हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें ~एक नजर → Weekly Haryana News December 4th week

Weekly Haryana News – हरियाणा की ख़बरों का साप्ताहिक समावेश

You can read Haryana News December 4th Week news from below:-

हरियाणा सामान्य ज्ञान के readers के लिए हमारी team, weekly Haryana News – हरियाणा की ख़बरों का साप्ताहिक समावेश लेकर आई है | इसमें हम हर सप्ताह के सोमवार को हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें~एक नजर लेकर आयेंगे |

उम्मीद करते हैं की हमारी ये कोशिश सार्थक सिद्ध होगी और आप सभी के काम आएगी | धन्यवाद |

कृप्या कर के अगर आपको पोस्ट अच्छी लागे तो शेयर जरूर करे जिससे किसी बेरोजगार भाई-बहन की मदद हो सके व कमेंट करके काम करने वाली टीम का हौसला बढ़ाएं |

नोट :- इसमें बोल्ड की गई लाइनें  आपके एग्जाम के नजरिये से महत्वपूर्ण हैं | कृपया उन्हें ध्यान से पढ़ें |

Haryana News December 4th week – 21 December 2017

?हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें ~एक नजर → Weekly Haryana News December 4th week   ?

21 दिसम्बर, 2017 वीरवार

⚜चंडीगढ़-केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) का मनोहर सरकार को कड़ा झटका, अफसरों को आइएएस बनाने की प्रक्रिया 9 जनवरी तक राेकी व सरकार से पूछा कि किस पॉलिसी के तहत इन अफसरों को प्रमोशन दी जा रही है।

क्या था पूरा मामला :-

  • प्रदेश सरकार ने पिछले साल विभागीय अधिकारियों को आइएएस नामित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। सरकार ने विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों के नाम वाला पैनल आइएएस के लिए चयनित कर संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था।
  • कृषि विभाग के अति‍रिक्‍त निदेशक सुरेंद्र सिंह दहिया ने इस पैनल को चुनौती देते हुए कहा कि लिस्ट में उनका नाम टॉप पर था, लेकिन न तो पिछली बार और न ही इस बार उन्हें पैनल में शामिल किया गया है।

 

⚜चंडीगढ़-देवीलाल की सरकार में मंत्री रहे कृपाराम पूनिया बसपा में शामिल

 

⚜चंडीगढ़-कंप्यूटर टीचर्स व लैब सहायकाें की बल्‍ले-बल्‍ले, वेतन में भारी वृद्धि,

  • कंप्यूटर टीचर्स को 21000 प्रति माह व लैब सहायक को लगभग 11000 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
  • यह आदेश 1 जनवरी से लागू हाेगा।

 

⚜चंडीगढ़-हरियाणा में अब पंचायतें हाेंगी पावरफुल, सरकारी टैक्सों में भी मिलेगा हिस्सा

  • हिमाचल प्रदेश के टिंबर ट्रेल में तीन दिन के चिंतन शिविर में पंचायतों की पावर बढ़ाने के लिए पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के विकास तेज करने के लिए पंचायतों को करों और सेस से होने वाली आय में कुछ हिस्सा देने का प्रस्ताव रखा।

 

⚜चंडीगढ़-शैक्षणिक तौर पर पिछड़े ब्लॉकों में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को 12वीं कक्षा तक अपग्रेड करने के निर्देश

 

⚜चंडीगढ़:केन्द्रीय क्लिनिकल इस्टेब्लिसमैंट एक्ट अध्यादेश द्वारा जल्द होगा लागू – अनिल विज

  • इसमें 50 से अधिक बिस्तरों के अस्पतालों को शामिल किये जाएंगे। विज ने भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि 50 बिस्तरों से नीचे के अस्पतालों को अभी छूट दी गई है।

 

⚜चंडीगढ़-हरियाणा सरकार 15000 युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग देकर 31 जनवरी, 2018 तक (प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के तहत) सभी सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में लगाएगी

