Haryana Current Affairs in Hindi September 2018

Haryana Current Affairs September 2018 – Latest Haryana News in Hindi

Latest Haryana News in Hindi for hssc in hindi pdf are given below:-

haryana current affairs in hindi pdf September 2018 – Latest Haryana News in Hindi for hssc

Haryana Current Affairs September 2018

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

1 September – 7 September, 2018

हरियाणा का कौन-सा शहर देश का पहला ऐसा शहर बनेगा, जहां जगह- जगह पैनिक बटन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी – पंचकूला

  • इसके साथ ही आग लगने व महिलाओं से छेड़छाड़ और बुजुर्गों के लिए भी विशेष बटन लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अगर मुश्किल में है, तो वह बटन दबाकर पुलिस की तुरंत ही मदद ले सकेगा। एक बटन दबाने पर पुलिस और दूसरे को दबाने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचेगी।
  • टैस्टिंग के लिए पहले 8 जगहों पर ही इसे लगाया जाएगा, जो कि अक्तूबर से किया जाएगा। यह पैनिक बटन शहर के हर पार्क, बस स्टैंड, बस क्यू शैल्टर, सार्वजनिक स्थल, फैक्ट्रियों, मॉल्स, मार्केट और दुकानों में लगाया जाएगा।

 

हरियाणा की माटी पर आधारित प्रसिद्ध वेब सिरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ का चौथे एपिसोड आज रिलीज हो गया, जिसमे हिसार के उमरा गांव की आर्चरी एकेडमी पर डॉक्यूमेन्ट्री बनाई गयी है, इसे किसने व कहाँ रिलीज़ किया – वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उमरा के आर्चरी ग्राउंड में “हरियाणा स्टेट गर्ल्ज़ आर्चरी प्रतियोगिता” की ओपनिंग सेरेमेनी के दौरान रिलीज़ किया गया

  • इस सिरीज़ के होस्ट और जाने माने फ़िल्म निर्देशक प्रकाश झा ने उमरा के मनजीत मलिक, आर्चरी के लिए उनके समर्पण के बारे में बताया। इस वेब शो की लेखिका पूजा सैनी ने कहा “देशभर से ढूंढ कर हम ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिए असल ज़िंदगी के हीरोज़ की कहानियां लाते हैं।
  • मनजीत मलिक पिछले 15 सालों से हरियाणा के उमरा गांव में तीरंदाज़ी का फ़्री प्रशिक्षण देते हैं और ग्राउंड से लगभग 80 तीरअंदाज़ों को तैयार कर चुके हैं। सारे जहां से अच्छा वेब सिरीज़ के निर्देशक प्रकाश भारद्वाज और निर्माता पंकज जयसवाल हैं।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन व भत्तों में हर वर्ष 200 रुपये की वृद्घि कर 1 नवम्बर, 2018 से कितनी कर दी है – 1800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये 

  • राज्य में 2,11,403 निराश्रित बच्चों को वर्तमान में दी जा रही 900 रुपये मासिक की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1100 रुपये मासिक तथा स्कूल न जाने वाले 9701 दिव्यांग बच्चों को दी जा रही 1200 रुपये मासिक की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1400 रुपये मासिक किया जाएगा।
  • हरियाणा के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के इस निर्णय से 25,96,084 लाभपात्रों को 5192.17 लाख रुपये मासिक का लाभ होगा तथा चालू वित्त वर्ष के चार महीनों में बढ़ी हुई दर पर 20768.68 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती जल्द ही हरियाणा प्रदेश में तीसरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कहाँ खोलने जा रही है – सोहना

  • इससे पहले राज्य सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत सोहना में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
  • मारुति सुजुकी के दो कारखाने पहले से हरियाणा में हैं। इसमें पहला कारखाना गुरुग्राम में है, जो 300 एकड़ में बना है और दूसरा मानेसर में 600 एकड़ में भी स्थापित है। प्रदेश सरकार सोहना में कंपनी को यूनिट शुरू करने के लिए 1,400 एकड़ जमीन का आवंटन कर सकती है।

