंह गुर्जर ने 14 जुलाई को पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

 

उत्तर भारत का पहला बायोटेक स्पेशल इकॉनोमिक जोन 24 July 2017 को  कहा पर बनेगा – हरियाणा में (फरीदाबाद-सोहना रोड स्थित गांव निमोठ )

  • यह नॉलेज पार्क मायर ग्रुप द्वारा तैयार किया गया । इस नॉलेज पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे।
  • यहां कार्यरत अधिकारी राजकुमार डागर ने बताया कि 170 एकड़ में इकॉनोमिक व अन-इकॉनोमिक बायोटेक एसईजेड है, जिसमें बीस एकड़ जगह में कीस्टोन नॉलेज पार्क बनाया गया है।
Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

HSSC Current GKList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

7 Comments

  1. Naveen
  2. Naveen
  3. NAZAR SINGH
  4. Gurbinder kaur
  5. preeti kashyap
  6. Sandeep
  7. ASHA

Leave a Reply