Haryana Current Affairs in Hindi November 2018

Haryana Current Affairs November 2018 – Haryana Current Affair for HSSC

Here You will read Haryana Current Affair for HSSC in hindi. This is important topic for Haryana State Exam like HSSC, HPSC, HTET and Haryana Police. because question are asked from Haryana Current Affair for HSSC in recent exams

haryana current affairs in hindi pdf November 2018 – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana Current Affairs November 2018 - Haryana Current Affair for HSSC

1 November – 7 November , 2018

हरियाणा दिवस – 1 नवम्बर

  • हरियाणा आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहा है। हरियाणा राज्य का जन्म 1 नवम्बर 1966 को हुआ था।इस से पहले हरियाणा पंजाब का हिस्सा था। जिसे 1966 में भारत के 17वें राज्य के रूप में पहचान मिली।

 

हरियाणा सरकार ने हरियाणा दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए क्या निर्णय लिया है –

  • सरकार ने प्रदेश के सभी भूतपूर्व सरपंचों, जिला परिषदों व ब्लॉक समितियों के प्रधानों को सम्मान के रूप में 1000 रुपये तथा अधिकतम 2000 रुपये प्रति माह पेंशन देने का निर्णय लिया है। नगर निगमों के सभी भूतपूर्व मेयर को भी हर अवधि के लिए 2500 रूपये तथा भूतपूर्व सीनियर डिप्टी मेयर, भूतपूर्व डिप्टी मेयर, हर नगर परिषद के प्रधान को 2000 रूपये व नगर पालिका के भूतपूर्व प्रधानों को 1000 रुपये, भूतपूर्व सरपंचों को 1000 रुपये, जिला परिषद के भूतपूर्व चेयरमैन को 1500 रुपये, ब्लॉक समिति के भूतपूर्व चेयरमैन को 1500 रुपये, भूतपूर्व वाईस चेयरमैन को 1000 रुपये प्रति माह पैंशन दी जाएगी।
  • ढ़ाई साल या इससे अधिक के कार्यकाल पूरा करने वालों को ही इस पेंशन का लाभ मिलेगा।
  • प्रदेश के सभी चौकीदारों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। 
  • लाईन मैन, सहायक लाईन मैन, फायर मैन, फायर ड्राईवर और सीवर मैन के जोखिम भरे काम के लिए उनका 10 लाख रूपये का जीवन बीमा करवाने का निर्णय लिया है।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री – कृष्ण कुमार बेदी
  • सरकार ने लाल डोरे की प्रथा को खत्म कर दिया है। अब इस प्रथा के खत्म होने प्रोपर्टी की रजिस्ट्री हो सकेगी।
  • अब सभी छात्र-छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी दफतरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। उनके लर्निंग लाईसेंस अब शिक्षण संस्थानों में बनेंगे। रेगूलर लाईसेंस के लिए ड्राईविंग टेस्ट भी उन्हीं के शिक्षण संस्थानों में होगा।

 

हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल द्व्रारा देश के पहले खादी ऑनलाइन बिक्री केन्द्र की कहाँ शुरूआत की गई – पंचकूला के सैक्टर 2 स्थित खादी भवन में

  • हरियाणा खादी बोर्ड की चेयरमैन – गार्गी कक्कड

 

भारत सरकार ने हरियाणा के एक वरिष्ठ पत्रकार ‌को 2 वर्ष के लिए रेल मंत्रालय बोर्ड (एनआरयूसीसी) का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया है, उनका क्या नाम है – राणा ओबरॉय ‌को

  • हरियाणा साहित्य अकादमी, हरियाणा सरकार के पूर्व वाइस चेयरमैन राणा ओबरॉय इससे पहले भी तीन बार रेल मंत्रालय की कई कमेटियों के सदस्य रह चुके हैं।

 

राज्य सरकार समाज ने में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे जात-पात आदि को खत्म करने के लिएमुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अन्तरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर कितना क्र दिया है – 1 लाख 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार कर दिया है

  • प्रोत्साहन की यह राशि दोनों के नाम पर तीन वर्ष के लिए फिक्स डिपोजिट में डाल दी जाती है।

 

8 November – 14 November , 2018

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णा मुरारी ने 13 नवम्बर को किसे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्याय‌ाधीश (जज) के रूप में शपथ दिलाई – न्यायामूर्ति राजीव शर्मा को

  • न्यायामूर्ति राजीव शर्मा उतराखंड उच्च न्यायालय से पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरण होकर आए हैं।

 

हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा-8बी में किए गए प्रावधान के अनुसार, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के मेयर के चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए व्यय की सीमा के रूप में कितने रूपये निर्धारित किए गए हैं – 20 लाख रुपये

  • राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दलीप सिंह

 

हरियाणा मे आयोजित हरियाणा की पहली सीएसआर समिट-2018 में आज 23 कंपनियों ने हरियाणा में लगभग 177 करोड़ 49 लाख रूपये के सीएसआर फंड से विकास कार्य करवाने की घोषणा की, यह समिट कहाँ आयोजित की गयी – गुरूग्राम में

  • मारूति सुजुकी कंपनी ने स्वच्छता , ग्रामीण विकास एवं सडक़ सुरक्षा में 51 करोड़ रूप्ये के निवेश, हीरो मोटो कोर्प ने शिक्षा तथा कौशल विकास में 50 करोड़ रूप्ये, हीरो मोटर्स एंड स्कूटर्स इंडिया कंपनी ने कौशल विकास तथा सडक़ सुरक्षा में 17.50 करोड़ रूप्ये के विकास कार्यों का विश्वास दिलाया।

 

15 November – 21 November , 2018

हरियाणा में दो नगर पालिका और बनाई गई है जिसके प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब प्रदेश में नगरपालिकाओं की संख्या 53 से बढ़कर 55 होगी, यह कौन-सी नई नगरपालिका होंगी – कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद और हिसार के सिसाय को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा।

  • इस्माइलाबाद कुरुक्षेत्र का कस्बा है, जबकि सिसाय हिसार महाग्राम अभियान में शामिल है। इसकी जानकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने दी।

 

प्रदेश के इतिहास में पहली बार नगर निगमों के मेयर का सीधा चुनाव होगा,हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश के पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नगर निकाय की इन संस्थाओं में 16 दिसबंर 2018 को चुनाव होंगे। इससे पहले चुने गए पार्षदों द्वारा ही मेयर का चुनाव किया जाता था,यह चुनाव कहाँ होंगे – हिसार, रोहतक, यमुनानगर,पानीपत एवं करनाल नगर निगम तथा जाखल मंडी (फतेहाबाद) व पुंडरी(कैथल) नगरपालिका

  • चुनाव ईवीएम से होगा। इन सभी शहरों या कस्बों की नगर निकाय परिधि में आचार संहिता लागू हो गई है।

 

अल्बेनिया में हुए मिस ग्लोबल 2018 में नेशनल कॉस्यूम अवॉर्ड जीतकर हरियाणा की किस बेटी ने पूरे देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है – फरीदाबाद की जसमीत कौर ने

  • मिस ग्लोबल में भारत की तरफ से 125 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में 54 देशों की लड़कियों ने भी भाग लिया था। जसमीत दिल्ली में एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है।

 

कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए भिवानी के विजय कुमार को उनके अतुल्य बलिदान के लिए हरियाणा सामान्य ज्ञान की टीम नमन करती है ।

 

केंद्रीय सरकार ने मोटर व्हीकल नियम 139 में संशोधन किया है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण के मूल दस्तावेजों को साथ रखने की अनिवार्यता खत्म करते हुए दिनांक 20 नवंबर 2018 को प्रदेश के सभी इन्फॉर्समेंट एजेंसियों को हिदायतें जारी कर दी है,जिससे अब ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी साथ रखने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी

  • आप डिजिलॉकर या एम परिवहन पर अपना अकाउंट खोलकर उसमें अपने वाहन के सभी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रख सकते है। डिजिलॉकर में रखी सॉफ्ट कॉपी मौलिक दस्तावेजों की तरह ही पूर्णतया मान्य होगी तथा अब इसे कोई भी इन्फॉर्समेंट एजेंसी मानने से इन्कार नहीं कर सकेगी।

 

हाल ही में हरियाणा सरकार ने नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम दायरे में नए मकान बनाने के लिए नक्शे की मंजूरी की प्रक्रिया को आसान कर दिया है| अब मकान के नक्शे के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

  • अब मकान के नक्शे के लिए आवेदन करने से लेकर पालिका कार्यालय में अपनी फाइल के मंजूर होने की इंतजार करने और बार-बार चक्कर काटने से आवेदक को राहत मिलेगी। 19 नवंबर से शुरू हो चुकी प्रक्रिया में अब आवेदक घर बैठे ही नक्शे के लिए आवेदन करेगा और पूर्व में मंजूरी के लिए निश्चित की गई 21 दिन की अवधि भी कम होकर महज 7 दिन की हो जाएगी।

 

हरियाणा में 19 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक कार्तिक की पुर्णिमा को पाँच दिवसीय प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक कपाल मोचन मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है – यमुनानगर के बिलासपुर में

  • इस मेले में लगभग 8 लाख हिन्दू और सिख तीर्थयात्री सरोवर में पवित्र सन्नान करेंगे|

 

हरियाणा की पवित्र धरती पर पहली बार तीन दिवसीय 71वें वार्षिक संत निरंकारी समागम (अंतरराष्ट्रीय स्तर का) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है – पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव भोड़वाल माजरी में

  • इस समागम में 70 से अधिक देशों के लोग आए हुए है। 
  • संत निरंकारी समागम के अध्यक्ष गोविंद सिंह

 

हरियाणा के गोहाना की बेटी नैन्सी मान ने SSC के केंद्रीय पुलिस बल की परीक्षा में देश भर की लड़कियों में टॉप करके प्रदेश का नाम रोशन किया है ।

  • नैन्सी गोहाना में महमूदपुर गांव से संबन्धित है| नैन्सी मान के पिता रमेश मान दिल्ली पुलिस में ए.एस.आई. (ASI) हैं, तो ताऊ दलबीर मान हरियाणा पुलिस में समान पद पर पानीपत में कार्यरत हैं।

 

27 से 29 अक्टूबर में भूटान में ओपन एशियन गेम्स का आयोजन किया गया| इन खेलों में भारत के कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल कर देश का नाम रौशन किया है| भारत की कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के पुरुष वर्ग की टीमों के साथ-साथ गर्ल्स अंडर-14 और अंडर-19 की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

  • जीतने वाली टीमों में हरियाणा के बहादुरगढ़ के 13 खिलाड़ी शामिल रहे।

 

14 से 18 नवंबर तक दुबई में आयोजित तीसरे अंर्तराष्ट्रीय योग चैंपियनशीप में हरियाणा के खिलाड़ीयों ने जीता गोल्ड 

  • प्रतियोगिता में 12 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
  • हरियाणा के जुलाना खुर्दपुर के योग खिलाड़ी जनकराज ने गोल्ड मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा खेड़ी दमकन गांव के तीन अन्य खिलाड़ियों, लड़कियों में वेदिका देशवाल (अंडर-12) व भूमिका देशवाल (अंडर-15), और लड़कों में सन्नी देशवाल (अंडर-12) ने इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत कर देश व पप्रदेश का नाम रौशन किया है।

 

22 November – 31 November , 2018

  • चंडीगढ़ में सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रदेश के अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की – युवा जो पोस्ट मैट्रिक के छात्र हैं, उनकी छात्रवृति योजना के तहत राशि 230 से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दी गई है। डॉ. भीम राव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रों को पहले 160 रुपए की राशि को बढ़ाकर अब 750 रुपए कर दिया गया है।
  • वहीं जो बीपीएल और टपरीवास जाति में आते हैं, उनको आवास के नवीनिकरण योजना के तहत पचास हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सीएम खट्टर ने विवाह शगुन राशि को बढ़कर 41 हजार कर दिया है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 11 हजार और अन्य किसी भी वर्ग में विधवा महिला की बेटी की शादी में 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इन योजनाओं का लाभ केवल उन लोगों को होगा, जिनकी आय सालाना एक लाख से कम होगी।

 

भिवानी बॉक्सिंग क्लब (बीबीसी) में गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश की एक शिष्या ने हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है, उनका क्या नाम है –  सोनिया चहल ने

 

महान क्रांतिकारी व समाज सुधारक सर छोटूराम जयंती – 24 नवम्बर

  • छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर 1881 को रोहतक के छोटे से गांव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ (झज्जर उस समय रोहतक जिले का ही अंग था)। छोटूराम का असली नाम राय रिछपाल था। अपने भाइयों में से सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे। स्कूल रजिस्टर में भी इनका नाम छोटूराम ही लिखा दिया गया और ये महापुरुष छोटूराम के नाम से ही विख्यात हुए।

 

झज्जर की बेटी गोल्डन गर्ल ने त्रिवेन्द्रम में आयोजित प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा का नाम एक बार फिर से देश में रोशन किया है, इस गोल्डन गर्ल का क्या नाम है – शूटर मनु भाकर

  • मनु ने 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में मेडल जीते हैं। वह झज्जर के गांव गोरिया की रहने वाली हैं।

 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश दिये गए हैं।, यह निर्देश क्या दिए गये है –

  • अब पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को घर पर काम करना यानि होमवर्क नहीं दिया जाएगा
  • इसके अलावा दूसरी किताबें लाने के लिए भी बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा।
कक्षा स्कूल बैग का वजन
I-II 1.5 kg
III-V 2-3 kg
VI-VII 4 kg
VIII-IX 4.5 kg
X 5 kg

 

हरियाणा में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने स्काइडाइविंग एयरो खेल शुरू किया है, यह कहाँ शुरू किया जाएगा – बाछोद हवाई पट्टी, नारनौल एयरोड्रोम में

