Haryana Current Affairs in Hindi November 2016

Haryana Monthly Current Affairs in Hindi November 2016

किस रूट पर 300 करोड़ रुपए की लागत से ऊपरगामी रेल लाइन बिछाई जाएगी – गोहाना-रोहतक रूट पर

हरियाणा सरकार 6 से 10 दिसंबर को राज्य के किस स्थान पर ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ मनाने जा रही है – कुरुक्षेत्र

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दिन कितने विद्यार्थी एक साथ गीता का उच्चारण और तीन बार सूर्य नमस्कार करेंगे। – 18 हजार विद्यार्थी

पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक मंत्रोच्चारण (ग्लोबल चेंटिंग) कब होगा। – 10 दिसंबर 2016 को

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2017 को किस वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय किया है – गरीब कल्याण वर्ष

हरियाणा की पहली ग्रीन रोड किस स्थान पर बनेगी – पटौदी किसको भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है – अनिल जैन

मानदेय सक्षम योजना-2016 के तहत कितनी आयु वर्ग के स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं हेतु शिक्षित युवा, सम्मानित योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया। – 21 से 35 वर्ष आयु

प्रदेश में ठोस कचरा निस्तारण एवं पुर्नचक्रण के लिए हरियाणा किस देश की परिषदों की प्रणाली को अपनाने की दिशा में कदम बढाएगा। – ब्रिटेन की

हरियाणा की स्‍वर्ण जयंती के उपलक्ष्‍य में राज्‍य के सभी शहरों और कस्‍बों में सरकार द्वारा क्या बनाने की योजना है -स्‍वर्ण जयंती पार्क विकसित किए जाएंगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में किसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया? -साक्षी मलिक को 24 अगस्त, 2016 को घोषित किया

हाल ही में, प्रख्यात कवि, उपन्यासकार और लघुकथा लेखक कश्मीरी लाल जाकिर का 97 वर्ष की अवस्था में 31 अगस्त 2016 को चंडीगढ़ के अस्पताल में निधन हो गया। वे किस राज्य से सम्भंदित थे – हरियाणा राज्य से ,वे हरियाणा उर्दू अकादमी के चेयरमैन भी थे।

Monthly Haryana Current Affairs in Hindi

February 2017 January 2017 December 2016
November 2016 October 2016 September 2016

 

Leave a Reply