Haryana Current Affairs in Hindi July 2018

Haryana Current Affairs July 2018 – Latest Haryana Gk in Hindi

Latest Haryana Gk in Hindi for hssc in hindi pdf, Haryana Current Affairs July 2018 are given below:-

Haryana Current Affairs July 2018

haryana current affairs in hindi pdf July 2018 – Latest Haryana Gk in Hindi for hssc

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

1 July – 7 July , 2018

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर लाने वाले पहलवान को अब काला सोना (ब्लैक गोल्ड) देने की घोषणा की है, यह काला सोना क्या है – मुर्राह नस्ल की भैंस

  • इसी योजना के तहत अमित पहलवान को भी मुर्राह नस्ल की शानदार भैंस दी जाएगी। धनखड़ ने यह घोषणा झज्जर जिले के मातन में पहलवान के सम्मान समारोह में पहुचने पर की।

 

Motivation भाभा अनुसंधान केन्द्र में जींद के गांव मुआना के बेटे दीपक सोनी को मुंबई में वैज्ञानिक के पद पर चुने जाने पर हरियाणा सामान्य ज्ञान की टीम उनके जज्बे को सलाम करता है।

 

कैप्टन अभिमन्यु के ब्यान के मुताबिक GST लागू होने के बाद टैक्स क्लेक्शन में हरियाणा देश में कौन से नंबर पर है – पहले नंबर पर

  • इस अवधि के दौरान कुल राजस्व के योगदान में भी हरियाणा का पांचवा स्थान रहा है
  • GST को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा है कि देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद प्रतिव्यक्ति राजस्व बढ़ाने के मामले में हरियाणा ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।

 

हरियाणा सरकार द्वारा एक नया यातायात पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके साथ ही राज्य में यातायात पुलिस स्टेशनों की संख्या 23 हो जाएगी, यह खान स्थापित किया जाएगा – पुलिस जिला हांसी

  • पुलिस महानिदेशक बी0 एस0 संधू ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हांसी में नए यातायात पुलिस स्टेशन की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
  • वर्तमान में राज्य में 22 यातायात पुलिस स्टेशन संचालित हैं जिनमें 20 जिलों में एक-एक और गुरुग्राम में दो यातायात पुलिस स्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री द्वारा कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) तथा कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) राजमार्गाें पर हरियाणा क्षेत्र में पडने वाले प्रत्येक जिले में एक-एक यातायात पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की गई हैं। इसके अंतर्गत, सोनीपत, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद में स्वीकृति उपरांत जल्द ही 6 यातायात पुलिस स्टेशन खोले जायेगे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, यू0एस0ए0 में 7 अगस्त से 16 अगस्त, 2017 तक आयोजित 17वीं वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में 14 मेडल जीतने वाले हरियाणा पुलिस के सात खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इन खिलाडिओं में कौन-कौन शामिल है – हरियाणा पुलिस के निरीक्षक – पुनीत राणा और दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर – निर्मल देवी और कविता, हेड कांस्टेबल – प्रोमिला देवी, संतोष कुमारी और संदीप को

  • पुनीत राणा ने तैराकी में 2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य सहित 7 पदक जीतेे, जबकि कुश्ती में संतोष कुमारी ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। अन्य खिलाड़ियों ने कुश्ती और मुक्केबाजी में एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
  • इस अवसर पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक, बी0 एस0 संधू भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में भारतीय पुलिस दल के 106 सदस्यों सहित हरियाणा पुलिस के सात खिलाडियों ने भाग लिया, जिन्होंने तीन विभिन्न प्रतिस्र्पधाओं में 8 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (एआईपीएससीबी) द्वारा किया गया।
  • पुलिस के इन खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में कुश्ती, मुक्केबाजी और तैराकी प्रतिस्प्रधाओं में 14 पदक जीतकर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया है

 

  • HPSC के सचिवकौन बने है – निशांत यादव
  • हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत गर्ग को बदल कर किसे बनाया गया है – सुक्रीति लेखी को
  • आयुष विभाग का निदेशक – साकेत कुमार को  बनाया गया है और अमना तसनीम को मत्स्य विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

 

8 July – 14 July , 2018

15 July – 21 July , 2018

22 July – 31 July , 2018

One Response

  1. Vikas

Leave a Reply