 

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश के कुल 727 स्कूलों में से राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड के लिए 52 स्कूलों का चयन किया गया है जिसमे हरियाणा के 3 सरकारी स्कूल भी शामिल है। इन स्कूलों को केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आगामी 18 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18’ से सम्मानित करेंगे। ये स्कूल कौन से हैं – दो आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल व एक प्राइमरी स्कूल

  1. हिसार जिला का आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी,
  2. भिवानी रोहिल्ला व गवर्नमैंट प्राइमरी स्कूल, किरमारा
  3. कैथल जिला का आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रामगढ़ पांडवा
  • ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ पाने वाले स्कूलों को 50 हजार रुपए व प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देश के टॉप 9 जिलों में हरियाणा का हिसार जिला भी शामिल है।
  • हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी मौलिक एवं माध्यमिक स्कूलों में पेयजल, सफाई व्यवस्था व शारीरिक स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों व अध्यापकों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2016-17 में ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ योजना शुरू की थी। इस बार इस योजना में सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राईवेट स्कूल शामिल कर लिए गए हैं। ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाते हैं।

 

प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनावों को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके लिए हरियाणा नगरनिगम अधिनियम, 1994 में संशोधन किया जाएगा। यह फैसला क्या है – अब मेयर के लिए लोग सीधे वोट डालेंगे। पहले लोग अपना पार्षद चुनते थे जो बाद में अपने मेयर चुनते थे।

 

हरियाणा के दो पर्वतारोहियों ने अभी हाल ही में यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एल्ब्रुस पर देश का तिरंगा फहराकर मान बढ़ाया है – हिसार की शिवांगी पाठक और रोहताश खिलोरी ने

  • इससे पहले भी शिवांगी ने 16 मई को देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह किया था। इसके बाद 23 जुलाई को द. अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो और 4 सितंबर को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस पर फतह हासिल की है।

 

हरियाणा में पहली बार बनी फ़िल्म पॉलिसी, 12 फिल्मों को मिलेगा बजट,यह रहेंगी कुछ खास बातें

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणवी एवं गैर-हरियाणवी सिनेमा का विकास करने और हरियाणा में फिल्म मैत्री वातावरण सृजित करने के लिए प्रदेश की फिल्म नीति को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • फिल्म नीति के अनुसार सात श्रेणियों में फिल्मों का वर्गीकरण होगा, जिसमें हरियाणवी फिल्म, गैर-हरियाणवी फिल्म, अन्तर्राष्तरीय फिल्म, मैगा प्रोजैक्टस, शॉट फिल्म, डाक्यूमेंटरी फिल्म या डैव्यू फिल्म और प्रोत्साहन के्रडिट प्वाइंट सिस्टम के अनुसार मुहैया करवाया जाएगा।
  • नीति अनुसार हरियाणवी फिल्मों के लिए कुल बजट का 50 प्रतिशत आबंटित किया जाएगा। एक वर्ष में 12 फिल्मों से अधिक फिल्मों को वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी और एक फिल्म को एक से अधिक वित्तीय लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • हरियाणा फिल्म नीति में ‘फिल्म’ को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा और फिल्म निर्माण को उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत लाभ दिए जाएंगे। राज्य में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्देशकों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। राज्य में सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा और हरियाणा की छात्राओं (प्रोडक्शन और डायरैक्शन), को छात्रवृत्ति दी जाएगी। तीन श्रेणियों में फिल्म अवार्ड दिए जाएंगे, जिसमें हरियाणवी फिल्म के लिए उत्कृष्ठता अवार्ड, हरियाणा को फिल्मों की दृष्टि से गंतव्य स्थान के रूप में बढावा देने के लिए बैस्ट फिल्म अवार्ड और हरियाणवी फिल्म बनाने में तकनीकी उत्कृष्ठता हेतु स्पेशल एक्रोलेजमैंट अवार्ड होगा।

 

प्रजनन दर को कम करने व परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने अब नसबंदी ऑपरेशन फेल होने पर क्षतिपूर्ण राशि को दोगुना कर दिया है,अब यह बढ़ा कर कितनी कर दी गई है – 30 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रूपये

 

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि प्रदेश में एक अक्टूबर से शुरू होगी बाजरे की खरीद, एक लाख टन खरीद का लक्ष्य

 

शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित होंगे हरियाणा के 32 सरकारी अध्यापक

 

पिछले कुछ दिनों से पीलिया से बीमार चल रहे जैन मुनि तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में निधन, कड़वे प्रवचन के लिए थे मशहूर

 

चार बार विधायक और 2 बार मंत्री रह चुके 69 वर्षीय जय सिंह राणा का लंबी बीमारी के चलते निधन, पैतृक गांव निडाना में होगा अंतिम संस्कार

  • पिछले एक वर्ष से कैंसर से पिड़ित थे। पिछले दिनों से गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती थे। जहां से परिवार के सदस्य निराश होकर उन्हें वापिस मधुबन अर्पणा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया हुआ था । बता दें कि जय सिंह राणा  हैं।
  • प्रदेश में हाउसिंंग बोर्ड के मंत्री रहे जयसिंह राणा प्रदेश में चार बार निलोखेड़ी हल्के से विधायक रहे। वे दो बार निर्दलीय व दो बार कांग्रेस से विधायक रहे। जयसिंह राणा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत 1969 में अपने गांव नड़ाना में पंच बनकर की थी ।

8 September – 14 September, 2018

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस – 8 सितम्बर

 

नागालेंड की राजपुताना राईफल में तैनात झज्जर के भिंडावास जिले के जवान अतुल कुमार का उनके अतुल्य बलिदान के लिए नमन |

 

हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कोरिया में चल रही वल्र्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया – सोनीपत के रहने वाले अंकुर मित्तल ने

  • 26 साल के अंकुर ने शूटिंग की डबल टै्रप स्पर्धा के शूटऑफ में जीतते हुए देश को गोल्ड दिलाया। अंकुर ने 150 में से 140 अंक हासिल किए।
  • अंकुर मित्तल शूटिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने है, इससे पहले स्वर्ण पदक जीतने का गौरव किसी खिलाड़ी के पास नहीं है।

 

हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा गत दिवस इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ राज्य सरकार ने एक समझौता किया है। यह समझोता क्या है – इस समझौते के तहत राज्य के किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली से एथनॉल तैयार किया जाएगा

  • पानीपत के बोहली गांव में एथनॉल का प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन 100 किलोलिटर एथनॉल तैयार किया जाएगा। इस तैयार एथोनॉल का प्रयोग पेट्रोलियम पदार्थों में किया जाएगा। इस प्लांट के लिए आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे से पराली को इकट्ठा किया जाएगा।

 

हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली की दरों को कम करने का फैसला सुनाया । जिससे प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोगताओं को लाभ मिलेगा। यह नई दरे अब अक्तूबर महीने से लागू कर दी जाएंगी।

यूनिट वर्तमान दर प्रति यूनिट संसोधित दर प्रति यूनिट मासिक बिल
50 यूनिट से कम 2.70 रुपये 2 रुपये 135 रुपये से घटकर 100 रुपये
100 यूनिट तक 3.60 रुपये 2.50 रुपये 360 रुपये से  घटकर 250 रुपये
150 यूनिट तक 4.50 रुपये 2.50 रुपये 675 रुपये से घटकर 375 रुपये
200 यूनिट तक 4.69 रुपये 2 रुपये 50 पैसे 938 रुपये से घटकर 500 रुपये
250 यूनिट तक 4.80 रुपये 3.05 रुपये 1200 रुपये से घटकर 763 रुपये
400 यूनिट तक 5.36 रुपये 4.27 रुपये 2145 रुपये से घटकर 1708 रुपये
500 यूनिट तक 5.55 रुपये 4.68 रुपये 2775 रुपये से घटकर 2338 रुपये

