Haryana Current Affairs September 2019 – Haryana Current Affair for HSSC
Here You will read Haryana Current Affair for HSSC in hindi. This is important topic for Haryana State Exam like HSSC, HPSC, HTET and Haryana Police. because question are asked from Haryana Current Affair for HSSC in recent exams
haryana current affairs in hindi pdf September 2019 – Haryana Current Affair for HSSC
* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*
*1 September – 7 September, 2019*
केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत रिजनल कनेक्टिविटी के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में पहली हवाई सेवा (एयर शटल सेवा) कौन से एअरपोर्ट से शुरू की – हिसार एयरपोर्ट से
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पाइस जेट के विमान को झंडी दिखाकर भी रवाना किया। हिसार से चंडीगढ़ के लिए पहली हवाई सेवा के तहत फ्लाइट उड़ी, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक डॉ. कमल गुप्ता भी सवार हुए। पायलट सहित 7 सीटर इस विमान की रोजाना दो समय हिसार से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिसार के लिए यात्रियों को सेवाएं मिलेंगी। हिसार से चंडगीढ़ के लिए 1674 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
- हिसार से सुबह 8 बजे और शाम को 4 बजे फ्लाइट चंडीगढ़ जाएगी। जबकि चंडीगढ़ से सुबह साढ़े 9 बजे और एक फ्लाइट शाम के वक्त साढ़े 5 बजे हिसार के लिए रवाना होगी।
सोनीपत सीट से तीन बार विधायक रह चुके बाबू देवीदास का निधन
पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हरियाणा के सोनीपत से तीन बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक का निधन हो गया है, उनका क्या नाम है – बाबू देवीदास
बाबू देवीदास ने गुजरात के सूरत में अंतिम सांस ली। उनके निधन के चलते शिवा शिक्षा सदन में को अवकाश रहेगा। वे पहली बार 1977 में सोनीपत से विधायक बने थे। इसके बाद 1982 व 1987 में भी सोनीपत से जीत दर्ज की थी।
चन्द्रयान- 2 की लैंडिंग को बच्चो के साथ साझा करने और विज्ञान के प्रति लोगों की रुचि बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार और इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा 25 अगस्त को ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया था, पूरे देश में से प्रत्येक राज्य और केंद्र शाषित प्रदेश से दो- दो बच्चो का चयन किया गया जो आने वाले 7 सितंबर को बैंगलोर स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान- 2 की लाइव लैंडिंग देखेंगे, इसके लिए हरियाणा की किस बेटी का चयन किया गया है – महेंद्रगढ़ की रहने वाली गरिमा
- इस क्विज प्रतियोगिता में 600 सेकंड में 20 प्रश्नों के उत्तर मांगे गए थे। जबकि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली गरिमा ने 400 सेकेंड में सभी 20 प्रश्नों का उत्तर दिया था। गरिमा नौंवी कक्षा में केंद्रीय विद्यालय चुरू में अध्ययनरत है। प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के बच्चो ने भाग लिया था।
*7 September – 14 September, 2019*
गुरुग्राम में घरेलू हिंसा व दुष्कर्म की शिकार महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर पर सशक्त करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सिविल लाइन्स में सेंटर स्थापित किया गया है, इसका क्या नाम है – वन स्टॉप क्राइसिस
- इस सेंटर में घरेलू हिंसा या महिलाओं संबंधी किसी भी मामले में उन्हें तुंरत पुलिस, मेडिकल और मानसिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
हरियाणा के जिले, मंडल, तहसील, उप तहसील, रेंज व कमिशनरी पर आधरित प्रश्न
Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana Current Affair for HSSC
|
|
Haryana GK in Hindi |
Haryana GK in English |
HSSC Mock Test & Question Paper |
Haryana Current Affairs |
List of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि
हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें