Haryana Current Affairs in Hindi March 2018

Haryana Current Affairs for hssc in Hindi pdf March 2018

haryana current affairs for hssc in hindi pdf are given below:-

haryana current affairs in hindi pdf march 2018 – Haryana Current Affairs for hssc

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

Haryana Current Affairs March 2018 pdf - Haryana Current Affairs for hssc

1 March – 7 March, 2018

हरियाणा में पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर सरकार ने कितने रुपये तक जुर्माना राशि तय की है – 5000 रुपये

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देखने में आया है कि लोग पशुओं की दूध देने की क्षमता खत्म होने पर उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं। इससे निपटने के लिए अब पालतू मवेशियों की भी टैगिंग कराई जाएगी ताकि पता चल सके कि पशु का मालिक कौन है। इसके लिए गो संवर्धन कानून में संशोधन होगा।

 

इंटरनैशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में हरियाणा की किस खिलाडी ने गोल्ड जीता – मनु भाकर

  • 16 साल की मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं । उन्होंने जीत के लिए 237.5 अर्जित किए थे।
  • भारत की झोली में अबतक चार मेडल आ चुके हैं। इसमें दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं। 12 दिन तक चलनेवाले इस इवेंट में कुल 404 एथलीट शामिल हो रहे हैं। भारत ने 33 खिलाड़ियों का दल भेजा है।

 

हरियाणा राज्य में पासपोर्ट वैरिफिकेशन रिपोर्ट को निपटाने के लिए डिजिटलीकरण कार्यप्रणाली के तहत बेहतरीन काम करने पर किस जिले को प्रथम पुरस्कार मिला है – पहले नंबर पर गुड़गांव, फरीदाबाद को सेकंड प्राइज और तीसरे नंबर पर कैथल जिला है।

 

हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज योजना के तहत हरियाणा में कुल कितने छात्रों का चयन किया गया है जिन्हें 15 सौ रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी – 1000 छात्रों का

  • इसमें हरियाणा बोर्ड के 500 जबकि अन्य बोर्ड के 500 शामिल है।
  • छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए नैशनल टैलंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) के फर्स्ट फेज की परीक्षा के आधार चुना गया है। इसमें योग्यता सूची, मानसिक क्षमता परीक्षण व शैक्षिक क्षमता परीक्षण (गणित व विज्ञान) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है।

 

ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन इंडिया ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हरियाणा के किस जिले में 22वीं नैशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है – फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल की

  • 10-11 मार्च को होने वाली इस कॉन्फ्रेंस को दो हिस्सों बांटा गया है। एक हिस्से में डॉक्टरों के लिए सेमिनार होंगे, जिनमें 10 मार्च को एनसीआर के 700 डॉक्टर हिस्सा लेंगे। दूसरे हिस्से में आम लोगों के लिए मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में ब्रेस्ट कैंसर पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के स्कूलों के 1500 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।

 

एक लाख रुपये की इनामी राशि के साथ दिए जाने वाले प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित कल्पना कल्पना चावला अवॉर्ड के लिए इस बार किसे चुना गया है – अनिता कुंडू को

haryana current affairs for hssc

  • माउंट एवरेस्ट को नेपाल और चीन दोनों तरफ से फतह करने वाली भारत की पहली महिला माउंटेनियर को यह अवॉर्ड चंडीगढ़ में महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम में दिया जाएगा। उनके यह सुचना समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गयी । अनिता कुंडू ने माउंट एवरेस्ट को वर्ष 2013 में नेपाल की तरफ से और वर्ष 2017 में चाइना की तरफ से पार किया था। वर्ष 2015 में भी चाइना की तरफ से एवरेस्ट फतह का प्रयास किया था, लेकिन भूकंप के कारण यह सफल नहीं हो सका।
  • haryana current affairs for hssc
  • उन्होंने बताया कि सेवन समिट के लिए अभी स्पॉन्सर तय नहीं हुआ है, लेकिन वह अपने निर्धारित समय 13 मार्च से इंडोनेशिया के लिए निकल जाएंगी और सभी चोटियां फतह करके ही वापस लौटेंगी। इस चुनौती को पार करने में करीब डेढ़ वर्ष का समय और करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में होने वाले नारी शक्ति पुरस्कार वितरण समारोह में लिंगानुपात सुधार पर हरियाणा के किस जिले को जगह मिली है – झज्जर जिले को

  • झज्जर की इस उपलब्धि पर डीसी सोनल गोयल को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। लिंगानुपात में सुधार के लिए सोनल गोयल को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम को लीड करने का अवसर मिला है। झज्जर जिले में वर्ष 2017 के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों में लिंगानुपात की दर 920 रही। वह नारी शक्ति पुरस्कार समारोह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम को लीड करेंगी। 
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नारी शक्ति पुरस्कार के लिए चयनित महिलाओं को सम्मान प्रदान करेंगे। इस बार नारी शक्ति पुरस्कार कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण है।

 

22वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को यहां सिल्वर मेडल जीतने के साथ हरियाणा के किस खिलाडी ने कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकट हासिल किया – हरियाणा के सिद्धार्थ यादव (2.25 मीटर की कूद के साथ)

 

8 March – 14 March 2018

 

हरियाणा सरकार ने कितने करोड़ का बजट पेश किया – 1 लाख 15 हजार 198 करोड़ रुपये का

 

भारतीय सेना के अधिकारियों को ट्रेनिंग देने वाले प्रतिष्ठित संस्थान ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी के इतिहास में पहली बार दो महिला कैडेट्स ने शीर्ष सम्मान जीता है – प्रीति चौधरी व वृत्ति को

  • हरियाणा की इन दोनों लड़कियों ने अकैडमी में 200 से ज्यादा पुरुष कैडेट्स को पीछे छोड़ दिया। चेन्नै स्थित अकैडमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान अकैडमी कैडेट एजुटेंट प्रीति चौधरी को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जबकि सीनियर अंडर ऑफिसर वृत्ति को सिल्वर मेडल दिया गया।
  • अकैडमी के 55 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार किसी महिला कैडेट को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिला है। 2010 में पहली बार दिव्या अजीत कुमार को, जबकि 2015 में एम अंजना को यह सम्मान मिला।
  • इनमें प्रीति चौधरी स्वॉर्ड ऑफ ऑनर भी है, जो मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर रहे कैडेट को मिलता है। इसके लिए कैडेट को फिजिकल टेस्ट, हथियारों की ट्रेनिंग, लीडरशिप क्वॉलिटी में शानदार क्षमताएं दिखानी पड़ती हैं। क्रॉस कंट्री रन, बॉक्सिंग, डिबेट आदि में कॉम्पिटिशन भी जीतना पड़ता है।
  •  प्रीति चौधरी पानीपत से हैं। उनके पिता इंदर सिंह आर्मी से ऑनररी कैप्टन के तौर पर रिटायर हुए थे, जबकि उनकी मां सुमता टीचर हैं। वृत्ति के पिता बैंक में हैं, जबकि मां लेक्चरर हैं। लेडी कैडेट के तौर पर जॉइन करने से पहले वृत्ति ने जापान में डिजाइन इंजिनियर की ऊंची तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी थी। उनकी बहन दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर हैं।

 

8 मई से 10 मई तक होने वाले एग्रीटेक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल किस देश की यात्रा पर जायेंगे – इस्राइल

  • यह जानकारी सीएम ने रोहतक में दी। उन्होंने कहा कि देश भर में इस्राइल के 30 सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी चल रहे है जिसमें से 5 सेंटर अकेले हरियाणा प्रदेश में हैं। इस्राइल ने शिक्षा, नवाचार, पुलिस, सिंचाई और डेरी के क्षेत्र में हरियाणा के साथ परस्पर सहयोग में गहरी रुचि दिखाई है और विभिन्न प्रकार की चल रही कृषि व बागवानी परियोजनाओं में सहयोग देने की भी बात कही है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस्राइल के साथ मिलकर कृषि के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की योजना तैयार कर रही है ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में इस्राइल की तकनीक बेहद कारगर है और उसे जानने व सीखने की आवश्यकता है।
  • एक दिन पहले ही इस्राइल के राजदूत डेनियल कार्मन ने सीएम से मुलाकात की थी और उन्हें इस्राइल में होने वाले एग्रीटेक सम्मेलन का निमंत्रण दिया था। दरअसल  सीएम ने कहा कि इस्राइल के सहयोग से घरौंडा में भी सेंटर चल रहा है जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

 

हरियाणा सरकार ने राज्य अधीनस्थ लेखा सेवाओं (एसएएस) और ऑडिट काडर का पुनर्गठन करने व एक नई गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी की स्थापना करने का निर्णय लिया है, इस का क्या नाम रखा गया है – हरियाणा स्टेट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

