Haryana Current Affairs in Hindi October 2018

Haryana Current Affairs October 2018 – Latest Haryana News in Hindi

Latest Haryana News in Hindi for hssc in hindi pdf are given below:-

haryana current affairs in hindi pdf October 2018 – Latest Haryana News in Hindi for hssc

Haryana Current Affairs October 2018

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

1 October – 7 October, 2018

 

8 October – 14 October, 2018

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नंबरदारों के मानदेय को दोगुणा करने के घोषणा करने के अलावा प्रदेश के प्रत्येक नंबरदार को मोबाइल फोन देने व उन्हें आयुष्मान योजना में शामिल करने जैसी कई सौगातें दी हैं, अब यह बढकर कितना हो गया है –  1500 रुपये की बजाय 3000 रुपये रुपये प्रतिमाह

  • यह मानदेय उनके खातों में सीधा जमा करवाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने हिसार के महाबीर स्टेडियम में राज्य स्तरीय नंबरदार सम्मेलन को संबोधित करते समय की। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना के तहत आने वाले परिवारों की भांति नंबरदारों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा जिसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
  • उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने पंचायती राज संस्थाओं का स्वरूप बदलने के साथ-साथ शक्तियों का विकेंद्रीकरण करने के लिए अंतर जिला परिषद गठित की।

15 October – 21 October, 2018

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभी हाल ही में किन दो बांध के लिए समझौता करने की सहमति प्रदान कर दी है – किशाऊ और रेणुका बांध

  •  किशाऊ परियोजना देहरादून (उत्तराखंड) और सिरमौर (हिमाचल प्रदेश)जिलों में टोंस नदी पर स्थित है, जो यमुना नदी की सहायक नदी है। इस समझोते से नई भंडारण क्षमता क्रमश: 1.04 मिलियन एकड़ फुट (एमएएफ) और 0.404 एमएएफ पानी हो जाएगी। इसके अलावा, ये दो बांध क्रमश: 660 मेगावाट और 40 मेगावाट बिजली भी उत्पन्न करेंगे। 
  • इससे पहले 28 अगस्त, 2018 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लखवार परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके है।
  • उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की लगभग 2950 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो जाएगी। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) और हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) इस संयुक्त उद्यम की निष्पादन एजेंसी होगीं।

 

हरियाणा के किस जिले में करीब 100 एकड़ में ‘फार्मा पार्क’ का निर्माण किया जाएगा जिसमें फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में कंपनियां लगाने वाले लोगों को विशेष रियायतें व सुविधाएं दी जाएंगी। इस ‘फार्मा पार्क’ में करीब 3,000 करोड़ रूपए का निवेश होने की संभावना है जिससे करीब 33,000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। – करनाल में

  • इसके साथ ही फार्मास्यूटिकल कंपनियों की सुविधा के लिए प्रदेश में ‘हरियाणा फार्मास्यूटिकल पोलिसी 2018’ बनाई जा रही है।
  • हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री – विपुल गोयल

 

हरियाणा सरकार ने पहली जुलाई, 2018 से अपने पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में वृद्धि करने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कितने प्रतिशत की है – 2 प्रतिशत की

  • महंगाई भत्ते की दर सात प्रतिशत से बढक़र अब नौ प्रतिशत हो गई है। इससे सरकारी खजाने पर 92.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

 

युूथ ओलंपिक गेम्स में हरियाणा के किस तीरंदाज ने सिल्वर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है – हिसार के उमरा गांव के आकाश मलिक ने

  • सिल्वर मेडल जीतने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। फाइनल मुकाबले में अमेरिका के ट्रेंटन कोलेस से 6-0 से हार गए थे। इससे पहले इन खेलों में अतुल वर्मा ने साल 2014 में कांस्य पदक जीता था।
  • 15 वर्षीय आकाश मलिक के पिता नरेंदर मलिक गेहूं और कपास की खेती करते हैं ।
  • भारत ने इन खेलों में तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य पदक जीता।

 

ऑल इंडिया कांग्रेस में पहली बार मेडिकल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस मेडिकल प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किसे किया गया है – हरियाणा के डॉ. विपिन सांगवान को

 

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से जींद के बराह खुर्द में जननायक चौधरी देवीलाल मेमोरियल अस्पताल की स्थापना की जाएगी। इसका शिलान्यास आज पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने किया। इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में जीन्द जिले के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्राप्त होंगीं।

 

आज दशहरे के पर्व पर विश्व के सबसे ऊंचे रावण के पुतले काकहाँ दहन किया गया जो की ईको फ्रेंडली भी था, यह पुतला 210 फीट की ऊंचाई का था, जो कि विश्व में अब तक का सबसे बड़ा पुतला था और इसकी ऊंचाई के रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है – पंचकूला में 

  • इस कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मुख्यातिथि पहुंचें थे।
  • इस पुतले को 40 लोगों की टीम ने पांच महीने में तैयार किया था और करीब 30 लाख रुपये की लागत आई थी।

 

हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से इस वर्ष पिंजौर गार्डन में 11वा हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा – 19 से 21 अक्टूबर तक

  • इसका शुभारंभ 19 अक्टूबर की शाम 6 बजे हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में कालका की विधायक लतिका शर्मा और हरियाणा टूरिज्म कार्पोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा विशेष अतिथि शिरकत करेंगे।
  • यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव ने दी।
  • दूसरे दिन के कार्यक्रमों में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसी प्रकार फेस्टिवल के अंतिम दिन 21 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्य सचिव दीपेन्द्र सिंह ढेसी मुख्य आतिथि होंगे 

Leave a Reply