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि राज्य के किसी गांव के लाल डोरे के एक किलोमीटर के दायरे के अंदर जो भी ढाणी होगी, उन्हें बिना खर्च लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। इसके साथ जहां कहीं भी एक किलोमीटर के दायरे के अंदर 11 घर होंगे और जो बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे, वहां भी बिना खर्च लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।

 

हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए दूध बिक्री पर उपकर (सैस) दर कम करने को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान की है, यह अब कितना क्र दिया गया है – 10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर

  • घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से प्रभावी होंगी तथा जिन दुग्ध उत्पादकों ने 10 पैसे प्रति लीटर की दर से पहले ही सैस जमा किया है, उनकी राशि 4 फरवरी 2016 से 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मानकर आगे की राशि के विरूद्ध समायोजित की जाएगी।
  • यह स्वीकृति हरियाणा मुर्राह भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल (संरक्षण एवं पशुधन विकास तथा डेयरी विकास क्षेत्र) अधिनियम, 2001 की धारा 6 की उप-धारा 1 के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप की गई है। 4 फरवरी 2016 से पहले के बकाया सैस की गणना पुरानी दरों से ही की जाएगी। विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

 

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक सितंबर- 2018 के लिए संशोधित डेटशीट जारी की ।

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री और क़द्दावर नेता का अभी हाल ही में देर रात निधन हो गया, वो करीब 85 साल की उम्र के थे, उनका क्या नाम है – शिव चरण शर्मा

  • आज उनका अंतिम संस्कार गढ़ गंगा में किया जाएगा वे नगर पार्षद और वरिष्ठ उप महापौर भी रह चुके थे।

 

हरियाणा सरकार ने एशियाड व ओलंपिक खेलों के पदक विजेता खिलाडि़यों के गांवों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, यह क्या है –  पदक विजेता खिलाडि़यों के गांवों को दीनबंधु छोटूराम ग्राम उदय योजना से जोड़ा जाएगा जिससे पांच करोड़ रुपए तक की धनराशि से गांव का विकास होगा।

 

हरियाणा में कई मैट्रो स्टेशनों के बदले गए नाम

  • बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है
  • एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्री राम शर्मा, सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और एमसीबी कालोनी स्टेशन का नाम सूरदास मेट्रो स्टेशन रखने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।

 

अब छात्राओं को नहीं होगी आने-जाने में परेशानी, सरकार बालिकाओं को देगी यातायात शुल्क

Haryana Current Affairs September 2018

 

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है – 14 सितंबर को

 

हरियाणा सरकार ने किसे विकास एवं पंचायत और ग्रामीण विकास का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया है – सुमित कुमार, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, हिसार और संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विकास एवं पंचायत और ग्रामीण विकास को

  • इसके अलावा वे हिसार के मंडल आयुक्त कार्यालय के ओएसडी का कार्यभार भी संभालेंगे।
  • हरियाणा सरकार ने मनीता मलिक, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), पर्यटन विभाग के पदनाम को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पर्यटन के रूप में बदल दिया है। उन्हें जॉइन्ट डायरेक्टर Tourism के साथ Additional Director का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
  • हरियाणा के राज्यपाल ने आईएएस दंपत्ति अभिलक्ष लिखि और सुक्रीति लिखि के केंद्र में नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किये हैं। आईएएस दंपत्ति की केंद्र में जॉइन्ट सैकेट्री के तौर पर सोमवार यानि 17 सितंबर को नियुक्ति है