  • दिल्ली से 153 किमी दूर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बाछोद एयरोड्रोम में स्काइडाइविंग करने के लिए पायनियर फ्लाइंग अकादमी प्राइवेट लिमिटेड को नागरिक विमानन विभाग द्वारा अधिकृत किया गया है। पायनियर फ्लाइंग अकादमी सेस्ना 172 एयरक्राफ्ट का उपयोग करके स्काइडाइविंग और स्टेटिक लाइन जम्प का भी ऑफर देगी।

 

हरियाणा सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया है – IAS अधिकारी राजीव रंजन को

 

24 नवंबर को दिल्ली में ग्लोबल इंडिया इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से मिस इंडिया एशिया 2018 का खिताब किसने हासिल किया – गांव नीमवाला प्लाट के किसान परिवार की बेटी मनदीप शेरगिल ने 

  • 24 नवंबर को हुए फाइनल में 52 युवतियों ने हिस्सा लिया था। आखिरी राउंड तक सिर्फ 20 प्रतिभागी ही रह गईं। मनदीप कौर अपनी जीत का श्रेय दादा स. अमरजीत सिंह, पिता सुरेंद्र सिंह व मां परमजीत कौर को देती हैं। छोटा भाई अमरेंद्र भी है।
  • उनका घर स्योंसर जंगल के बीच है। मोहाली से उसने एमबीए की परीक्षा पास की। एमबीए की पढ़ाई के बाद उसने प्राइवेट सेक्टर में कुछ दिन जॉब भी की।

 

हिमाचल में 23वीं नार्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की किस बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर दो रजत पदक हासिल किए हैं – बहादुरगढ़ के जटवाड़ा गाँव की मधु राठी ने

  • इस प्रतियोगिता में नार्थ इंडिया से आए करीब 500 प्रतिभगियों ने भाग लिया था।

 

हरियाणा की किस बेटी ने केवल 13 वर्ष की उम्र में सी बी एस ई की वडोदरा (गुजरात) में हुई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीम इवेंट में रजत व मिक्स्ड डबल में कांस्य पदक प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है – हिसार की बेटी आफरीन बिश्नोई ने

 

विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट apolitical जिसकी शुरुआत 2015 हुई थी जिसने सरकार, ब्यूरोक्रेसी और जनता के बीच चर्चा करने का मंच स्थापित किया,  ने अपनी वेबसाइट पर 2018 की एक सूची पेश की है जिसमें पूरी दुनिया के 100 प्रभावशाली युवा लोगों को शामिल किया गया है, इन 100 लोगो में हरियाणा के किस युवा नेता का नाम शामिल है – हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला

  • इस सूचि में 35 साल या उससे कम उम्र के वें लोग हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपने करियर में शुरूआती निशान बनाया है।
  • इसके साथ ही इस सूची में अल्वंद सलेही जो वाइट हाउस में सीनियर टेक्निकल एडवाइजर और जापान के आर्थिक और उद्योग मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर मसामी फुजिओका के साथ साथ कनाडा,uk,स्कॉटलैंड,नीदरलैंड के युवा नेताओं के नाम शामिल हैं ।

 

हरियाणा में अक्षय ऊर्जा को बढावा देने के लिए एक योजना की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन सोलर होम सिस्टम प्रदान किया जाएगा। इस सिस्टम को लेने के लिए सरकार की ओर से 15 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस योजना का क्या नाम है – मनोहर ज्योति योजना

 

रोजगार के लिए योग्य युवाओं के मामले में हरियाणा ने देश में कौन सा स्थान हासिल किया है – तीसरा स्थान

  • रोजगार पाने योग्य युवाओं में सबसे अधिक इंजीनियरिंग के छात्रों ने सभी क्षेत्र को पीछे छोड़ बाजी मारी है। 
  • एक सर्वे के मुताबिक, 29 राज्यों व 7 केंद्र शासित प्रदेशों के तीन लाख से ज्यादा छात्रों को शामिल किया गया था। जिसमें पहले स्थान पर आंध्रप्रदेश और दूसरे पर राजस्थान और हरियाणा ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
  • इसके साथ ही महिलाओं की रोजगार योग्यता 38 से बढ़कर 46 % हुई है और पुरुषों की रोजगार योग्यता पिछले साल की मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 48 हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल की तुलना में इस साल रोजगार पाने वाले योग्य युवाओं की संख्या में 14 % की बढ़ोतरी हुई है। जो की अब 33% से 47% हो गई है।
Download HSSC Mock Test With Answer Key HSSC Important Questions – HSSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana Current Affair for HSSC

Haryana GK in Hindi

Haryana GK in English

HSSC Mock Test & Question Paper

Haryana Current Affairs

 

Haryana Gk in Hindi downloadList of State Highways in Haryana – हरियाणा के राज्य-राजमार्गों की सूचि

 

हरियाणा के जिले की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

One Response

  1. Chaudhary Ankit

Leave a Reply