  • यह कम्पनी सार्वजनिक उद्यमों, हरियाणा के स्वायत्त निकायों और अन्य राज्य संस्थाओं की अधिशेष निधियों के कुशल प्रबंधन के लिए आंतरिक खजाना प्रबंधक के रूप में कार्य करेगी। इस कम्पनी के वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही में चालू होने की संभावना है।
  • यह निर्णय लेखा और लेखा परीक्षण के क्षेत्रों में पेशेवर योग्यता के उच्चतम मानकों को प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है । इससे काडर को अपना काम और अधिक पेशेवर ढंग से करने की सुविधा मिलेगी और साथ ही सरकारी विभागों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में भी राज्य वित्त का बेहतर प्रबन्धन हो सकेगा।
  • राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा भारतीय लोक लेखा परीक्षक संस्थान, चंडीगढ़ द्वारा एक अध्ययन करवाया जा रहा है।
  • उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कराधान, बजट, वित्तीय नियोजन, लेखा परीक्षा तथा लेखा प्रबंधन प्रक्रियाओं और नीतिगत मुद्दों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए, सार्वजनिक वित्त नीति, वित्तीय प्रबंधन और वित्तीय प्रशासन के क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान कार्यक्रम उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टिट्यूट फॉर फिस्कल मैनेजमेंट की स्थापना की है।
  • इसके अलावा, हरियाणा में सतत विकास लक्ष्यों के आधार पर विजन-2030 को कार्यान्वित करने के लिए, यूएनडीपी की सहायता से संस्थान के एक भाग के रूप में, एसडीजी समन्वय केंद्र बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों समेत स्वायत्त निकायों को अप्रैल 2018 से केवल एक या दो प्रमुख बैंक खाते संचालित करने की अनुमति देकर और अधिक वित्तीय अनुशासन लाने के लिए एक प्रमुख प्रक्रियात्मक परिवर्तन किया जा रहा है, इसका अर्थ है कि धनराशि के कुशल उपयोग के लिए प्रत्येक विभाग, बोर्डों, निगमों या प्राधिकरण को सभी शेष बैंक खातों को एक या दो खातों में समेकित करना होगा।

 

भारत ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप में मेडल टेबल में पहला स्थान हासिल किया है। भारत ने इस विश्व कप में कुल कितने मेडल जीते – 9 मेडल (चार स्वर्ण पदक, एक रजत और चार कांस्य)

  • ऐसा पहली बार है जब भारत ने आईएएसएसएफ के किसी टूर्नमेंट में पदकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।
  • haryana current affairs for hssc

 

हरियाणा सरकार ने सरसों खरीद पर बोनस सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने का फैसला किया है, यह कितना तय किया गया है – 4000 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये के बोनस सहित) के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर

  • हैफेड के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के किसान मौजूदा बाजार दर पर अपने सरसों की फसल बेच रहे थे, जो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम है। इसलिए राज्य सरकार ने एफएक्यू सरसों की खरीद का निर्णय लिया है।
  • उन्होंने बताया कि हैफेड, नैफेड की ओर केंद्र सरकार की मूल्य सहायता योजना (पीएसएस) के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद करेगा। इस योजना के तहत, हैफेड अपनी सदस्य सहकारी विपणन सोसाइटियों की दुकानों के माध्यम से सीधे किसानों से सरसों की खरीद करेगा और किसानों को भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से अपने बैंक खातों में इलेक्ट्रॉनिक रूप से किया जाएगा।

 

प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों व एकमात्र हेल्थ यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों के लिए प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च डिपार्टमेंट ने क्या फरमान सुनाया है – डॉक्टरों के अवकाश का समय उनके अनुभव में नहीं जोड़ा जाएगा

  • इस फरमान के बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रफेसर से असोसिएट प्रफेसर के पद पर प्रमोट होना मुश्किल हो जाएगा। अब ज्यादा छुट्टियां लेने वाले डॉक्टरों का देरी से प्रमोशन होगा।
  • यह नियम भविष्य में प्रमोशन पॉलिसी में लागू होगा। इसके अलावा जिन डॉक्टर्स का प्रमोशन हो चुका है वह भी इस दायरे में आएंगे। इस नियम के बाद उन्हें रिवर्ट कर दिया जाएगा।
  • हरियाणा में हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक के अलावा, करनाल, खानपुर, अग्रोहा और मेवात में मेडिकल कॉलेज हैं।

 

15 March – 21 March 2018

मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब हरियाणा में भी कितने साल से कम उम्र की लड़कियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा के प्रावधान वाला बिल पास हो गया – 12 साल से कम उम्र की

 

मणिपुर के इंफाल में 8 से 11 मार्च तक हुई 3 दिवसीय नैशनल दिव्यांग तलवारबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा की किस खिलाड़ी ने 3 गोल्ड मेडल जीते – रेखा तंवर ( गांव खजूरका जिला फरीदाबाद )

  • इनमें सबरे ए वर्ग में स्वर्ण, पोइल ए वर्ग में स्वर्ण तथा इपी ए वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं।
  • प्रतियोगिता में करनाल जिले के उचाना गांव निवासी राजीव बिड़लान ने भी गोल्ड मेडल जीता।

 

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस — 17 March

 

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सरकारी विभागों के लिए कौन-सी योजना शुरू की है – सरचार्ज माफी योजना

  • इस योजना का लाभ सरकारी विभाग 31 मार्च तक उठा सकते हैं। इसके लिए सभी डिफॉल्टरों को तय समय में अपना पुराना बकाया जमा करना होगा। साथ ही आगामी एक साल तक समय पर पूरा बिल अदा करना होगा।
  • बिजली निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मुकेश गुप्ता का कहना है कि यह माफी तभी मिलेगी जब वह एक साल तक नियमित तौर पर बिल अदा करते रहेंगे। अगर कोई विभाग शर्त पर खरा नहीं उतरता है तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। सरकारी विभागों पर करोड़ों के बकाया से पब्लिक पर गलत असर पड़ता है।

 

हरियाणा सरकार ने किसानों की फसल लागत कम करने तथा उनके लाभ को बढ़ाने व 2022 तक किसानों की आय दो गुणा करने के लिए कौन-सा प्राधिकरण बना दिया है – हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण

  • कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सदन में इस संबंध में एक विधेयक पेश किया था। इस पर चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया।

 

हरियाणा सरकार ने अधिनियम, 2016 में संशोधन करके स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय करनाल का नाम बदलकर क्या कर दिया है – पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय करनाल

  • मंत्री अनिल विज ने कहा कि कल्पना चावला के नाम पर करनाल में मेडिकल कॉलेज है। इसलिए एक ही जगह एक ही नाम के दो इंस्टिट्यूट नहीं हो सकते।

 

हरियाणा के किस छात्र ने सेकंड लेवल के इंटरनैशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हरियाणा राज्य में और ओवरआल ओलिंपियाड में पहला स्थान प्राप्त किया है – नगला सोहना रोड स्थित रावल इंटरनैशनल स्कूल के 11वीं के छात्र पीयूष अग्रवाल ने

 

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय वुशु प्रतियोगिता में हरियाणा के किस खिलाडी ने तीसरा स्थान हासिल किया – खुशविंद्र ने

 

उच्च शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और ऐडिड कॉलेजों को पासपोर्ट सम्बन्धी क्या आदेश दिए हैं – छात्रों का पासपोर्ट बनाने में वे मदद करें। हायर एजुकेशन पहली बार यह पहल करने जा रहा है। 

  • पासपोर्ट अधिकारी के रूप में सभी कॉलेजों के एक शिक्षक को यह जिम्मा दिया जाएगा, जो छात्रों को पासपोर्ट बनाने के बारे में जानकारी देगा। इच्छुक स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद की जाएगी। साथ ही नजदीकी पासपोर्ट अधिकारी से अपॉइंटमेंट लेकर छात्रों को वहां भेजने का जिम्मा भी पासपोर्ट अधिकारी का होगा। वहीं पुलिस वेरिफिकेशन समेत अन्य चीजों को लेकर भी मदद करेंगे। आखिर में प्रिंसिपल की जिम्मेदारी होगी कि जिस छात्र ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया या इच्छुक है, उसका पासपोर्ट बना या नहीं यह देखें। वहीं बीच में बीच में कॉलेज में छात्रों की जागरूकता को लेकर कैंप भी लगाएंगे।

 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व नवीकरणीय उर्जा राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हिसार की अनाज मंडी में सरसों खरीद कार्य का निरीक्षण करते हुए जानकारी दी कि किसानों की सुविधा के लिए प्रति किसान कुल सरसों बिक्री की सीमा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है, पहले यह सीमा कितने क्विंटल की तय की गयी थी – कुल 25 क्विंटल

  • अब एक बार 25 क्विंटल तक सरसों बेचकर अगले दिन फिर से 25 क्विंटल सरसों बेची जा सकती है। सरकार ने एक किसान की 25 क्विंटल सरसों खरीद की सीमा को खत्म कर दिया है।
  • इसके साथ ही किसानों को गिरदावरी की रिपोर्ट देने के लिए पटवारी को खरीद केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट साथ लेकर आने की शर्त के तहत अब खरीद केंद्रों पर पटवारियों की नियुक्ति की जाएगी जो मौके पर ही किसानों को गिरदावरी रिपोर्ट देंगे।
  • किसानों की सुविधा के मद्देनजर जिला हिसार में सरसों खरीद केंद्रों की संख्या को दो से बढ़ाकर चार कर दिया गया है।

 

केंद्र सरकार ने शहरी इलाकों में रिहायशी, कमर्शल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए नक्शे प्लान करने से लेकर उनके निर्माण की निगरानी के लिए डिग्री होल्डर आर्किटेक्ट की मंजूरी को जरूरी करने के बाद नक्शानवीसों या नक्शा बनाने वालों पर आए खतरे को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने क्या कदम उठाया है – उन्हें सुपरवाइजर का दर्जा देते हुए उन्हें 100 वर्ग मीटर तक के नक्शा प्लान करने और निर्माण की निगरानी करने का मौका दे दिया गया है।

  • दरअसल, केंद्र सरकार ने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के नक्शे प्लान करने से लेकर उनके निर्माण की निगरानी के लिए आर्किटेक्ट की मंजूरी को जरूरी कर दिया था। इससे नए बिल्डिंग कोड के तहत बनने वाले सभी इमारतों के कंस्ट्रक्शन में आर्किटेक्ट के माध्यम से सभी प्रक्रिया पूरी की जानी थी। इससे प्रदेश भर में तहसीलों में तथा पालिकाओं में काम कर अपना गुजारा चला रहे हजारों नक्शा बनाने वालों का भविष्य अंधेरे में घिर गया था। इन लोगों का रोजगार न छिने, इसके लिए इसके लिए फैसला लिया गया है।

 

हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री कौन है – विपुल गोयल

 

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि राज्य में यदि किसी श्रमिक का बच्चा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करेगा तो उसे श्रम कल्याण बोर्ड पुरस्कार देगा, यह पुरस्कार राशी कितनी है व् किन बच्चो को दी जाएगी –

  1. 90 पर्सेंट या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले को 51 हजार रुपये 
  2. 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों के लिए 41 हजार,
  3. 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों के लिए 31 हजार और
  4. 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों के लिए 21 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।

 

झारखंड के जमशेदपुर में भारत सरकार द्वारा आयोजित इंटरनैशनल पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में हरियाणा के किस खिलाडी ने  सिल्वर मेडल जीता – हथीन निवासी कुलदीप शर्मा ने

  • रविंद्र सिंह ने बेंच प्रेस में 2 गोल्ड मेडल जीते, जबकि गुरदीप सिंह ने 93 किलो वर्ग में स्ट्रॉग मैन ट्रॉफी जीती। वहीं नरेश मलिक ने 74 किलोग्राम वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें हरियाणा की टीम ने कुल 5 पदक जीते।

 

मलेशिया के कुआलालंपुर में 14 से 18 मार्च तक आयोजित हुई एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता – अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने

  • अनमोल के साथ टीम में अचल प्रताप सिंह व कर्नव बिश्नोई भी थे। अनमोल जैन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल के मैच में 600 में से 546 का स्कोर बनाया था, जबकि अचल प्रताप सिंह ने 543 व कर्नव बिश्नोई ने 532 का स्कोर मारा। तीनों खिलाड़ियों ने 1800 में से 1621 का स्कोर बनाकर देश के लिए रजत पदक जीता है। रूस की टीम ने 1641 व कोरिया की टीम ने 1606 का स्कोर बनाकर पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम में हुए 32वीं हरियाणा राज्य स्तरीय दिव्यांग जूडो चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। विजेताओं की सूचि निचे दी गयी है – 

दो कैटिगरी में हुई प्रतियोगिता में राज्यभर से 3 सौ अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।

पुरुष सीनियर वर्ग में सोनीपत से रविंद्र पहले व हिसार से संदीप दूसरे स्थान पर रहे। महिला कैटिगरी में भिवानी की राज प्रथम व गुड़गांव की नेहा द्वितीय स्थान पर रही।
लड़कों के अंडर-14 आयुवर्ग के

  • 30 किलो भारवर्ग में गुड़गांव के पारस प्रथम व जतिन द्वितीय,
  • 35 किलो भारवर्ग में गुड़गांव के प्रवीण प्रथम व नूंह का अजरुद्दीन द्वितीय,
  • 40 किलो भारवर्ग में हिसार के मोनू प्रथम व सिरसा का सन्नी द्वितीय,
  • 45 किलो भारवर्ग में सिरसा के कुणाल प्रथम व पंचकूला का आर्यन द्वितीय,
  • 50 किलो भारवर्ग में सिरसा के रमन प्रथम व सोनीपत के महेश द्वितीय,
  • 50 प्लस किलो भारवर्ग में सिरसा के राहुल प्रथम व गुड़गांव के बिंटू द्वितीय स्थान पर रहे।
 लड़कियों के अंडर-14 आयुवर्ग के

  • 30 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की आयशा प्रथम,
  • 35 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की खुशी प्रथम व आरती द्वितीय,
  • 40 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की भारती प्रथम व हिसार की रेणु द्वितीय,
  • 45 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की निरचरा प्रथम व हिसार की अनु द्वितीय,
  • 45 प्लस किलो भारवर्ग में गुड़गांव की सपना प्रथम व हिसार की दीक्षा द्वितीय स्थान पर रही।
लड़कों की जूनियर कैटिगरी के

  • 40 किलो भारवर्ग में सोनीपत के अजय प्रथम व हिसार के अनिल द्वितीय,
  • 50 किलो भारवर्ग में गुड़गांव के चमन प्रथम व सिरसा के मनजीत द्वितीय,
  • 55 किलो भारवर्ग में भिवानी के अक्षय प्रथम व सोनीपत के जयदेव द्वितीय,
  • 60 किलो भारवर्ग में सोनीपत के राहुल प्रथम व सिरसा के रिंकू द्वितीय,
  • 66 किलो भारवर्ग में गुड़गांव के अमन पहले व कुंदन दूसरे,
  • 66 प्लस किलो भारवर्ग में गुड़गांव बिजेंद्र प्रथम व आसिफ खान द्वितीय स्थान पर रहे।
लड़कियों की जूनियर कैटिगरी के

  • 40 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की रश्मि प्रथम व दिव्या द्वितीय,
  • 48 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की इशरत प्रथम स्थान पर,
  • 57 किलो भारवर्ग में गुड़गांव की निशा प्रथम और
  • 57 प्लस किलो भारवर्ग में गुड़गांव की प्रिया ने पहला स्थान हासिल किया।

 

21 मार्च को एक करोड़ी इनामी भारत केसरी दंगल का आगाज कहाँ हुआ – खेल नगरी भिवानी में

  • हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और खेल मंत्री अनिल विज ने शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती टूर्नामेंट का स्थानीय भीम खेल स्टेडियम में उद्घाटन किया।
  • हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, रेलवे, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की आठ टीमें इस कुश्ती दंगल में हिस्सा ले रही हैं।
  • स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर कहा कि शहीद दिवस के उपलक्ष्य में हर साल एक करोड़ के इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। गुरुग्राम और अंबाला के बाद भिवानी में यह तीसरा भारत केसरी दंगल आयोजित किया जा रहा है।

22 March – 31 March 2018

हरियाणा में गरीबों के लिए चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं को एक छत के नीचे लाने के लिए तहसील, उपमंडल और जिला स्तर पर  केन्द्र खोले जाएंगे, इनका या नाम रखा गया है – अंत्योदय केन्द्र

  • यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यहां एक और सुधार कार्यक्रम के तहत अंत्योदय विषय पर प्रदेश के 22 जिलों से आए लोगों के साथ बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश में 6 अंत्योदय केंद्रों की शुरूआत की जाएगी। इन केंद्रों में सरल पोर्टल के तहत प्रदेश का गरीब से गरीब व्यक्ति अपने कल्याण-उत्थान की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी और उसके लिए एप्लाई किया जा सकेगा। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब लोग अपने बनाए हुए उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकें, इसके लिए प्रदेशभर में सरस मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के बाद पोर्टल पर ही एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अंत्योदय केंद्र के अलावा यह सारी स्कीमें गांव के अटल सेवा केन्द्रों पर भी मिलेगी।

 

हरियाणा सरकार ने हैफेड के उपभोक्ता उत्पादों की खुदरा बिक्री पर केंद्र सरकार, यूटी चंडीगढ़, सशस्त्र अर्ध सैन्य बलों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, केंद्र और राज्य से वित्त पोषित विश्वविद्यालय, पीएसयू, बोर्ड और निगम के कर्मचारियों, हैफेड और सहकारी संघों के सदस्य सहकारी समितियों के कर्मचारियों को कितने फीसदी की छूट देने की घोषणा की – 10 फीसदी

  • यह छूट राज्य में हैफेड की खुदरा बिक्री दुकानों के साथ-साथ चंडीगढ़ और दिल्ली में भी मिलेगी। हैफेड ने यह कदम सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए तथा अपनी बिक्री को बढ़ावा देने और मौजूदा मार्केट कॉम्पीटिशन के दौर में अपने ग्राहक आधार को व्यापक बनाने के लिए किया गया है। 10 प्रतिशत की छूट कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने पर हैफेड के उपभोक्ता उत्पादों चावल, खाद्य तेल, आटा, दाल आदि पर मिलेगी।

 

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र का चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन किसे चुना गया है – वर्धमान स्पेशल स्टील लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और एमडी सचिन जैन को चेयरमैन व जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन समीर गुप्ता को डिप्टी चेयरमैन

  • सचिन जैन सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ के प्रमुख होंगे।

 

हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कौन-से कोर्स करवाने का फैसला लिया है – रिटेल, ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी स्किल का

  • यह कोर्स शैक्षणिक सत्र 2018-19 में ही शुरू होगा, जिसमें 9.4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में इन कोर्स को कराया जाएगा। इसके लिए नैशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन नई दिल्ली से हरियाणा सरकार को प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
  • इसके अनुसार यह प्रॉजेक्ट राज्य के 1001 स्कूलों में से 100 स्कूलों में 9वीं कक्षा से वर्ष 2018-19 के शैक्षिक स्तर से आरंभ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 9 वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक चार लेवल में शुरू होने वाले इस नए मॉडल के अनुसार जहां पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में होगा वहीं ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 100 स्कूलों के अध्यापकों को 5 दिन का कोर्स 29 मार्च से 2 अप्रैल 2018 तक एससीईआरटी गुड़गांव में करवाया जाएगा।
  • इस पायलेट प्रॉजेक्ट को नैशनल स्किल डिविलेपमेंट कॉरपोरेशन नई दिल्ली, स्वीडन की एक एनजीओ और मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद की सहभागिता से शुरू किया जाएगा।
  • शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि इस समय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की सहभागिता से राज्य के 1001 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 14 विभिन्न व्यावसायिक कोर्स चलाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने स्किल का एक मॉडल पहले भारत सरकार को दिया था, जिस पर विचार करके उसको देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया गया। साल 2012 में शुरू किए गए पायलट और उसके आधार पर तैयार किए गए मॉडल में और सुधार एंव गुणवत्ता लाने का निर्णय लिया गया है।

 

उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मैदान पर 20 से 23 मार्च को आयोजित विजी ट्रोफी क्रिकेट टूर्नामेंट को किस टीम ने जीत लिया – नॉर्थ जोन की टीम ने

  • फाइनल मैच 23 मार्च को नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन की टीमों के बीच हुआ।
  • विजी टूर्नामेंट बीसीसीआई की देखरेख में विजी टूर्नामेंट होता है, जिसमें नॉर्थ जोन में 7 प्रदेशों के खिलाड़ियों को चुना जाता है। इन प्रदेशों में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश , दिल्ली और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बीसीसीआई ही खिलाड़ियों को सार्टिफिकेट देती है। खिलाड़ियों के आने-जाने व रहन-सहन का खर्चा बीसीसीआई ही उठाता है।

 

तीन दिन चले मुकाबलों में एक करोड़ इनामी भारत केसरी दंगल-2018 का ओवरऑल चैंपियन कौन रहा – इंडियन रेलवे

  • पहले स्थान के विजेताओं को एक करोड़ रुपये, पहले रनर अप को 50 लाख रुपये, दूसरे रनर अप को 25 लाख और तीसरे रनर अप को 10 लाख रुपये इनाम देकर सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग

  • 97 किलोग्राम हैवीवेट श्रेणी में इंडियन रेलवे के अर्जुन अवार्डी सत्यव्रत कादयान ने हरियाणा के सतेन्द्र को 9-3 से हराकर भारत केसरी का खिताब जीता।
  • 86 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक पूनिया हरियाणा ने पवन रेलवे को 4-2 से मात दी।
  • 74 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के अमित ने रेलवे के प्रवीन को 2-2 अंक पर तकनीकी जीत हासिल कर दंगल अपने नाम किया।
  • 65 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे के बजरंग पूनिया ने हरियाणा के श्रवण को 9-1 से हराकर दंगल अपने नाम किया।
  • 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मैच में उत्तरप्रदेश के संदीप ने राजस्थान के अनिल को 11-1 से मात देकर भारत केसरी का खिताब हासिल किया।
महिला वर्ग

  • 57 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली की पूजा गहलोत ने रेलवे की ललीता सहरावत को 4-0 से प्राजित कर दंगल अपने नाम किया।
  • 68 किलोग्राम भार वर्ग में हुए कांटे के मुकाबले में उत्तरप्रदेश की दिव्या काकरान ने रेलवे की रितू मलिक को 2-2 अंकों के बाद तकनीकी प्वाईंट हासिल कर दंगल अपने नाम किया।
  • 72 किलोग्राम भार वर्ग में इंडियन रेलवे की किरण ने दिल्ली की ज्योती को 5-4 से हराकर भारत केसरी का
  • खिताब हासिल किया।
  • 62 किलोग्राम भार वर्ग में इंडियन रेलवे की सरिता ने हरियाणा की मनीषा को 7-0 से मात देकर जीत दर्ज की। 
  • 50 किलोग्राम भार वर्ग में इंडियन रेलवे की सीमा ने हरियाणा की ओर से खेल रही रितु फौगाट को 12-6 से हराकर भारत केसरी का खिताब हासिल किया।

 

देश के सबसे बड़े कृषि मेले के तीसरे संस्करण का रविवार 25मार्च 2018 को कहाँ शुभारंभ कहाँ किया  गया – रोहतक में

  • केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला समेत हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला और हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण बेदी व मनीष कुमार ग्रोवर भी मौजूद थे।
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रगतिशील एवं जागरूक किसानों व कृषक संगठनों को एक लाख और 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
  • पहले दिन हरियाणा के बागवानी विभाग ने आलू के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सीएम मनोहर लाल व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर पर सीआईपी की ओर से एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ समरेंद्रु मोहंती और राज्य सरकार की ओर से बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ अर्जुन सिंह सैनी ने हस्ताक्षर किए।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में पांच दिवसीय 18वीं राष्ट्रीय पैरालिंपिक ऐथलेटिक्स चैंपियशिप के उद्घाटन अवसर परहरियाणा के किस जिले में देश का पहला पैरालिंपिक भवन बनाने का ऐलान  किया – फरीदाबाद में

  • यह भवन 3 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। इसके साथ ही दिव्यांगों को हरियाणा सरकार अगले साल से 2000 रुपये की मासिक पेंशन भी देगी।

 

हरियाणा की किस खिलाडी ने सिडनी में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया – हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने

  • मनु भाकर ने एक महीने के भीतर विश्व कप में दूसरे गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
  • इसके बाद उन्होंने टीम स्पर्धा में भी देवांशी राणा और महिमा तुरही अग्रवाल के साथ सोने पर कब्जा जमाया।
  • भारत ने इसके अलावा एक और गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज हासिल किए। भारत की जूनियर पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल में गोल्ड जीता। गौरव राणा, अनमोल जैन और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने 1718 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में गौरव ने सिल्वर और अनमोल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 

सीएम मनोहर लाल ने रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में समाज सेवी मास्टर राजकुमार सहारण की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद घोषणा करते हुए कहा की 13 अप्रैल यानी बैसाखी के पावन अवसर तक प्रदेश के कितने गांवों में एक साथ व्यायामशालाएं संचालित कर दी जाएगी – 360 गांवों में

  • सीएम ने कहा कि व्यायामशाला खोलने के लिए ग्राम पंचायतों को दो एकड़ भूमि का प्रस्ताव प्रदान करना अनिवार्य है। भूमि प्रदान करने के बाद संबधित गांव में व्यायामशालाएं शुरू कर दी जाएंगी।

 

 

आधार डेटा की सुरक्षा को लेकर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच के सामने जिस बिल्डिंग का जिक्र किया था, वह कहाँ स्थित है – हरियाणा के मानेसर स्थित यूआईडीएआई सेंट्रल आइडेंटिटीज डेटा रिपॉजिटरी कॉम्प्लेक्स 

  • मानेसर का यह कॉम्प्लेक्स पांच एकड़ में फैला है। इस भवन के साथ-साथ बेंगलुरु के सेंकड्री सेंटर में देश के 1.19 अरब लोगों का आधार डेटा रखा है। ’13 फुट ऊंची और 5 फुट चौड़ी दीवारों’ वाली बिल्डिंग में पूरी तरह सुरक्षित है। 
  • इस कॉम्प्लेक्स में 200 सुरक्षा कैमरे लगे हैं, 159 जवानों (सीआईएसएफ) का पहरा रहता है, 02 प्राइवेट एजेंसी के 22 गार्ड भी तैनात हैं । बिल्डिंग में प्रवेश करनेवाले हर व्यक्ति की तीन स्तरीय जांच होती है।
  • पूरे कॉम्प्लेक्स में सिर्फ एक छोटा सा साइनबोर्ड लगा है। बिल्डिंग में मात्र एक छोटा सा बोर्ड है जिसमें लिखा है, ‘मेरा आधार, मेरी पहचान, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, तकनीकी केंद्र- ऑफिस कॉम्प्लेक्स।’ बिल्डिंग में आधार का लोगो भी बना हुआ है।
  • मानेसर सेंटर में 250 एंप्लॉयी कार्यरत हैं जिनमें से ज्यादातर एचसीएल और विप्रो के एंप्लॉयी हैं। वे तीन शिफ्टों में काम करते है- 6 बजे सुबह, 1 बजे दोपहर और 9 बजे रात की शिफ्ट में।
  • यूआईडीएआई के सीईओ – अजय भूषण पाण्डेय

 

हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री कौन है – राव नरबीर सिंह

Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana GK Updates

Haryana GK in Hindi

Haryana Current Affairs

Haryana GK in English

HSSC Mock Test & Question Paper

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

All About Haryana State – हरियाणा एक नजर में

3 Comments

  1. Rinku
  2. monu
  3. Ritu

Leave a Reply