  • प्रशिक्षु अधिनियम के तहत कुल संख्या बल के न्यूनतम 2.5 प्रतिशत और अधिकतम 10 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को लगाना आवश्यक है।
  • प्रशिक्षुओं को वजीफे का भुगतान करने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान विभाग के लिए 31.64 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • राष्टीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा नियुक्ता को निर्धारित वजीफे की 25 प्रतिशत राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी जोकि प्रति प्रशिक्षु अधिकतम 1500 रुपये प्रति माह होगी।

 

⚜चंडीगढ़-सहकारी चीनी मिलों ने आठ लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया

 

⚜चंडीगढ़-प्रदेश के विभिन्न विभागों में 282 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

 

⚜पंचकूला-पंचकूला हिंसा मामला: अस्तित्व में है कुर्बानी गैंग, गैंग से जब्त किए गए 52 लाख रूपए

 

⚜चंडीगढ़-चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटें 12 से 26 फरवरी तक, 15 दिन के लिए रद्द |

 

  • एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रनवे एक्सपेंशन और आईएलएस अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा |

 

⚜गुरूग्राम-प्रद्युम्न हत्याकांडः जेजे कोर्ट ने आरोपी नाबालिग छात्र को बालिग घोषित किया

 

⚜चंडीगढ़-हरियाणा NSUI के अध्यक्ष बने दिव्यांशु बुद्धिराजा

 

⚜चंडीगढ़- भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर सरकार, C.M ने मुख्य सतर्कता अधिकारियों को लताड़ा

 

⚜चंडीगढ़- प्रदेश सरकार ने दिए आदेश, जाति छुपाने वाले एचसीएस अधिकारी दो दिन में दें जातिगत डाटा

 

⚜चंडीगढ़-अम्बाला के बाद 3 अन्य जिलों में कैथ लैब शुरू होगी : विज

क्या हैं कैथ लैब

  • यह सुविधा देश में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है जिसको प्रथम चरण में प्रदेश के 4 जिलों में शुरू किया जा रहा है। इनमें अंबाला, पंचकूला , फरीदाबाद और गुरुग्राम के सिविल अस्पताल शामिल हैं।
  • पीपीपी मॉडल मोड यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से यह संभव होगा। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत तकरीबन आधे रेट पर लोगों यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
  • न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। बी.पी.एल., अनुसूचित जाति और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मरीजों व सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सुविधा एकदम मुफ्त होगी।

 

⚜करनाल-हरियाणा के गुरुद्वारों का पैसा राजनीति में हो रहा खर्च : सोहन सिंह विर्क

 

⚜चंडीगढ़-डेरा सर्च ऑपरेशन मामले में सवालों के घेरे में SIT, कोर्ट ने कई पहलूओं पर मांगे जवाब

 

⚜नई दिल्ली/चंडीगढ़-बाबा को दोषी करार देने पर समर्थकों ने रीवा एक्सप्रेस में लगाई थी आग, 4 गिरफ्तार

 

⚜हिसार-हिसार में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पहला पैसेंजर टर्मिनल बनने पर सहमति, मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद

  • 14 विभागों से मांगी थी 4216 एकड़ जमीन, बनेगा हरियाणा का पहला और देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

 

⚜चंडीगढ़-हिंदू नेताओं की हत्या करने वालों के निशाने पर था राम रहीम, NIA का खुलासा

 

⚜चंडीगढ़-वर्णिकाकुंडू छेड़छाड़ केस में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, विकास बराला को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, 11 जनवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई

 

⚜करनाल- हरियाणा रोडवेज वर्क्स यूनियन की हुई मीटिंग, 22 दिसम्बर को अपनी मांगों को लेकर डीजी परिवहन का करेगें घेराव

 

⚜रेवाड़ी-पुलिस लाइन में ‘सेल्फी विद पहरेदार’ कार्यक्रम को आयोजन किया , कार्यक्रम में पुलिस का सहयोग करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति-पत्र व पहचान-पत्र भी दिए गए

  • जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए और पुलिस के साथ लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए रेवाड़ी पुलिस की मुहिम  है “सेल्फी विद पहरेदार”

 

Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Haryana News December4th weekList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply