Haryana Current Affairs in Hindi July 2019

Haryana Current Affairs July 2019 – Haryana Current Affair for HSSC

Here You will read Haryana Current Affair for HSSC in hindi. This is important topic for Haryana State Exam like HSSC, HPSC, HTET and Haryana Police. because question are asked from Haryana Current Affair for HSSC in recent exams

haryana current affairs in hindi pdf July 2019 – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana Current Affairs July 2019

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

*1 July – 7 July, 2019*

*8 July – 14 July, 2019*

*15 July – 21 July, 2019*

*22 July – 31 July, 2019*

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में चेयरमैन की नियुक्ति कर दी गई है, उनका क्या नाम है – रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रंजीत कुमार पसनंदा को

  • उन्हे राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। पसनन्दा रिटायर्ड वेस्ट बंगाल कैडर से रिटायर्ड आईपीएस हैं और पंचकूला में रहते हैं।

 

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया व दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरनेशनल वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड आदर्श महिला के लिए हरियाणा से से एकमात्र महिला का चयन हुआ है, वे कौन  है – सिरसा जिला में ऐलनाबाद के छोटे से गांव खारी सुरेरां निवासी निताशा राकेश सिहाग 

  • यह सम्मान समारोह आगामी तीन अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम पटेल चेस्ट में आयोजित होगा जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी चयनित आदर्श महिलाओं को यह सम्मान देंगी। समारोह में कुल 37 महिलाओं (25 भारतीय महिलाओं के अलावा 12 विदेशी महिलाएं) को आदर्श महिला अवार्ड से नवाजा जाएगा जिसमें हरियाणा से एकमात्र निताशा हैं।
  • महिलाओं को यह सम्मान धरातल स्तर पर समाज व राष्ट्र हित में किए गए कार्यों के लिए दिया जा रहा है। निताशा ने समाज में फैली नशे की वृत्ति को समाप्त करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की पहल की। नशे को छोड़ो रिश्ते जोड़ो मुहिम लेकर निताशा गांव-गांव में गई और ग्रामीणों को साथ लेकर जागरूकता कार्यक्रम किए जो अनवरत जारी है।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करत हुए कहा कि राज्य के जिन कावड़ियो की कावड़ लाने के दौरान मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी, यह सहायता राशी कितनी रखी गयी है – 2 लाख रुपये की

  • कावड़ लाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए कावड़िये को 1 लाख रूपये व घायल हुए कावड़िये को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि मुहैया करवाई जाएगी।

 

हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में गन्ने की फसल का पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्णय लिया है। गन्ना उत्पादक किसान 31 जुलाई, 2019 तक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा स्थापित पोर्टल पर अपनी गन्ने की फसल का ब्यौरा अपलोड करवा सकते हैं – ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल www.fasalhry.in पर

  • अगले सीजन में चीनी मिलों द्वारा उन्हीं किसानों का गन्ना खरीदा जाएगा, जिन्होंने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाया है।

 

हरियाणा के मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए आज राज्य स्तरीय सम्मान समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेधावी छात्रों को लैपटॉप देंगे, इस समारोह का क्या नाम है – सक्षम सम्मान समारोह

  • इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसी कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री ऑनलाइन सर्विस बुक, सक्षम समीक्षा एप्प, सीएम सक्षम-छात्रवृति, सक्षम अध्यापक एप्प, सक्षम डिस्ट्रिक्ट स्कोर-कार्ड भी लॉन्च करेंगे।
  • शैक्षणिक सत्र 2016-17, 2017-18 व 2018-19 के दसवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अम्बाला मंडल के 23 मेधावियों को मुख्यमंत्री स्वयं सम्मानित करेंगे। कुल 640 मेधावियों को आज लैपटॉप वितरित किये जायेंगे।

 

देशभर में नागरिक की पहचान केवल आधार और परिवार के तौर पर केवल राशन कार्ड के माध्यम से ही जानकारी मिलती है। सीएम मनोहर लाल का कहना है कि लगातार अपडेट न होने से किसी भी तरह की योजना बनाने में परेशानी आती है। इसके लिए 3 साल पहले रेजिडेंट डेटा बेस पर काम करना शुरू किया गया था। चंडीगढ़ में प्रैसवार्ता कर सीएम मनोहर लाल द्वारा इस पोर्टल लॉन्च को किया गया, इस पोर्टल का क्या नाम है- परिवार पहचान पत्र पोर्टल

  • अब परिवार में सदस्य जुड़ने से लेकर किसी सदस्य की मृत्यु होने की स्तिथि में अपडेट जानकारी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से संकलित होगी। 26 जुलाई से प्रदेश में नागरिक प्रफार्मा भरकर जमा करवाएंगे । अब एक क्लिक पर डेटा उपलब्ध होगा।

 

हरियाणा के हिसार में एक विश्वविद्यालय ने बॉडी बिल्डरों के लिए एक ऐसी चिकन बार तैयार की है जिससे की बॉडी बिल्डरों को शुद्ध और सस्ते प्रोटीन खाद्य पर्दाथ उपलब्ध होगे, इस विश्वविद्यालय का क्या नाम है – लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने

  • इस चिकन बार की खासियत यह है कि इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में है और इसके साथ ही यह बाजार में मिल रहे प्रोटीन उत्पादों से काफी सस्ती है। इसमें रसायन युक्त सामग्री की बजाय प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यह उत्पाद किसी भी तरीके से शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
  • विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक्सपीरियंस्ड लर्निंग प्रोजेक्ट के तहत यह उत्पाद तैयार किया है।
Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana GK in Hindi

Haryana GK in English

HSSC Mock Test & Question Paper

Haryana Current Affairs

Haryana Gk in Hindi downloadList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

2 Comments

  1. Jyoti deswal
  2. Jyoti deswal

Leave a Reply