15 September – 21 September, 2018

सोनीपत के कलां गांव से संबंध रखने वाले शहीद नरेंद्र को उनके अतुल्य बलिदान के लिए हरियाणा सामान्य ज्ञान की टीम नमन करती है । हम सब की तरफ से उनको श्रधांजलि |

  • भारतीय सेना की बीएसएफ में तैनात हवलदार नरेंद्र की पाक रेंजरों ने बेरहमी से हत्या करने के बाद शव के साथ बर्बरता की थी।गोलीबारी में नरेंद्र घायल हो गए थे, जिसके बाद पाक रेंजरों ने जम्मु सांभा के रामगढ़ सेक्टर से उन्हें अगवा कर लिया था और बेरहमी से उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पाक रेंजरों ने शव के साथ बर्बता की। जवान के पैर और छाती में गोली मारी गई थी। जवान की एक आंख भी पाक रेंजरों ने फोड़ दी थी। बाद में नरेंद्र की तलाश की गई तो, शाम को ही जीरो लाइन सीमा के पास से जवान का शव बरामद किया गया। शव बुरे तरीके से खराब किया गया था।

 

18वें एशियाई खेलों में अपना दम दिखाने वाले खिलाड़ियों को 25 सितंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा। इसमें देश के 20 खिलाड़ी शामिल है, जिसमें हरियाणा के चार खिलाड़ियों के नाम भी हैं। खेल मंत्रालय द्वारा अर्जुन अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में हरियाणा के किन खिलाडिओं को शामिल किया गया है –

  1. पानीपत से जवेलिन थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
  2. सोनीपत से विश्व नंबर वन शूटर अंकित मित्तल
  3. रोहतक से रेसलर सुमित मलिक
  4. हिसार से वुशु खिलाड़ी पूजा कादियान

 

पोलैंड में हुए 13वे इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हरियाणा की किस बेटी ने  गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम तो रोशन किया है – कैथल के गांव मानस की बेटी कोमल भाल ने

 

बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के स्वीमिंग पूल में रविवार सुबह आठ बजे हरियाणा के सब जूनियर और जूनियर तैराकों ने स्वीमिंग मैराथन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, यह रिकॉर्ड क्या है – बिना रूके बिना थके महज 10 घंटे 31 मिनट में 200 किलोमीटर स्वीमोथोंन का

  • हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएषन ने 12 घंटे में 200 किलोमीटर स्वीमिंग मैराथन का समय तय किया था। लेकिन स्वीमरों ने 200 किलोमीटर की दूरी साढ़े 10 धंटे में ही पूरी कर दी । हरियाणा के स्वीमरों ने इसी के साथ गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
  • 16-17 सितम्बर साल 2005 के दिन फिनलैंड के 20 तैराकों ने 24 घंटे में 184.99 किलोमीटर लगातार तैरने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन हरियाणा के तैराकों ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया ।
  • प्रदेश में तैराकी को बढ़ावा देने के लिये साल 2017 में स्वीमिंग मैराथन जिसको स्वीमोथोन का नाम दिया गया है । 2017 में ही हरियाणा के तैराकों ने 125 किलोमीटर लगातार तैरकर नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था। स्वीमोथोन के दूसरे प्रयास में ही हरियाणा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है जिसे अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया जायेगा।

 

हरियाणा की किस बेटी ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रूस को भी फतेह करने के बाद विकास स्कीइंग करते हुए नीचे आई और ऐसा करने वाली वो विश्व की इकलौती खिलाड़ी बन गई हैं – जींद के गांव सुदकैन खुर्द विकास राणा ने

  • इसी अभियान में अब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रूस को फतह किया और तिरंगा एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बैनर इस चोटी पर लहराया।

 

हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार को केंद्र में जॉइन्ट सैकेट्री के पद पर प्रतिनियुक्ति मिली है। आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिविल एविएशन में अपनी सेवाएं देंगे।

  • वरिष्ठ आईएस अरुण कुमार हरियाणा कैडर 1989 के अधिकारी हैं।

 

हरियाणा में ग्रुप डी की अलग-अलग विभागों, निगमों और बोर्डों में 18 हजार 218 पदों पर भर्ती निकली हुई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी की भर्तियों के लिए 24 सितंबर तक का समय बढ़ा दिया है।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्यों की सीमा के साथ लगती यमुना नदी की सहायक टोन्स नदी पर किशाऊ बांध के निर्माण के लिए अपना अनापति प्रमाण पत्र दे दिया है। इस बांध के निर्माण से हरियाणा को क्या लाभ मिलेगा – 709 क्यूसिक अतिरिक्त पेयजल और सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा।

  • वर्ष 1994 में छ: राज्यों के बीच हुए समझौते के अनुसार हरियाणा को किशाऊ बांध की कुल लाइव स्टोरेज क्षमता के 1324 एमसीएम में से 709 क्यूसिक पानी मिलेगा।
  • हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ उत्तराखण्ड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली में उपरी यमुना बेसिन में लखवार बहुद्देशीय परियोजना के निर्माण के लिए समझौता किया था। इस परियोजना के निर्माण से हरियाणा को 177 क्यूसिक पानी अपने हिस्से का मिलेगा, जोकि कुल स्टोरेज क्षमता का लगभग 47 प्रतिशत है।

 

टीवी के सबसे बड़े रियेलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस बार भी बिग बॉस में हरियाणा के किन दो गाबरुयों ने एंट्री ली है – निर्मल सिंह और रोमिल चौधरी ने

  • पिछले साल बिग बॉस में हरियाणा की छोरी सपना चौधरी का दम देखने को मिला था। 
  • पेशे से वकील रोमिल चौधरी की परफोरमेंस में उनकी हाजिर जवाबी, बात करने का तरीका और उत्साह ठेठ हरियाणवीअंदाज में दिखा। तो वहीं पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह थोड़े शर्मीले नजर आए।

 

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्कूल-यूनिफॉर्म की ग्रांट को लगभग दो गुना कर दिया गया है जिससे 14 लाख 61,000 बच्चों को लाभ होगा, अब यह बढाकर कितना कर दिया गया है – प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक 400 रुपये प्रति विद्यार्थी यूनिफॉर्म के लिए दिया जाता था परंतु अब प्रथम कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक 800 रुपये तथा 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 1,000 रुपये ग्रांट के शुरू किए गए हैं। 

  • इसके अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी-अध्यापक-अभिभावक से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए ‘विवाद प्रबंधन शाखा’ की स्थापना की जा रही है।
  • स्कूली शिक्षा में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इनमें साईंस प्रोग्राम को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पिछले दो सालों में 2300 साईंस किट वितरित की हैं। इसके अलावा 8000 किट मिडल स्कूलों में भेजी गई हैं। इसी प्रकार,गणित विषय को प्रोत्साहन देने के लिए प्राथमिक स्कूलों में मैथेमैटिक्स किट भी दी जा रही हैं। मैथ-लैब,मैथ कॉर्नर व मैथ-नॉलेज क्लब स्थापित किए जाएंगे।
  • हरियाणा की शिक्षा में सुधार को देखते हुए 14 दिसंबर 2017 को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग को भारत सरकार ने ‘बैस्ट स्टेट एजूकेशन डिपार्टमैंट’ के अवार्ड से नवाजा था। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड तथा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी द्वारा आयोजित पेंटिंग कंपीटिशन कार्यफ्म में सफ्यि भागीदारी करने पर यह अवार्ड मिला है।

 

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया की हरियाणा को आवारा पशु मुक्त राज्य बनाया जाएगा, यह टारगेट हरियाणा सरकार द्वारा कब तक पूरा किया जायेगा – आगामी 26 जनवरी, 2019 तक

  • उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और जुर्माना किया जाए।

 

हरियाणा की जेल प्रशासन की तरफ से हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के लिए एक राहत की बात है। उन्हें अब अपने परिजनों के साथ वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा दी जाएगी।

  • हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के लिए यह योजना अलग-अलग चरणों में होगी। पहले चरण में फरीदाबाद, अंबाला, करनाल, सोनीपत, गुड़गांव और जींद की जेल होगी। यह योजना फिलहाल पहले चरण के तहत हरियाणा के छह जिलों में दी जाएगी, लेकिन आने वाले एक साल के भीतर-भीतर प्रदेश की सभी जिलों में यह सुविधा होगी।

 

केंद्र सरकार के पिछले सप्ताह सैरिडॉन और स्किन क्रीम पैनडर्म समेत फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 328 दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सैरिडॉन समेत दो अन्य दवाओं से प्रतिबंध हटा दिया। दो अन्य दवाओं के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

 

हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से किस IAS अधिकारी को अमित कुमार अग्रवाल की प्रशिक्षण या अवकाश अवधि के दौरान राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है – विजय सिंह दहिया, श्रम आयुक्त और सचिव श्रम विभाग को

 

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन कब किया जाएगा- 23 से 25 अक्तूबर तक

  • इन आयोजनों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इससे पहले 11 से 13 अक्तूबर तक इन खेलों का आयोजन जिला स्तर पर होगा।
  • इस महाकुम्भ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अम्बाला, पंचकूला, करनाल, रोहतक, भिवानी, गुरूग्राम व हिसार में करवाया जाएगा। इनमें जिला एवं राज्य स्तर पर 15 खेलों को शामिल किया जाएगा,
  • विज ने बताया हमारी सरकार आने के बाद से प्रति वर्ष शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कुश्ती दंगल व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।

 

22 September – 30 September, 2018

हरियाणा सरकार ने उचित ढंग से कब ‘हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है – 23 सितम्बर को

  • इस दिन प्रदेश के शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, शहीदों और बहादुरी पुरस्कार प्राप्तकर्ता के परिवार के सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

 

देशव्यापी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को कहाँ से करेंगे –  रांची से

  • इस योजना के लिए 12000 करोड रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के तहत देश भर के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों के 50 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। । इनमें हरियाणा प्रदेश के 15.50 लाख परिवारों के 80 लाख लोगों को सीधे तौर पर नि:शुल्क मेडिकल सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से आयुष्मान भारत का शुभारम्भ करेंगे।
  • हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के कुल 194 सरकारी एवं निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल पर किया गया है।
  • विज ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा देश में सबसे पहले यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट आधार पर हरियाणा में गत 15 अगस्त से शुरू की थी। इसके तहत सभी 22 जिलों के सरकारी अस्पताल, एक ईएसआई तथा एक मेडिकल कॉलेज में इसे आरम्भ किया गया था।

 

हरियाणा प्रदेश के इतिहास में पहली बार सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दिशा में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का 27 सितंबर को शाम पांच बजे आयोजन होने जा रहा है जिसमे 18 देशों के 400 कलाकार जुटेंगे, यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया जायेगा – पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में

  • इस कार्यक्रम के समन्वयक व रिजनल डायरेक्टर (हरियाणा कला परिषद) गजेंद्र फौगाट ने बताया कि ये कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय व रीदम ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, इटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, थाईलैंड, टरकी, कोलम्बियां, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्यक व नृत्यकियां हिस्सा लेंगे।
  • कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवीं लोक नृत्य धमाल की भी प्रस्तुति की जायेगी जिससे हरियाणा के मंजे हुए कलाकार सांस्कृतिक कार्य विभाग के निर्देशन में प्रस्तुत करेंगे।
  • इसका समापन्न सायं आठ बजे किया जायेगा।

8 Comments

  1. Sunil
  2. Rahul
  3. Jatin paul
  4. RInku
  5. AJAY YADAV .
  6. ASHA
  7. Vikash Kushwhaha
  8. Sanjay Yadav

Leave a Reply