Haryana Current Affairs in Hindi August 2019

Haryana Current Affairs August 2019 – Haryana Current Affair for HSSC

Here You will read Haryana Current Affair for HSSC in hindi. This is important topic for Haryana State Exam like HSSC, HPSC, HTET and Haryana Police. because question are asked from Haryana Current Affair for HSSC in recent exams

haryana current affairs in hindi pdf August 2019 – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana Current Affairs August 2019

* We Will Update Current Affairs Daily, So keep in touch with us*

*1 August – 7 August, 2019*

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन का तबादल होने के बाद  को नये चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी किसे दी गई – आईएएस अनुराग अग्रवाल

 

हरियाणा की नई गढ़ सचिव कौन बनी है – IAS नवराज सिंधू

  • नवराज संधु ने वर्ष 1984 में भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन की थी और वे उस बैच में तीसरे रैंक पर थी तथा महिलाओं के बीच टॉपर रहीं।

 

हरियाणा का कौन सा खिलाडी टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद अपने डेब्यू मैच में ही  “मैन ऑफ द मैच” बन गया – नवदीप सैनी

  • 26 साल के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भारत के लिए शानदार प्रर्दशन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

 

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की नई फिल्म की सकारात्मक कहानी को देखते हुए भारत के कई राज्यों बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। अब इसे हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी टैक्स फ्री कर दिया है। इस फिल्म का क्या नाम है – “फिल्म सुपर 30 ”

 

हरियाणा में दिन पर दिन कैंसर के रोगियों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है। पिछले तीन सालों में यहां कैंसर रोगियों की संख्या में 453 की बढ़ोत्तरी हुई है। आकड़ो के मुताबिक साल 2016 में प्रदेश में 6024 लोग कैंसर की चपेट में आए थे। जबकि साल 2018 में यह आंकड़ा बढ़कर 6477 तक पहुंच चुका है। एचआईवी रोगियों का आंकड़ा भी 27624 तक पहुंच चुका है। जींद में सबसे अधिक 3624 रोगी मिले हैं।

  • हरियाणा में करनाल ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां कैंसर रोगियों की संख्याओं का आकंड़ा घटा है। तीन साल पहले यहां 186 कैंसर रोगी थे। अब यहां आंकड़ा घटकर केवल 38 पर आ गया है।

 

हरियाणा में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विभिन्न जिलों में धूमधाम से मनाया जाएगा और ये लोग यहाँ फहराएगा तिरंगा –

  • हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य फरीदाबाद में
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत में
  • विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल कुरुक्षेत्र एवं उप-अध्यक्ष संतोष यादव भिवानी में
  • हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा अम्बाला
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु गुरुग्राम
  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ रोहतक
  • स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पानीपत
  • लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन पंचकूला में
  • परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जींद
  • उद्योग मंत्री विपुल गोयल पलवल
  • सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर करनाल
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी कैथल
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्ण देव कम्बोज सिरसा
  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा० बनवारी लाल हिसार में

 

*8 August – 14 August, 2019*

जॉर्जिया में तबिलिसी ग्रां प्री अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत कर विश्व के नंबर वन पहलवान ने एक नया इतिहास रच दिया है। इस पदक के साथ पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वाले वे इकलौते पहलवान हैं। इस पहलवान का क्या नाम है – बजरंग पुनिया

 

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी का 11 अगस्त 2019 रविवार रात निधन हो गया वे लम्बे समय से बीमार थीं, उनका क्या नाम है – स्नेहलता चौटाला

  • गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार लगभग साढ़े आठ बजे रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। स्नेहलता का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद सिरसा जिले के तेजाखेड़ा गांव में होगा 

 

*15 August – 21 August, 2019*

*22 August – 31 August, 2019*

गत सप्ताह प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण तथा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से नवाजे जाने के बाद, अब हरियाणा पुलिस की ‘दुर्गा शक्ति ऐप‘ को स्कॉच शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान एक और ओउरुस्कर से सम्मानित किया गया है, इसका क्या नाम है – स्कॉच कांस्य पुरस्कार

  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गत वर्ष 12 जुलाई को महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने व आपात स्थिति में तुंरत पुलिस सहायता मुहैया करवाने के उद्देष्य से दुर्गा शक्ति ऐप की षुरुआत की गई थी। कोई भी महिला इस ऐप पर पंजीकरण कर सकती है और आपातकालीन स्थिति में कॉल या अलर्ट बटन दबा कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। इस पर, उपयोगकर्ता की लोकेषन तुरंत दुर्गा शक्ति ऐप हेल्पलाइन नंबर पर भेजी जाएगी और पास में तैनात पुलिस टीम को उसकी मदद के लिए तुरंत भेजा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए आपातकालीन संपर्क नंबर पर भी एक एसएमएस भेजा जाता है।
  • इसके अलावा, राज्य में महिलाओं और लड़कियों से संबंधित छेड़छाड़ और अन्य अपराधों की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स का भी गठन किया गया है।

 

केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया द्वारा जल शक्ति मिशन पर दो दिवसीय अंतरराज्यीय जल जीवन मिशन वर्कशाप का शुभारंभ कहाँ किया गया – पंचकूला में

 

गिरते लिंगानुपात के मामले में कभी देशभर में चर्चित रहने वाले झज्जर जिले का लिंगानुपात भी अब साल दर साल सुधरता जा रहा है, 2019 के जुलाई महीने में बढ़कर कितना हो गया है – 895

  • इस साल जिले का लिंंगानुपात 900 के भी पार होने की उम्मीद है।
  • वर्ष 2013 में झज्जर जिले का अनुपात हजार बेटों के मुकाबले सिर्फ 755 बेटियों का रह गया था। वर्ष 2017 में इस दशक का सबसे ज्यादा लिंगानुपात 920 दर्ज किया गया।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के 12वें दिन भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारी बैंकों के ऋणी लगभग दस लाख किसानों को बड़ी राहत पहुंचाते हुए एक बड़ी घोषणा की है, इससे किसानो को लाभ मिलेगा – एकमुश्त निपटान स्कीम के तहत उनके फसली ऋणों के ब्याज व जुर्माने की 4750 करोड़ रुपये की राशि माफ करने की

  • इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मूल ऋण की अदायगी करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 नंवबर, 2019 करने की घोषणा की है। इससे प्राथमिक सहकारी कृषि समितियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास बैंक के ऋणी किसानों को लाभ मिलेगा ।
  • जिन किसानों के खाते इन बैंकों द्वारा एनपीए घोषित कर दिए गए थे और किसान अपने ऋणों को नया नहीं करवा पा रहे थे, इस घोषणा के बाद वे अपनी फसलों के ऋण खातों का चक्र बदलवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को सिर्फ अपनी मूल ऋण राशि ही जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ब्याज व जुर्माने की राशि के निपटान के लिए यह एकमुश्त राहत प्रदान की गई है।

 

हरियाणा के जिले, मंडल, तहसील, उप तहसील, रेंज व कमिशनरी पर आधरित प्रश्न

Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana GK in Hindi

Haryana GK in English

HSSC Mock Test & Question Paper

Haryana Current Affairs

Haryana Gk in Hindi downloadList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

One Response

  1. Deepak

Leave a Reply