राव तुलाराम का जीवन परिचय – Biography of Rao Tula Ram

राव तुलाराम सिंह (09 दिसम्बर 1825 -23 सितम्बर 1863) 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हे हरियाणा राज्य में ” राज नायक” माना जाता है। विद्रोह काल मे, हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम इलाके से सम्पूर्ण बिटिश हुकूमत को अस्थायी रूप से उखाड़ फेंकने तथा दिल्ली के ऐतिहासिक शहर में विद्रोही सैनिको की, सैन्य बल, धन व युद्ध सामाग्री से सहता प्रदान करने का श्रेय राव तुलाराम को जाता है।

हरियाणा का रेवाड़ी जिला जिसे अहीरवाल का लंदन कहा जाता है और इस लंदन के राजा राव तुलाराम थे 

अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के उद्देश्य से एक युद्ध लड़ने के लिए मदद लेने के लिए उन्होंने भारत छोड़ा तथा ईरान और अफगानिस्तान के शासकों से मुलाकात की, रूस के ज़ार के साथ सम्पर्क स्थापित करने की उनकी योजनाएँ थीं। इसी मध्य 37 वर्ष की आयु में 23 सितंबर 1863 को काबुल में पेचिश से उनकी मृत्यु हो गई जिसको लेकर हरियाणा के लोग 23 सितंबर का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं । 

राव तुलाराम का जीवन परिचय

 

प्रारम्भिक जीवन

इनका जन्म हरियाणा राज्य के रेवाड़ी शहर में एक यदुवंशी (अहीर) परिवार में 09 दिसम्बर 1825 को हुआ । इनके पिता का नाम राव पूरन सिंह था उस वक्त वहां उनके पिता जी राव पूर्ण सिंह का राज था तथा माता जी का नाम ज्ञान कुँवर था। इनके दादा का नाम राव तेज सिंह था।

राव तुलाराम की शिक्षा दीक्षा जब वह 5 वर्ष के थे तब शुरू कर दी गई थी राव तुला राम को उर्दू, हिंदी, फारसी भाषा का ज्ञान था इसके साथ साथ  उन्हें शास्त्र और घुड़सवारी चलाना भी आता था उनकी रियासत आज के दक्षिण हरियाणा में फैली थी जिसमें करीब 87 गांव थे राव तुलाराम जब 14 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था इसके बाद 14 साल की उम्र में उन्हें राजगद्दी संभाली पड़ी थी

लेकिन पिता की मौत के बाद अंग्रेजों ने उन की रियासत पर कब्जा करना चाहा अंग्रेजों ने धीरे-धीरे उनकी आधी से अधिक रियासत पर कब्जा कर लिया था अंग्रेजों की इस हरकत के बाद राव तुलाराम का खून खौल उठा उन्होंने धीरे-धीरे अपनी एक सेना तैयार की, रेवाड़ी के लोगों ने भी इसमें योगदान दिया 1857 के विद्रोह की आग जब मेरठ तक पहुंची तो वह भी इस क्रांति में कूद पड़े

 

1857 की क्रांति

1857 की क्रांति में राव तुलाराम ने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुये राजा की उपाधि धारण कर ली थी। उन्होने नसीबपुर- नारनौल के मैदान में अंग्रेजों से युद्ध किया जिसमें उनके पाँच हजार से अधिक क्रन्तिकारी सैनिक मारे गए थे।उन्होने दिल्ली के क्रांतिकारियों को भी सहयोग दिया व 16 नवम्बर 1857 को,स्वयं ब्रिटिश सेना से नसीबपुर- नारनौल में युद्ध किया, और ब्रिटिश सेना को कड़ी टक्कर दी तथा ब्रिटिश सेना के कमांडर जेरार्ड और कप्तान वालेस को मौत के घाट उतर दिया ,परंतु अंत में उनके सभी क्रन्तिकारी साथी मारे गए राव तुलाराम को घायल अवस्था में युद्ध क्षेत्र से हटना पड़ा ,वह पराजित हुये पर हिम्मत नहीं हारी । आगे की लड़ाई की रणनीति तय करने हेतु वह तात्या टोपे से मिलने गए, परंतु 1862 में तात्या टोपे के बंदी बना लिए जाने के कारण सैनिक सहायता मांगने ईरान व अफगानिस्तान चले गए इसी बीच काबुल में वह किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गए और 23 सितंबर 1863 को उन्होंने काबुल में अंतिम सांस ली वहां पर उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था । 1857 की क्रांति में भागीदारी के कारण ब्रिटिश हुकूमत ने 1859 मे, राव तुलाराम की रियासत को जब्त कर लिया था। परंतु उनकी दोनों पत्नियों का संपत्ति पर अधिकार कायम रखा गया था। 1877 में उनकी उपाधि उनके पुत्र ‘राव युधिष्ठिर सिंह’ को अहिरवाल का मुखिया पदस्थ करके लौटा दी गयी।

विरासत

1877 में उनकी उपाधि उनके पुत्र युधिष्ठिर अहीरवाल को लौटा दी गई । 23 सितम्बर 2001, को भारत सरकार ने महाराजा राव तुलाराम की स्मृति में डाक टिकेट जारी किया। उनके सम्मान में बने, जफरपुर कलाँ का “राव तुलाराम मेमोरियल चिकित्सालय,महाराजा राव तुलाराम मार्ग पर स्थित ‘रक्षा अध्ययन व विश्लेषण संस्थान’ व महाराजा राव तुलाराम पोलिटेक्निक, वजीरपुर चिराग दिल्ली प्रमुख है।

राव तुलाराम चिकित्सालय

राव तुलाराम चिकित्सालय दिल्ली में नजफगढ़ क्षेत्र में रावता मोड के निकट जाफरपुर पुलिस स्टेशन के पास स्थित है।

 

Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Famous Personalities of HaryanaList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply